क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका की सबसे बड़ी वॉरशिप USS Nimitz आई भारत, चीन को मुंह चिढ़ाते हुए इंडियन नेवी के साथ युद्धाभ्‍यास

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। यूएसएस निमित्‍ज जो अमेरिकी नौसेना का परमाणु क्षमता से लैस सबसे बड़ा एयरक्राफ्ट कैरियर है और दुनिया की सबसे बड़ी वॉरशिप है, इस समय भारत आ चुकी है। F/A-18F सुपर हॉर्नेट और F/A-18E सुपर हॉर्नेट जैसे फाइटर जेट्स से लैस यूएसएस निमित्‍ज, इंडियन नेवी के साथ अंडमान निकोबार द्वीप में एक एक्‍सरसाइज करेगी। इस एक्‍सरसाइज को यूएस-इंडिया पासेक्‍स नाम दिया गया है। यह एक्‍सरसाइज ऐसे समय में हो रही है जब चीन के साथ अमेरिका और भारत दोनों का ही तनाव जारी है।

यह भी पढ़ें-जिनपिंग के फेवरिट BRI, CPEC प्रोजेक्‍ट्स पर खतरायह भी पढ़ें-जिनपिंग के फेवरिट BRI, CPEC प्रोजेक्‍ट्स पर खतरा

साउथ चाइना सी में एक्‍सरसाइज से लौटा जहाज

साउथ चाइना सी में एक्‍सरसाइज से लौटा जहाज

पासेक्‍स में यूएसएस निमित्‍ज का कैरियर स्‍ट्राइक ग्रुप शामिल है और मलेका स्‍ट्रेट में इस एक्‍सरसाइज के बाद चीन को एक बड़ा संदेश जाएगा। कुछ ही दिनों पहले अमेरिकी नेवी के दो सबसे खतरनाक एयरक्राफ्ट कैरियर यूएसएस निमित्‍ज और यूएसएस थियोडर रूजवेल्‍ट ने साउथ चाइना सी में फिलीपींस की सीमा में वॉर एक्सरसाइज को अंजाम दिया है। चीन के करीब हुई इस एक्‍सरसाइज के बाद इस देश को अमेरिका की तरफ से एक अहम संदेश दिया गया था। मलेका स्‍ट्रेट मलेशिया और इंडोनेशिया के बीच है और इसे दुनिया का सबसे व्‍यस्‍त रास्‍ता माना जाता है। यहां से रोजाना सैंकड़ों जहाज गुजरते हैं।

चीन को तगड़ा जवाब

चीन को तगड़ा जवाब

माना जा रहा है कि पासेक्‍स एक्‍सरसाइज के बाद अमेरिका और भारत के बीच रिश्‍तों में और मजबूती आएगी। भारत ने जून 2020 में जापान की नेवी के साथ इसी तरह की एक एक्‍सरसाइज की थी। यह एक्‍सरसाइज ऐसे समय में हो रही है जब हिंद महासागर में चीन ने घुसपैठ तेज कर दी है। अभी तक अफ्रीकी क्षेत्र के दिजीबूती में ही चीन का एक ओवरसीज मिलिट्री बेस है। इस बात की संभावना जताई जा रही है कि ऑस्‍ट्रेलिया मालाबार एक्‍सरसाइज में शामिल हो सकता है। इस एक्‍सरसाइज में अभी तक भारत के अलावा अमेरिका और जापान शामिल हैं। हालांकि ये चारों ही देश क्‍वाड ग्रुप के सदस्‍य हैं।

न्‍यूक्लियर पावर से चलता है जहाज

न्‍यूक्लियर पावर से चलता है जहाज

  • यूएसएस निमित्‍ज का नाम वर्ल्‍ड वॉर II में पैसिफिक कमांडर चेस्‍टर डब्‍लू निमित्‍ज के नाम पर पड़ा है। वह अमेरिका के तीसरे फ्लीट एडमिरल थे।
  • एयरक्राफ्ट कैरियर को वर्जिनिया की हंटिंगटन इनगाल्‍स इंडस्‍ट्रीज न्‍यूपोर्ट न्‍यूज शिपबिल्डिंग कंपनी ने तैयार किया है।
  • 3 मई 1975 को अमेरिकी नेवी में कमीशंड हुआ यह जहाज दो न्‍यूक्लियर पावर रिएक्‍टर्स, चार भाप के इंजन और चार शैफ्ट की मदद से चलता है।
  • यूएसएस निमित्‍ज 332.85 मीटर लंबा है और इसका फ्लाइट डेक 76.8 मीटर चौड़ा है।
  • यह वॉरशिप 1,00,020 टन की है और इसकी अधिकतम स्‍पीड 31.5 नॉट्स या 58.3 किलोमीटर प्रति घंटा है।
  • न्‍यूक्लियर रिएक्‍टर्स की वजह से तकनीकी तौर पर इस वॉरशिप की क्षमता असीमित है।
कौन-कौन से एयरक्राफ्ट

कौन-कौन से एयरक्राफ्ट

  • इस वॉरशिप में नौसैनिकों समेत 6000 लोगों के क्रू की क्षमता है।
  • इसके बेड़े में एयरविंग और मैरींस समेत 90 एयरक्राफ्ट हैं जिसमें फाइटर जेट्स भी शामिल हैं।
  • यूएसएस निमित्‍ज में सी स्‍पैरो और RIM-116 रोलिंग मिसाइल्‍स के अलावा कई और खतरनाक हथियार हैं।
  • वॉरशिप पर बोइंग F/A-18F सुपर हॉर्नेट और F/A-18E सुपर हॉर्नेट्स के अलावा मैकडॉनेल डगलस F/A-18C हॉर्नेट्स जैसे फाइटर जेट्स हैं।
  • इसके अलावा बोइंग EA-18G ग्रोलर्स, सिररोस्‍की MH-60S सीहॉक्‍स, MH-60R सीहॉक्‍स और ग्रूमान C-2 ग्रेहाउंड जैसे एयरक्राफ्ट तैनात रहते हैं।

Comments
English summary
USS Nimitz largest warship all set to conduct exercise with Indian Navy amid Chinese aggression.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X