क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

west Bengal elction:कांग्रेस ने सीट शेयरिंग के लिए बनाई कमेटी, अधीर रंजन होंगे अध्यक्ष

Google Oneindia News

नई दिल्ली। west Bengal assembly elections 2021. पश्चिम बंगाल(west Bengal) में इस साल विधानसभा चुनाव(assembly elections 2021) होने हैं, ऐसे में राजनीतिक दलों के बीच आपसी गठजोड़ की कोशिशें शुरू हो गई हैं। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस(congress) और वाम दलों(left partys) के साथ मिलकर इस बार विधानसभा चुनाव लड़ेगी। आज कांग्रेस ने राज्य सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस के पश्चिम बंगाल चीफ अधीर रंजन चौधरी(Adhir Ranjan Chowdhury) की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। जो आगामी चुनाव में सीट शेयरिंग और अन्य पहलुओं पर फैसलेगी।

Adhir Ranjan Chowdhury

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में सीटों के बंटवारे और संयुक्त कार्यक्रमों के बारे में वाम दलों के साथ बातचीत करने के लिए कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी की अध्यक्षता में एक 4 सदस्यीय समिति का गठन किया है। कांग्रेस की इस चार सदस्यीय समिति में अधीर रंजन चौधरी के अलावा अब्दुल मन्नान, प्रदीप भट्टाचार्य और नेपाल महतो को शामिल किया गया है।

बंगाल में 2021 विधानसभा चुनाव को लेकर बीत दिनों पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि बंगाल में ममता बनर्जी और बीजेपी दोनों को रोकने के लिए लेफ्ट और कांग्रेस में गठबंधन होना ही चाहिए। पिछले महीने अधीर रंजन चौधरी ने जानकारी दी थी कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव मेंलेफ्ट के साथ गठबंधन करने के लिए आलाकमान ने अपनी मंजूरी दे दी है।

2016 में लेफ्ट और कांग्रेस ने एक साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था। पिछले चुनाव में सीपीआई-एम ने 148 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 26 में जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने 92 पर चुनाव लड़ा था, लेकिन 44 में जीत हासिल की, और राज्य में अपने साथी की तुलना में कांग्रेसने बेहतर स्ट्राइक रेट दर्ज किया था। हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में काफी कोशिशों के बावजूद दोनों दलों के बीच गठबंधन नहीं हो सका था। पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। भाजपा राज्य से ममता सरकार को हटाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। यहां तक बीजेपी ने टीएमसी के कई बड़े नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया है।

जब बाबा के कहने पर लालू ने छोड़ दिया सफेद कुर्ता पहनना, अब तेजस्वी को भी मिला आशीर्वादजब बाबा के कहने पर लालू ने छोड़ दिया सफेद कुर्ता पहनना, अब तेजस्वी को भी मिला आशीर्वाद

Comments
English summary
, west Bengal assembly elections 2021 Congress constitutes a 4 member committee seat sharing
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X