क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UP Board Results: 10वीं में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने किया टॉप, देखिए टॉप-10 छात्रों की लिस्ट

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) ने 10वीं (UP Board 10th Result 2019) और 12वीं (UP Board 12th Result 2019) की बोर्ड परीक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया है। 10वीं में 80.07 छात्र पास हुए हैं। कानपुर के गौतम रघुवंशी ने 10वीं कक्षा में 97.17 फीसदी अंक हासिल कर राज्य में टॉप किया है। वहीं बारांबकी के शिवम 97.00 फीसदी के साथ सेंकड टॉपर रहे हैं। जानिए शीर्ष दस पर रहे छात्र-छात्राओं के बारे में।

बाराबंकी के लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की दो छात्राएं शीर्ष चार में शामिल

बाराबंकी के लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की दो छात्राएं शीर्ष चार में शामिल

10वीं की परीक्षा में 600 में से 583 अंक लेकर टॉप करने वाले गौतम कानपुर के ओंकारेश्वर स्कूल के छात्र हैं। 600 में से 582 अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहे शिवम बाराबंकी के श्रीसाईं इंटर कॉलेज से हैं। तीसरे स्थान पर भी बाराबंकी की ही छात्र तनुजा विश्वकर्मा हैं। जिले के महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की तनुजा ने 600 में से 581 (96.83 प्रतिशत) अंक हासिल किए हैं। शीर्ष तीन पर रहे छात्रों के नंबरों में एक-एक अंक का फर्क है।

चौथे स्थान पर बांदा के एस बालिका इंटर कॉलेज की अपूर्वा वैश्य रही हैं। अपूर्वा ने 600 में से 577 (96.17 फीसद) अंक हासिल किए हैं। 577 अंकों के साथ ही बाराबंकी के महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की शुभांगी भी चौथे स्थान पर हैं। बाराबंकी के महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की दो छात्राएं शीर्ष चार में शामिल हैं।

उन्नाव की शिक्षा और श्रावस्ती के निखिल 572 अंकों के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहे हैं।

<strong>UP Board 12th Result 2019: देखिए 12वीं के टॉपरों की पूरी लिस्ट, किसे मिले कितने अंक</strong>UP Board 12th Result 2019: देखिए 12वीं के टॉपरों की पूरी लिस्ट, किसे मिले कितने अंक

पांच छात्रों को संयुक्त तौर पर दसवां स्थान

मऊ के एस. के. आईसी की हर्षिता और इशा ने 570 (95.00 प्रतिशत) अंक पाए हैं। दोनों इस साल के परीक्षा परिणाम में संयुक्त तौर पर छठें स्थान पर हैं। संत कबीर नगर के गोपाल मौर्या ने 569 (94.83 फीसदी) अंकों के साथ सातवां, कानपुर की श्रद्धा और कन्नौज के गौरा कुमार ने 568 अंकों के साथ संयुक्त तौर पर आठवां, कानपुर के दिव्यानी और प्रियांशु और इटावा की जैनब ने 600 में से 567 (94.50 फीसदी) अंकों के साथ नवां और रायबरेली की सुनिधि, कानपुर के हर्ष, प्रयागराज के अक्षय, फतेहपुर की प्रज्ञा और अयोध्या की साक्षी जायसवाल ने 566 अंकों के साथ दसवां स्थान हासिल किया है।

10वीं और 12वीं के नतीजें देखने के लिए यहां क्लिक करें

58 लाख छात्र-छात्राओं ने दी थी परीक्षा

58 लाख छात्र-छात्राओं ने दी थी परीक्षा

आपको बता दें कि बोर्ड परीक्षाओं में इस बार करीब 58 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। यूपी बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षा 7 से 28 फरवरी के बीच कराई गई था। इस परीक्षा में 30 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

यहां क्लिक करें और पढ़ें लोकसभा चुनाव 2019 की विस्तृत कवरेज

Comments
English summary
up board result 2019 Gautam Raghuvanshi tops High School exam with 97.17 precent marks
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X