क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब मुकेश अंबानी ने दामाद बनाने से पहले आनंद से पूछा था ये कठिन सवाल?

Google Oneindia News

Recommended Video

Isha Ambani के होने वाले Husband Anand Piramal की LifeStyle | Property | वनइंडिया हिंदी

मुंबई। देश के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी जाने माने उद्योगपति अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ होगी। अगर सबकुछ ठीक रहा तो इस साल के दिसंबर में ईशा और आनंद सात फेरों के बंधन में बंध जाएंगे। गौरतलब है कि अभी हाल ही में ईशा के जुड़वा भाई आकाश अंबानी की सगाई हीरा कारोबारी रसैल मेहता की छोटी बेटी श्वलोका मेहता के साथ हुई है। ये दोनों भी बहुत जल्द विवाह बंधन में बंधने वाले हैं।

आनंद पीरामल कॉरपोरेट जगत के दिग्गज अजय पीरामल और स्वाति पीरामल के बेटे हैं

आनंद पीरामल कॉरपोरेट जगत के दिग्गज अजय पीरामल और स्वाति पीरामल के बेटे हैं

जैसे ही ये खबर मीडिया में आई, चारों ओर हलचल मच गई कि आखिर आनंद पीरामल है कौन, जिनके साथ ईशा की शादी होने जा रही है। तो आपको बता दें कि आनंद पीरामल कॉरपोरेट जगत के दिग्गज अजय पीरामल और स्वाति पीरामल के बेटे हैं, जो खुद अपने पापा अजय पीरामल की कंपनी में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर हैं। पीरामल इंटरप्राइजेज वेबसाइट के मुताबिक, आनंद ग्रुप के रियल एस्टेट बिजनेस को देखते हैं।

आनंद के मन में थे काफी सवाल...

आनंद के मन में थे काफी सवाल...

लेकिन आपको जानकर हैरत होगी कि 25 साल के जिस बिजनेसमैन के साथ ईशा अंबानी सात फेरे लेने जा रही हैं, वो आनंद बिजनेस में आने को लेकर काफी कन्फ्यूज थे और इसी कारण उनका दिल अपने पिता के कारोबार को संभालने में घबरा रहा था लेकिन उनकी इस समस्या का सामाधान जानते हैं किसने किया था, आपको जानकर हैरत होगी कि उनके इस डर को दिमाग से निकाला था उनके होने वाले ससुर मुकेश अंबानी ने।

होने वाले ससुर मुकेश अंबानी ने दूर की परेशानी

होने वाले ससुर मुकेश अंबानी ने दूर की परेशानी

जी हां, एक यूथ करियर कान्फ्रेंस के दौरान आनंद पीरामल ने कारोबारी मुकेश अंबानी से पूछा था कि व्यवसाय खुद करना चाहिए या कंसल्टेंट बन सलाह देनी चाहिए? इस पर मुकेश अंबानी ने क्रिकेट और कमेंट्री का अंतर बताते हुए बखूबी सलाह दी थी।अंबानी ने बताया कि व्यवसाय करने का मतलब है क्रिकेट खेलना और कमेंट्री का मतलब है कंसल्टेंसी देना। कमेंट्री कर के क्रिकेट खेलना नहीं सीखा जा सकता। यदि कुछ करना चाहते हैं तो व्यवसायी बनें और तत्काल शुरुआत करें।

आनंद ने मुकेश अंबानी को बोला Thank You

आनंद ने मुकेश अंबानी को बोला Thank You

जिसके लिए आनंद पीरामल ने मुकेश अंबानी को Thank You कहा था और इसी के कुछ दिनों बाद ही आनंद अपने पापा के साथ उनके कारोबार का हिस्सा बन गए। आपको यहां बताते चले कि पीरामल फैमिली और अंबानी परिवार बरसों से एक-दूसरे को जानता है और उनके पारिवारिक संबंध हैं। इसी कारण आनंद और ईशा एक-दूसरे को काफी अच्छे से जानते हैं।

यह भी पढ़ें: अंबानी के मुकाबले कितनी है उनके होने वाली दामाद आनंद पीरामल की संपत्ति?यह भी पढ़ें: अंबानी के मुकाबले कितनी है उनके होने वाली दामाद आनंद पीरामल की संपत्ति?

Comments
English summary
When Mukesh Ambani encouraged would-be son-in-law Anand Piramal to become an entrepreneur, read hers his interesting story.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X