क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO : 'बच्चों को बस में लिए बिना नहीं जाने दूंगा' प्रिंसिपल के तेवर से छूटे ड्राइवर के पसीने

ओवरस्पीड बस के कारण बच्चों की जान खतरे में डालने वाले ड्राइवर को स्कूल प्रिंसिपल ने हाईवे पर फटकार लगाई। वीडियो सात लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। viral video kerala school principal stops over speeding bus on highway

Google Oneindia News

मल्लापुरम, 22 सितंबर : स्कूल बसों की रफ्तार के अलावा स्कूल के पास से गुजरने वाली प्राइवेट बसों को लेकर नियम तो सख्त हैं, लेकिन कई बार पालन नहीं होता। केरल में ओवरस्पीड का मामला सामने आया है। स्कूल प्रिंसिपल ने बस रुकवाई और ड्राइवर को बच्चों की जान से खिलवाड़ न करने की वॉर्निंग दी। घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गुस्से में लाल प्रिंसिपल से बात करने बस का कंडक्टर बाहर आता है और दोनों के बीच काफी बातें होती हैं। अंत में बस आगे बढ़ती है और स्कूल के सामने रुकती है। बस का इंतजार करते छात्रों का झुंड बस में सवार होने के लिए आगे बढ़ता हुआ दिखाई देता है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक मीडिया वन नाम के फेसबुक पेज पर वीडियो क्लिप के साथ मलयालम भाषा में कैप्शन लिखा गया, "मेरे बच्चों को बस में लिए बिना आप नहीं जाएंगे..." कई लोगों ने कमेंट में लिखा, यह प्रिंसिपल कमाल का है। रोल मॉडल है।

प्रिंसिपल के तेवर से ड्राइवर की हालत खराब

प्रिंसिपल के तेवर से ड्राइवर की हालत खराब

केरल के स्कूल प्रिंसिपल ने हाईवे पर तेज रफ्तार प्राइवेट बस को रोकने के बाद ड्राइवर को सख्त चेतावनी दी। घटना की वीडियो में देखा जा सकता है कि नीले रंग की शर्ट पहने प्रिंसिपल ड्राइवर से बस को सड़क के किनारे पार्क करने को कहता है।

सात लाख से अधिक व्यूज

सात लाख से अधिक व्यूज

प्रिंसिपल ने हाईवे पर तेज रफ्तार बस को रोकने के बाद ड्राइवर को बच्चों की सुरक्षा के बारे में सख्त चेतावनी दी। प्राचार्य के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है। सात लाख से अधिक लोग वीडियो देख चुके हैं। कमेंट में यूजर्स प्रिंसिपल की सराहना कर रहे हैं।

स्कूल बस स्टॉप पर बस रोकने की मांग

स्कूल बस स्टॉप पर बस रोकने की मांग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घटना केरल के मलप्पुरम की है। उत्तरी केरल के इस इलाके में स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बस चालक को धीमी गति में ड्राइव करने और स्कूल बस स्टॉप पर बस रोकने की मांग की।

प्रिंसिपल के समर्थन में स्थानीय !

प्रिंसिपल के समर्थन में स्थानीय !

एनडीटीवी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक प्रिंसिपल ने इंटर डिस्ट्रिक्ट बस के ड्राइवर को बस को हाईवे पर रोका। बस चालक को स्कूल के पास से गुजरते समय धीम गति में वाहन चलाने को कहा गया। वायरल वीडियो में स्थानीय लोगों का शोर सुना जा सकता है। ऐसा लगता है लोग प्रिंसिपल के समर्थन में आवाज बुलंद कर रहे हैं।

बच्चों के हित में खड़ा हुए प्रिंसिपल

बच्चों के हित में खड़ा हुए प्रिंसिपल

खबर के मुताबिक एक हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल ने गुरुवार सुबह थाजेकोड के पीटीएमएचएच स्कूल ( PTMHH School in Thazhekode) के पास प्राइवेट बस चालक को रोका। काफी देर तक ड्राइवर और प्रिंसिपल की तकरार होती भी दिखी। प्रिंसिपल के शारीरिक हावभाव से अंदाजा होता है कि ड्राइवर बस रोकने को तैयार नहीं, लेकिन प्रिंसिपल गाड़ी आगे बढ़ने देने को राजी नहीं।

स्कूल के पास रुकवाई प्राइवेट बस

स्कूल के पास रुकवाई प्राइवेट बस

स्कूल के प्रिंसिपल सैनुधीन साकीर (Sainudheen Sakeer) ने कोझीकोड और पलक्कड़ के बीच चलने वाली "राजप्रभा" नाम की निजी बस को स्कूल के पास रुकवाया और ड्राइवर को जमकर फटकार लगाई।

नीचे देखें वीडियो

नाकामी के बाद पूरी तैयारी, रूक गई बस

स्कूल के प्रिंसिपल साकीर सर ने राजमार्ग यानी हाइवे पर बस रुकवाने को कमर कस चुके थे। ऐसा इसलिए क्योंकि रिपोर्ट के मुताबिक इस बार उन्होंने पर्याप्त व्यवस्था कर रखी थी। पिछली बार उन्हें तेज रफ्तार बस को रोकने में विफलता हाथ लगी थी। तैयारियों से सफलता भी मिली और बस चालक को गाड़ी रोकनी पड़ी।

स्कूली छात्रों को बस में चढ़ाना

स्कूली छात्रों को बस में चढ़ाना

स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले भी स्कूल के पास से गुजरने के बावजूद निजी कंपनियों के बस चालक वाहन बहुत तेज गति से चलाते हैं। कई शिकायतें मिलने के बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने बीड़ा उठाया और ड्राइवर के पसीने छुड़ा दिए। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक प्राइवेट बस चालक को रुकवाने का मकसद स्कूली छात्रों को बस में चढ़ाना था। प्रिंसिपल अपने काम में सफल रहे।

ये भी पढ़ें- 'काबिल बनो, कामयाबी झक मारकर पीछे...' इंजीनियर बेटे ने बंजर जमीन को वरदान बनाया, लाखों में कमाईये भी पढ़ें- 'काबिल बनो, कामयाबी झक मारकर पीछे...' इंजीनियर बेटे ने बंजर जमीन को वरदान बनाया, लाखों में कमाई

Comments
English summary
Kerala School Principal Stops Speeding Bus On Highway, Warns Driver
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X