क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Must Read: 'पेटीएम वैलेट' बनाम 'पेटीएम पेमेंट्स बैंक' में कौन है बेस्ट?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से मान्यता मिलने के बाद डिजिटल ट्रांजेक्शन की सुविधा देने वाला पेटीएम 23 मई से पेटीएम पेमेंट्स बैंक बन गया है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। डिजिटल इंडिया के इस दौर में जहां हर चीज तेजी से बदल रही है वहीं पेटीएम ने लोगों को एक ईजी समाधान दिया है इलेक्ट्रानिक पेमेंट का, जिसके जरिए आज आम से आम इंसान ऑन लाइन पेमेंट कर सकता है इसलिए जो पेटीएम के जरिए अपनी चीजों का भुगतान करते हैं वो 'पेटीएम वैलेट' और 'पेटीएम पेमेंट बैंक' शब्दों से वाकिफ हैं और जो लोग नहीं जानते हैं उन्हें हम आज बताते हैं इन दोनों चीजों के बारे में, जिन्हें जानना काफी जरूरी है।

क्या है पेटीएम वॉलेट

पेटीएम एक सेमी-क्लोज्ड वॉलेट है और इससे कोई कैश नहीं निकाला जा सकता। पेटीएम से कई अलग-अलग जगह (मर्चेट लोकेशन) पर सामान और सर्विस के लिए पेमेंट का भुगतान किया जा सकता है। पेटीएम की शुरुआत के वक्त इससे सिर्फ मोबाइल रीचार्ज, डीटीएच प्लान और बिल पेमेंट किया जा सकता था। इसके बाद फरवरी 2014 में कंपनी ने ई-कॉमर्स क्षेत्र में कदम रखा।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक

  • रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से मान्यता मिलने के बाद डिजिटल ट्रांजेक्शन की सुविधा देने वाला पेटीएम 23 मई से पेटीएम पेमेंट्स बैंक बन गया है।
  • पेटीएम बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुल सकेगा।
  • इसके अलावा कंपनी ऑफलाइन ट्रांजेक्शन जैसे आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस की भी सुविधा दे रही है और इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क भी नहीं वसूलेगी।
  • यह बैंक बचत खातों पर चार फीसदी का ब्याज देगा।
  • पेटीएम के एक बैंक खाते में एक लाख रुपए ही जमा कराया जा सकता है इसके अलावा वह अपने ग्राहकों को रूपे डेबिट कार्ड भी देगा।
  • इस कार्ड से पांच फ्री एटीएम ट्रांजेक्शन कर सकेंगे इसके बाद निकासी पर 20 रुपए चार्ज देना होगा।

खास बात

पेटीएम वॉलेट को यूज करने वालों के लिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक में खाता खोलना जरूरी नहीं है, ये उनकी इच्छा पर है कि वो खाता खुलवाना चाहते हैं कि नहीं।

वॉलेट और पेमेंट्स बैंक: आपका डिजिटल वॉलेट पेमेंट्स बैंक में ट्रांस्फर हो जाएगा लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आपका पेमेंट्स बैंक खाता खुल चुका है। अकाउंट खोलने के लिए आपको अपनी डीटेल्स देनी होंगी और कई प्रक्रियाओं को पूरा करना होगा जिसके बाद ही आपका खाता खुलेगा। हालांकि पेमेंट्स बैंक में ट्रांसफर होने के बाद वॉलेट की रकम पर आपको कोई ब्याज नहीं मिलेगा। अगर आप नहीं चाहते पेमेंट्स बैंक तो इसके लिए आपको कंपनी को [email protected] पर मेल के जरिए जानकारी देनी होगी।

यहां आपको बता दें कि पेमेंट्स बैंक अभी क्रेडिट कार्ड और लोन नहीं दे रहा है लेकिन हां डेबिट कार्ड के जरिए आप एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। दोनों ही जगह आपको Easy Transfers, Maximum Limit, e-KYC Activation and Transfer Money के विकल्प मिलेंगे लेकिन Virtual Debit Card, Cash Deposit option and Internet & Mobile Banking ये विकल्प केवल आपको 'Paytm Payment Bank account' पर दिखाई देंगे। केवल KYC-enabled Paytm धारक ही Paytm Payments Bank accounts ओपेन कर सकते हैं।

पेटीएम में कैसे केवाईसी अपडेट करें

इसके लिए आपको पेटीएम एप ओपन करना होगा, इसके बाद आपको स्क्रीन पर अपग्रेड आइकन दिखेगा। इस आइकन पर अंगूठे की रेखाओं जैसे चिह्न बने होंगे। इस आइकन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा जहां आपको अपना आधार नंबर टाइप करना होगा। यहां पर आधार नंबर खोजने का भी विकल्प दिया गया है। आधार नंबर टाइप करने के बाद आपको आधार पर दर्ज अपना नाम लिखना होगा। इसके बाद आप केवाईसी में रजिस्टर्ड हो जाएंगा।

जिंदगी आसान नहीं खूबसूरत हो जाएगी...

पेटीएम के जरिए आप अपनी लाइफ को ईजी बना सकते हैं लेकिन जब इस आसान माध्यम के साथ बहुत सारे डिस्काउंट वाले 'Oneindia Coupons' हों तो जिंदगी आसान नहीं खूबसूरत हो जाती है, तो जनाब देर किसी बात की है, जल्दी कीजिए।

Comments
English summary
it is not compulsory to open an account with Paytm Payments Bank to use the Paytm wallet, one may get more advantages or one of them could be better suited for one's requirements.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X