
VHP का दावा, आफताब पूनावाला की 20 गर्लफ्रैंड, सभी हिंदू, सरकार लव जिहाद के खिलाफ बनाए कड़ा कानून
श्रद्धा वॉकर हत्याकांड केस में एक तरफ जहां पुलिस आरोपी आफताब के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने में जुटी है तो दूसरी तरफ आफताब के खिलाफ लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है, लोग आफताब के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं। इस बीच विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने कहा है कि आफताब की 20 गर्लफ्रैंड थीं और वह सभी हिंदू थीं। ऐसे में यह साफ है कि यह आफताब की सोची समझी रणनीति का हिस्सा था। सुरेंद्र जैन ने मांग की है कि केंद्र सरकार लव जिहाद के खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाए।

धर्म रक्षा अभियान चलाएगा वीएचपी
विश्व हिंदू परिषद की ओर से कहा गया है कि हम 21 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच धर्म रक्षा अभियान चलाएंगे। इसमे विश्व हिंदू परिषद की महिला शाखा दुर्गा वाहिनी लड़कियों को जागरूक करेगी कि कैसे वह लव जिहाद से खुद को बचा सकें। गौर करने वाली बात है कि आफताब के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने के लिए दिल्ली पुलिस ने पहले उसका पॉलीग्राफ टेस्ट कराया और बाद में नार्को टेस्ट कराया ताकि इसे से जुड़ी अहम कड़ियो को जोड़ा जा सके। फिलहाल पुलिस श्रद्धा के शव के बचे हुए हिस्सों को ढूंढ़ने की कोशिश कर रही है।
पुलिस कर रही पुख्ता सबूत का इंतजार
नार्को टेस्ट के नतीजों के आधार पर एक बार फिर से दिल्ली पुलिस आफताब के खिलाफ जांच को आगे बढ़ाएगी और उसके खिलाफ सबूत इकट्ठा करेगी। नार्टो टेस्ट के बाद एफएसएल के चार अधिकारी आफताब के पास तिहाड़ जेल जाएंगे। इस दौरान आफताब की काउंसलिंग की जाएगी। अगर एक्सपर्ट संतुष्ट नहीं होते हैं तो एक बार फिर से आफताब का टेस्ट हो सकता है। आफताब को तिहाड़ जेल में हाई रिस्क कैदी की श्रेणी में रखा गया है। आफताब को कड़ी सुरक्षा में रखा गया है, उसे सीसीटीवी कैमरे की नजर में रखा गया है।
कड़ियों को जोड़ना चुनौती
अभी तक पुलिस को आफताब के खिलाफ पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं। हालांकि पुलिस के सामने आफताब के खिलाफ अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं है। पुलिस के पास अभी तक ठोक सबूत हाथ नहीं लग सके हैं। अहम बात यह है कि कोर्ट में आफताब के नार्को टेस्ट को स्वीकार नहीं किया जाएगा। लेकिन पुलिस को आफताब के खिलाफ तमाम सबूतों की कड़ी को एक साथ जोड़ना होगा।