क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UPSC के लिए छोड़ी 26 लाख की नौकरी, कड़ी मेहनत से हासिल की 307वीं रैंक

Google Oneindia News

नई दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2017 ने शुक्रवार को परिणाम घोषित कर दिए। इस मेरिट लिस्ट में कुल 990 लोगों के नाम हैं, इन्हीं में से एक नाम मध्यप्रदेश के देवरी के रहने वाले प्रणव दुबे का भी है। प्रणब ने यूपीएससी परीक्षा-2017 में 307वीं रैंक हासिल की। प्रणब को सलाना 26 लाख का पैकेज मिलता था, उन्होंने परीक्षा में सफलता के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी।

16 देशों में जा चुके हैं प्रणब

16 देशों में जा चुके हैं प्रणब

प्रणब दुबे कितने प्रतिभाशाली हैं इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने इंजीनियरिंग करने के बाद टीसीएस में काम किया। चार साल टीसीएस में नौकरी करने के दौरान उन्होंने 16 देशों में भ्रमण किया।

अनुदीप डुरीशेट्टी ने UPSC में किया टॉप, जानिए उनके बारे मेंअनुदीप डुरीशेट्टी ने UPSC में किया टॉप, जानिए उनके बारे में

प्रणब को मिलता था 26 लाख का सालाना पैकेज

प्रणब को मिलता था 26 लाख का सालाना पैकेज

टीसीएस में नौकरी करने के दौरान प्रणब सिंगापुर और नीदरलैंड सहित 16 देशों में गए। उन्हें 26 लाख रुपए का सलाना पैकेज मिलता था। लेकिन ये पैकेज उन्हें देश सेवा की भावना से दूर नहीं कर सका। जब प्रणब विदेश में भी थे तो भी उनका सपना देश की सेवा करने का था। यही कारण था कि उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा में सफलता हासिल की। प्रणब की मेहनत, लगन और जज्बे ने उनके इस सपने को पूरा कर दिखाया।

MPPSC में भी चयनित हो चुके हैं प्रणब

MPPSC में भी चयनित हो चुके हैं प्रणब

बता दें, आईएएस में चयन से पहले प्रणब MPPSC में भी चयनित हो चुके थे। प्रणब दुबे के पिता ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी हैं। उनकी इस सफलता पर उनके घर वाले काफी खुश थे। वहीं अब आईएएस में पास होने के बाद उनके घर वाले फूले नहीं समा रहे हैं।

यूपीएससी सिविल सर्विस 2017 के परिणाम घोषित, अनुदीप ने किया टॉपयूपीएससी सिविल सर्विस 2017 के परिणाम घोषित, अनुदीप ने किया टॉप

900 कैंडिडेट हुए हैं पास

900 कैंडिडेट हुए हैं पास

बता दें, यूपीएसी ने शुक्रवार को परिणामों की घोषणा की। इस मेरिट लिस्ट में कुल 990 लोगों के नाम हैं, जिसमें से कुल 476 कैंडिडेट जनरल कैटेगिरी के, 275 कैंडिडेट ओबीसी, 165 कैंडिडेट एससी और 74 कैंडिडेट एसटी कैटेगिरी के हैं।

सीएम योगी के शहर गोरखपुर से ये तीन होनहार बनेंगे आईएएससीएम योगी के शहर गोरखपुर से ये तीन होनहार बनेंगे आईएएस

Comments
English summary
upsc 2018 pranav dubey 307th rankbecomes ias left job of tsc 26lakhs annually
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X