क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'Mann ki Baat' Highlights: Vocal फॉर Local से लेकर गुरु गोविंद सिंह तक, PM मोदी ने किया इनका जिक्र

Google Oneindia News

'Mann ki Baat' Highlites : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को सुबह 11 बजे साल 2020 के अंतिम मन की बात के जरिए जनता को संबोधित किया। अपने इस खास कार्यक्रम में पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर बनने से लेकर गुरु गोविंद सिंह की बात की।

Recommended Video

Mann Ki Baat : साल 2020 के आखिरी मन की बात कार्यक्रम को PM Modi ने किया संबोधित | वनइंडिया हिंदी
Vocal फॉर Local से लेकर गुरु गोविंद सिंह तक, Highlights.

आइए एक नजर डालते हैं मन की बात कार्यक्रम के इन खास बिंदु पर

  • पीएम मोदी ने कहा कि मैंने देश में आशा का एक अद्भुत प्रवाह भी देखा है। चुनौतियां खूब आई, संकट भी अनेक आए। कोरोना के कारण दुनिया में सप्लाई चेन को लेकर अनेक बाधाएं भी आई, लेकिन हमने हर संकट से नए सबक लिए इस वक्त का धैर्य और संयम हमें आगे बढ़ने में मदद करेगा। दौर मुश्किल था लेकिन हमने अपनी कोशिश से इसका बखूबी सामना किया है और आगे भी करते रहेंगे।
  • पीएम मोदी ने कहा कि ये जीरो इफेक्ट और जीरो डिफेक्ट की सोच के साथ काम करने का ये उचित समय है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में देश में नया सामर्थ्य पैदा हुआ है, इस नई सामर्थ्य का नाम आत्मनिर्भरता है, देश में बने खिलौनों की मांग बढ़ रही है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि मैंने देश में आशा का एक अद्भुत प्रवाह भी देखा है। चुनौतियां खूब आई, संकट भी अनेक आए।
  • पीएम मोदी ने कहा कि ग्लोबल बेस्ट को भारत में बनाकर दिखाने का वक्त है और हमें पता है कि हम ऐसा जरूर करेंगे।
  • पीएम मोदी ने कहा कि विदेशी उत्पादों के विकल्प भारत में आसानी से उपलब्ध है, भारत अपनी नई पहचान बनाने को अग्रसर है।
  • पीएम मोदी ने कोरोना काल की एकजुटता की तारीफ की और कहा कि धैर्य के साथ हर भारतीय लड़ रहा हैष
  • पीएम मोदी ने कहा कि मुझे कई देशवासियों के पत्र मिले हैं। अधिकतर पत्रों में लोगों ने देश के सामर्थ्य, देशवासियों की सामूहिक शक्ति की भरपूर प्रशंसा की है।
  • जब जनता कर्फ्यू जैसा अभिनव प्रयोग, पूरे विश्व के लिए प्रेरणा बना, जब ताली-थाली बजाकर देश ने हमारे कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया था, एकजुटता दिखाई थी उसे भी कई लोगों ने याद किया है।
  • पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश के manufacturers और industry leaders से आग्रह करता हूं कि देश के लोगों ने मजबूत कदम उठाया है, मजबूत कदम आगे बढ़ाया है। Vocal4Local ये आज घर-घर में गूंज रहा है ।ऐसे में अब यह सुनिश्चित करने का समय है कि हमारे उत्पाद विश्वस्तरीय हों।
  • पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम में गुरु गोविंद सिंह जी को याद किया और कहा कि आज ही के दिन गुरु गोविंद सिंह जी की माता जी - माता गुजरी ने भी शहादत दी थी। लोग, श्री गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार के लोगों के द्वारा दी गयी शहादत को बड़ी भावपूर्ण अवस्था में याद करते हैं।इस शहादत ने संपूर्ण मानवता को, देश को, नई सीख दी
  • हमारे देश में आतताइयों से, अत्याचारियों से, देश की हजारों साल पुरानी संस्कृति, सभ्यता, हमारे रीति-रिवाज को बचाने के लिए, कितने बड़े बलिदान दिए गए हैं, आज उन्हें याद करने का भी दिन है।

यह पढ़ें: मन की बात में बोले पीएम मोदी- युवाओं में Can Do की अप्रोच और Will Do की स्प्रिटयह पढ़ें: मन की बात में बोले पीएम मोदी- युवाओं में Can Do की अप्रोच और Will Do की स्प्रिट

Comments
English summary
Vocal fOR local to Guru Govind Singh, Read Highlights of 'Mann ki Baat', Here is Full Details.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X