क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'...तो सोवियत संघ की तरह टूट जाएगा भारत'- शिवसेना के संजय राउत के बिगड़े बोल पर क्या बोली BJP

Google Oneindia News

Shiv Sena Sanjay Raut in Saamana शिवसेना सांसद और पार्टी के मुखपत्र सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत ने मोदी सरकार पर सियासी भड़ास निकालने के लिए पार्टी के अखबार के लिए लिखे अपने संपादकीय में बहुत ही बहकी हुई टिप्पणी की थी। इसपर भाजपा नेताओं ने शिवसेना और राउत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महाराष्ट्र बीजेपी के नेता राम कदम (Ram Kadam) ने संजय राउत पर पलटवार करते हुए कहा है कि शिवसेना (Shiv Sena) राज्य में अपनी नाकामियों को छिपाने और कंजुरमार्ग मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट (Mumbai's Kanjurmarg metro car shed project)पर हुई फजीहत से बचने की कोशिश कर रही है। इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन(Shah Nawaz Hussain ) ने उनके बयान को मुस्लीम लीग के जैसा बताया था।

देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा- बीजेपी

देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा- बीजेपी

दरअसल, सामना के संपादकीय में संजय राउत (Sanjay Raut) ने केंद्र की मोदी सरकार पर राज्य सरकारों को अस्थिर करने का आरोप लगाते हुए लिखा है कि, 'अगर केंद्र सरकार को इस बात का एहसास नहीं है कि वह राजनीतिक फायदे के लिए लोगों को परेशानियों में डाल रही है तो जैसे सोवियत संघ के राज्य टूट गए थे, वैसा भारत में होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा।' ऐसा नहीं है कि राजनीतिक प्रतिशोध में संजय राउत ने अपनी सियासी मर्यादाओं को पहली बार लांघा हो, लेकिन भाजपा को उनकी यह सोच बहुत ही नागवार गुजरी है। महाराष्ट्र (Maharashtra)में पार्टी के नेता राम कदम (Ram Kadam) ने शिवसेना सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है, 'एक कमिटी ने कहा था कि कंजुरमार्ग में कार शेड नहीं बनाया जा सकता, क्योंकि इससे 5,000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा और यह मामला अदालतों में अटक गया। शिवसेना राष्ट्र के टूटने की बात कर रही है, जिसके लिए इतने सारे लोगों ने अपनी जानों की कुर्बानियां दी हैं, क्योंकि वह अपनी नाकामी और फजीहत को छिपाना चाहती है। लेकिन, पार्टी को यह बात दिमाग में रखनी चाहिए कि देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।'

यह मुस्लीम लीगी विचार है- शाहनवाज

यह मुस्लीम लीगी विचार है- शाहनवाज

महाराष्ट्र बीजेपी के एक और नेता अतुल भटखालकर ने उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग करते हुए कहा है कि 'संजय राउत महाराष्ट्र में कांग्रेस के साथ बैठे हैं, यह एक ऐसी पार्टी है,जिसने टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थन किया था। यही वजह है कि उनके दिमाग में ऐसी बातें आती हैं।' इससे पहले भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा था, "शिवसेना के लोग किस तरह का विचार दे रहे हैं....क्या हो गया है? ये मुस्लिम लीगी विचार....शिवसेना क्या मुस्लिम लीग के रास्ते पर चली है। क्या टुकड़े-टुकड़े करना चाहती है इस देश को ? ये टुकड़े-टुकड़े गैंग से प्रभावित हो गई है क्या ? भारत के कभी टुकड़े नहीं होंगे। यह अखंड था, है और रहेगा। ऐसा सपना देखने वाले शिवसेना जैसे हों या मुस्लिम लीग जैसे हों कोई मुस्लिम लीग जैसी सोच को आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा।"

यह राष्ट्रद्रोही अप्रोच है- निरुपम

यह राष्ट्रद्रोही अप्रोच है- निरुपम

उधर मुंबई कांग्रेस (Congress) के नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam)ने भी राउत के बयान को देशद्रोही अप्रोच वाला बताया है। उन्होंने कहा है, "शिवसेना का असली चेहरा निकलकर आया है। शिवसेना एक प्रांत की भावना में विश्वास करने वाली क्षेत्रवादी पार्टी रही है। ठीक है कि आज जो केंद्र में सरकार है उसमें कहीं ना कहीं राज्यों की अवहेलना हो रही है, राज्यों की हकों की उपेक्षा हो रही है, इससे कोई इनकार नहीं कर रहा है। लेकिन, इस तरह से कहना कि हिंदुस्तान टूट जाएगा, बिखर जाएगा, ये एक प्रकार का देशद्रोह है। एक प्रकार का राष्ट्रद्रोही अप्रोच है। यह महाराष्ट्र सरकार के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का उल्लंघन है और कांग्रेस पार्टी हिंदुस्तान को तोड़ने वाली किसी भी भाषा को बर्दाश्त नहीं कर सकती।" वहीं महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार की एक और सहयोगी एनसीपी ने संजय राउत की बातों का यह कहकर बचाव किया है कि शिवसेना कभी भी देश तोड़ने वाली बात कर ही नहीं सकती।

इसे भी पढ़ें- नीतीश ने छोड़ा JDU अध्यक्ष का पद, करीबी आरसीपी सिंह को कमान देने के ये हो सकते हैं कारणइसे भी पढ़ें- नीतीश ने छोड़ा JDU अध्यक्ष का पद, करीबी आरसीपी सिंह को कमान देने के ये हो सकते हैं कारण

Comments
English summary
What BJP said on Shiv Sena's Sanjay Raut's spoiled words,'then India will be broken like USSR' -
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X