क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pakistan Election Results: इमरान खान के पीएम बनने का भारत पर क्या असर पड़ेगा?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी को बढ़त मिली है, शुरुआती रुझानों में इमरान खान की पार्टी 119 सीटों पर आगे चल रही है, जिससे ये साफ हो गया है कि इमरान खान ही पाकिस्तान के नए कप्तान होंगे और अगर ऐसा होता है तो इसका असर भारत पर कितना पड़ेगा, ये एक बड़ा सवाल है, जो दोनों ओर की जनता के दिमाग में घूम रहा है।

 सेना के पोस्टर बॉय हैं इमरान खान

सेना के पोस्टर बॉय हैं इमरान खान

इस गंभीर मसले पर विदेशी मामलों के जानकार कमर आगा का कहना है कि जहां तक कश्मीर का सवाल है तो पाकिस्तान की नीति वही होगी जो पाकिस्तान की सेना तय करेगी। वैसे भी पाकिस्तान में इमरान खान के बारे में कहा जाता है कि वह सेना के पोस्टर बॉय है, वो वही करते हैं जो कि सेना उनसे कहती है, चुनावी रैलियों में भी इमरान खान ऐलान कर चुके हैं कि वो सेना के साथ ही मिलकर काम करेंगे।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान चुनाव: क्यों इमरान खान अमेरिका से इतनी नफरत करते हैं?यह भी पढ़ें: पाकिस्तान चुनाव: क्यों इमरान खान अमेरिका से इतनी नफरत करते हैं?

भारत नहीं करेगा पाकिस्तान से बात क्योंकि.....

भारत नहीं करेगा पाकिस्तान से बात क्योंकि.....

पाकिस्तान हमेशा से ही कश्मीर को लेकर आग उगलता रहेगा, ऐसे में इमरान खान और सेना कश्मीर मसले को कैसे हल करते हैं, ये एक बड़ा सवाल है, हालांकि भारत ये साफ कर चुका है कि जब तक पाकिस्तान में आतंक है तब तक वह बातचीत नहीं करेगा, ऐसे में अगर पाकिस्तान को भारत के साथ बातचीत को आगे बढ़ाना है तो उन्हें आंतक को खत्म करना होगा, तो क्या इमरान खान ऐसा कर पाएंगे क्योंकि दहशतगर्तियों को पनाह देने वालों में सेना का भी हाथ है, ऐसा लंबे वक्त से कहा जा रहा है।

पीटीआई ने कहा कि वो भारत से शांतिपूर्ण रिश्ते चाहती है...

पीटीआई ने कहा कि वो भारत से शांतिपूर्ण रिश्ते चाहती है...

गौरतलब है कि इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि उनकी पार्टी भारत के साथ शांतिपूर्ण रिश्ते चाहती है और वो बातचीत से इस मसले को सुलझाना चाहेंगे, और वो कश्मीर मामले में पाकिस्तान तटस्थता से अपना रुख संयुक्त राष्ट्र के साथ रखेगा।

'नवाज़ शरीफ ने भारत से 'दोस्ती' ही निभाई..........

'नवाज़ शरीफ ने भारत से 'दोस्ती' ही निभाई..........

तो वहीं वोट डालने के बाद इमरान खान ने बूथ के बाहर अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा था कि 'नवाज़ शरीफ ने भारत से 'दोस्ती' ही निभाई, उन्होंने इस दोस्ती की खातिर पाकिस्तान आर्मी को कमजोर किया. अगर मैं पीएम बना, तो सिर्फ इस मुल्क की बेहतरी के बारे में ही सोचूंगा, किसी और के बारे में नहीं।

यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान चुनाव 2018: एक प्‍लेब्‍वॉय, एक क्रिकेटिंग और अब पाकिस्‍तान के पीएम, मिलिए इमरान खान सेयह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान चुनाव 2018: एक प्‍लेब्‍वॉय, एक क्रिकेटिंग और अब पाकिस्‍तान के पीएम, मिलिए इमरान खान से

Comments
English summary
In Pakistan, Imran Khan, a maverick cricketer-turned-pro-right politician, is seen as a frontrunner for the top post. The key question from the Indian perspective – how will a change of regime effect India – still stands, and widely speculated.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X