क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गोवा के सियासी संकट पर बीजेपी पर भड़के मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार पर छाए संकट के बीच गोवा कांग्रेस के 15 में से 10 विधायक पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। अब गोवा में कांग्रेस पार्टी के पास सिर्फ 5 विधायक बच गए हैं। वहीं, गोवा में इस राजनीतिक घटनाक्रम पर पूर्व सीएम और दिवंगत बीजेपी नेता मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल की तीखी प्रतिक्रिया आई है। उत्पल पर्रिकर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पिता के देहांत के बाद भाजपा ने अलग राह पकड़ ली है।

उत्पल पर्रिकर की आई तीखी प्रतिक्रिया

उत्पल पर्रिकर की आई तीखी प्रतिक्रिया

उत्पल पर्रिकर ने कहा कि भाजपा में अब विश्वास और प्रतिबद्धता जैसे शब्द खत्म हो गए। उन्होंने कहा, 'मेरे पिता मनोहर पर्रिकर के वक्त विश्वास और प्रतिबद्धता जैसे शब्द बीजेपी के मूल थे, लेकिन 17 मार्च को उनके निधन के बाद दोनों शब्द बीजेपी से खत्म हो गए। 17 मार्च के बाद बीजेपी ने अलग दिशा पकड़ ली है।' बता दें कि 17 मार्च को गोवा के तत्कालीन सीएम मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया था।

ये भी पढ़ेंं: सीबीआई की छापेमारी पर भड़कीं इंदिरा जयसिंह, बोलीं- हमें निशाना बनाया जा रहाये भी पढ़ेंं: सीबीआई की छापेमारी पर भड़कीं इंदिरा जयसिंह, बोलीं- हमें निशाना बनाया जा रहा

10 कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल

10 कांग्रेस विधायक बीजेपी में शामिल

साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस गोवा में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई थी। लेकिन अब 15 में से 10 विधायकों के बीजेपी में शामिल हो जाने के बाद उनके केवल 5 विधायक ही रह गए हैं। गोवा विधानसभा में डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने कहा कि, '10 कांग्रेसी विधायकों का मतलब है कि दो-तिहाई से ज्यादा की संख्या, जो पार्टी से अलग होकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। संविधान के 10 शेड्यूल के मुताबिक विलय हुआ है। इन 10 विधायकों के अगुवा पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंद्रकांत केवलेकर हैं।'

गोवा में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

गोवा में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

चंद्रकांत केवलेकर ने बीजेपी में विलय के बाद कहा था कि 'हममें से 10 आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं, सिर्फ इसलिए कि मुख्यमंत्री बढ़िया काम कर रहे हैं। मैं विपक्ष का नेता था, इसके बावजूद हमारे क्षेत्र में विकास का कार्य नहीं हो पाया था। सबसे बड़ी पार्टी होने के बावजूद हम सरकार नहीं बना सके थे।' लोकसभा चुनावों के बाद कांग्रेस पार्टी में यह तीसरी टूट है। इससे पहले कर्नाटक और तेलंगाना में भी उसके विधायकों ने पार्टी छोड़ी है।

Comments
English summary
Utpal Parrikar on goa recent politics says, my father's path of politics ended on March 17
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X