क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

West Bengal Violence: मुकुल रॉय की गाड़ी में तोड़फोड़, TMC पर मढ़ा आरोप, BJP नेताओं को मकान में घेरा

Google Oneindia News

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है, गुरुवार रात को भी दमदम लोकसभा क्षेत्र के नागर बाजार में भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय की गाड़ी में रात करीब 11:15 बजे तोड़फोड़ की गई जिसका आरोप तृणमूल कांग्रेस समर्थकों पर लगा है। यही नहीं एक घंटे से अधिक समय तक मुकुल रॉय समेत भाजपा के अन्य नेताओं को उपद्रवी लोगों ने एक मकान में घेर कर रखा था।

मुकुल रॉय की गाड़ी में तोड़फोड़

मुकुल रॉय की गाड़ी में तोड़फोड़

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी की दमदम में जनसभा को संबोधित करने के बाद भाजपा नेता मुकुल रॉय एक व्यक्ति के घर में जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए नागर गए थे, तभी अचानक वहां सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हो गए और गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे तोड़फोड़ करने वाले सभी लोगों को तृणमूल समर्थक बताया जा रहा है। पास में ही पुलिस चौकी होने के बावजूद वहां पर पुलिस ने कोई बल नहीं दिखाया।

यह पढ़ें: बंगाल विवाद पर कुमार विश्वास का Tweet- भद्रलोक ही दादाओं-दीदीयों को सिखाएगा सबकयह पढ़ें: बंगाल विवाद पर कुमार विश्वास का Tweet- भद्रलोक ही दादाओं-दीदीयों को सिखाएगा सबक

भाजपा समर्थकों ने लगाया टीएमएसी पर तोड़-फोड़ का आरोप

जब भाजपा समर्थकों ने पता चला तो वो भी मौके पर पहुंचे तब जाकर पुलिस बस वहां पर पहुंचा और उसने तोड़फोड़ करने वालों को हिरासत में लिया, भाजपा के सारे आरोपों से टीएमसी ने इंकार किया है, उल्टा उसने आरोप लगाया कि भाजपा नेता वहां रुपये बांटने के लिए पहुंचे थे।

भाजपा बनाम टीएमएसी

गौरतलब है कि गुरुवार को रात दस बजे के बाद बंगाल में चुनाव प्रचार थम गया है, अमित शाह के रोड शो के दौरान भड़की हिंसा की वजह से इस वक्त बंगाल सुलग रहा है,टीएमएसी और भाजपा दोनों ही एक-दूसरे पर हिंसा फैलाने का आरोप लगा रहे हैं।

पीएम मोदी ने साधा सीएम ममता बनर्जी पर निशाना

पीएम मोदी ने साधा सीएम ममता बनर्जी पर निशाना

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता जब आपसे हिसाब मांगे तो आप गालियां देने पर उतर आईं ममता दीदी, आप धमकियां देने लगीं, हिंसा आगजनी कराने लगीं, मोदी हटाओ का जो राग अलाप रहे थे, वो आज बौखला गए हैं, हर दिन विरोधियों की गालियां बढ़ती जा रही हैं, बंगाल की मुख्यमंत्री मुझे प्रधानमंत्री नहीं मानती हैं, वो पाकिस्तान के पीएम को अपना प्रधानमंत्री मानती हैं।

'एक मोदी गुंडा और एक अमित शाह गुंडा'

'एक मोदी गुंडा और एक अमित शाह गुंडा'

तो वहीं ममता ने भी पीएम मोदी पर जमकर हमला किया, उन्होंने कहा कि भाजपा बंगाल में यूपी से गुंडे भेजकर दंगा करा रही है, चुनाव आयोग बीजेपी का भाई है, बीजेपी के हाथों बिक चुका है, प्रधानमंत्री को उठक-बैठक करनी चाहिए, झूठ बोलने के लिए ऐसे पीएम को शर्म आनी चाहिए, मेहरबानी करके मेरी मां, मेरे भाईयों, मेरे पापा जी, मेरे दोस्तों, मेरे भाइयों-बहनों, नौजवान लोग मोदी को हटाओ, मोदी को देश से निकाल दो चुनाव के जरिए...दो गुंडे हैं, एक मोदी गुंडा और एक अमित शाह गुंडा और दोनों ही देश को बर्बाद कर देंगे।

यह पढ़ें:पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव 2019 की विस्तृत कवरेज

Comments
English summary
Vehicles belonging to Bharatiya Janata Party leader Mukul Roy and party’s candidate from Dum Dum Lok Sabha seat, Samik Bhattacharya, were on Thursday night allegedly vandalised by unidentified men in Nagerbazar area of North 24 Parganas district.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X