क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UPSC की टॉपर टीना क्यों करना चाहती हैं हरियाणा के लिए काम?

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। UPSC ने सिविल सर्विस परीक्षा 2015 के फाइनल रिजल्ट का ऐलान हो गया है। दिल्ली के रहने वाली 22 साल की टीना दाबी ने इस परीक्षा में टॉप किया है। टीना पह ले ही बार में ऑल इंडिया टॉपर बन गई हैं। मूलत: राजस्थान के जयपुर की रहने वाली टीना दाबी को यकीन नहीं हो पा रहा था कि वो टॉपर बनीं हैं। टीना में अपनी कामियाबी की श्रेय अपनी मां को दिया है। जानें यूपीएससी की टॉपर टीना दाबी के बारे में कुछ खास बातें टीना मिलिए घाटी की पहली महिला आईपीएस ऑफिसर से

tina dabi
  • मूल रुप से राजस्थान की रहने वाली हैं।
  • लेकिन टीना का जन्म भोपाल में हुआ।
  • टीना के पिता जसवंत दाबी बीएसएनएल में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।
  • उनकी मां टेलीकॉम सेक्टर में सरकारी नौकरी में कार्यरत थी, लेकिन बेटी की पढ़ाई के लिए उन्होंने रिटायरमेंट ले ली।

UPSC की टॉपर टीना क्यों करना चाहती हैं हरियाणा के लिए काम

  • टीना ने लेडी श्रीराम से राजनीति शास्त्र में स्नातक किया है।
  • टीना ने ग्यारहवीं में ही सोच लिया था कि उन्हें आईएएस बनना है।
  • टीना ने 8 से 14 घंटे तक पढ़ाई कर ये सफलता हासिल की।

क्यों चुना हरियाणा कैडर?

टीना ने यूपीएससी की सिलेक्शन प्रॉसेस के दौरान कैडर प्रेफरेंस के लिए हरियाणा को चुना। टीना का मानना है कि हरियाणा बहुत पिछड़ा है। वहां लैंगिक भेदभाव को खत्म करना बेहद जरुरी है। टीना का मानना है कि हरियाणा का काफी ज्यादा इकोनॉमिक प्रोग्रेस हुआ हैं, लेकिन जब बात सोशल इंडिकेटर्स की आती है तो वहां हरियाणा पिछड़ जाता है। जिसके पीछे वजह है लैंगिक भेदभाव। टीना का कहना है कि वो मानती है लड़की-लड़का दोनों को बराबरी का हक मिलना चाहिए। टीना हरियाणा की महिलाओं के लिए कुछ करना चाहती है, इसलिए उन्होंने हरियाणा को कैडर के तौर पर चुना है। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले अतहर आमिर उल शफी खान यूपीएससी में दूसरे नबंर पर और दिल्ली के जसमीत सिंह संधू तीसरी पोजिशन पर हैं।

Comments
English summary
22 old Tina Dabi had topped the Union Public Service Commission’s (UPSC) civil services examination in her very first attempt.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X