क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या सच कहते थे केजरीवाल, बढ़ जाएंगे गैस के दाम मचेगा हाहाकार!

By Mayank
Google Oneindia News

arvind-gas
नई दिल्ली। आज खबर है कि अगले महीने से गैस के दाम दो गुने तक बढ़ाए जा सकते हैं क्योंकि अंबानी की ओर से गैस चार्ज में वृदध‍ि की जाएगी। अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी को गैस प्राइसिंग के मुद्दे पर चिट्ठी लिखी थी और यह शक महीनों पहले ही जता दिया था। गैस के दाम बढ़ाए जाने के मुद्दे पर अपना रुख साफ करते हुए तब केजरीवाल ने कहा था कि जब दाम बढ़ाए जाएंगे, तब जनता को मेरी याद जरूर आएगी कि कोई उनके इस हक के लिए महीनों पहले से लड़ रहा था।

यह भी पढ़ें- अभी न जाओ छोड़कर

राहुल को भेजी गई इस चिट्ठी में लिखा गया था कि 1 अप्रैल से गैस के दाम बढ़ जाएंगे। इससे सीएनजी के दामों में बढोतरी होगी और देश में त्राहि-त्राहि मच जाएगी। इसी गैस से बिजली का उत्पादन भी होता है। इतने महत्वपूर्ण मुद्दे पर नरेंद्र मोदी और आप चुप क्यों हैं।

केजरीवाल ने ऐसी ही एक चिट्ठी नरेंद्र मोदी को भी लिखी थी, जिसमें उन्होंने ठीक ऐसे ही सवाल मोदी से पूछे थे। केजरीवाल ने बकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर मोदी, बीजेपी और अंबानी पर कई आरोप लगाए थे।

पढ़ें पूरी चिट्ठी -

आदरणीय श्री राहुल गांधी जी
गैस घोटाले मामले में श्री मुकेश अंबानी जी के खिलाफ आम आदमी पार्टी सरकार की एंटी करप्शन ब्रांच ने एफआईआर दर्ज की थी।
आरोप है कि यूपीए सरकार के कुछ मंत्रियों ने श्री मुकेश अंबानी को गलत तरीके से फायदा पहुंचाने की मंशा से गैस के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है। श्री मुकेश अंबानी जी को वर्ष 2000 में तत्कालीन एनडीए. सरकार ने गैस निकालने के लिए कुछ गैस के कुएं दिए थे।

अंबानी जी को 17 साल तक 2.3 डॉलर प्रति यूनिट के हिसाब से सरकार को गैस देनी थी। लेकिन बाद में समय-समय पर सरकार पर गलत तरीके से दबाव डालकर श्री मुकेश अंबानी ने गैस के दाम 4 डॉलर प्रति यूनिट से भी ज़्यादा करवा लिए। आरोप है कि इन कुओं से गैस निकालने का खर्च मात्रा 1 डॉलर प्रति यूनिट से भी कम आता है। इसका मतलब केंद्र सरकार श्री मुकेश अंबानी को 1 डॉलर से भी कम की चीज़ के 4 डॉलर दे रही है।

हद तो तब हो गई जब केंद्र सरकार ने आदेश पारित कर दिए कि 1 अप्रैल 2014 से श्री मुकेश अंबानी को 8 डॉलर प्रति यूनिट के हिसाब से गैस के दाम दिए जाएंगे। कहा जा रहा है कि श्री मुकेश अंबानी को इससे सालाना 54,000 करोड़ का नाजायज़ फायदा होगा। पूरे दिल्ली राज्य का सालाना बजट 40,000 करोड़ होता है। यानी कि सरकार मुकेश अंबानी जी को पूरी दिल्ली के बजट से भी ज्यादा का नाजायज़ फायदा दे रही है। और ये सारा पैसा हम लोगों की जेब से जायेगा। आखिर क्यों?

क्या सच हो जाएगी केजरीवाल की जुबानी- सबसे बड़ा सवाल यही उभर कर आ रहा है कि क्या केजरीवाल ने जो अंदेशा महीनों पहले जता दिया था, क्या आज वो सच हो जाएगा?

Comments
English summary
Was Arvind Kejriwal right that there will be drastic hike in gas prices
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X