क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'2040 तक पूरा ब्रह्मांड नेपाल होगा': राम को नेपाली बताने के बाद भारतीय यूजर्स ने ऐसे लिए PM ओली के मजे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली इन दिनों अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। सोमवार को उन्होंने दावा किया था कि भगवान राम का जन्म जिस अयोध्या में हुआ था वह भारत के उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि नेपाल में है। केपी ओली ने कहा, 'भगवान राम नेपाली हैं'। अपने इस बयान को लेकर केपी ओली की खिल्ली नेपाल में तो उड़ ही रही है साथ ही साथ अब सोशल मीडिया पर भारतीय यूजर्स ने भी उनके दावे पर मजे लेने शुरू कर दिए हैं। एक यूजर ने कहा, 'यह पूरा ब्रह्मांड ही नेपाल है।'

Recommended Video

India-Nepal Tension:Nepal PM KP Sharma Oli का बेतुका बयान,भगवान राम को बताया नेपाली | वनइंडिया हिंदी
ऐतिहासिक तथ्यों से हेरफेर का आरोप

ऐतिहासिक तथ्यों से हेरफेर का आरोप

दरअसल, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली सोमवार को नेपाली कवि भानुभक्त आचार्य की 206वीं जयंती पर प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास ब्लूवाटर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि नेपाल पर सांस्कृतिक रूप से अत्याचार किया गया है, हमारे देश के ऐतिहासिक तथ्यों को भी तोड़ा-मरोड़ा गया है। हम अब भी मानते हैं कि हमने भारतीय राजकुमार राम को सीता दी थी। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में बना अयोध्या असली नहीं है।

भगवान राम को बताया नेपाली

भारत पर एक बार फिर से आरोप लताते हुए कहा कि ऐतिहासिक साक्ष्यों और तथ्यों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने कहा कि नेपाल की जनक नंदनी सीता का विवाह अयोध्या के राजकुमार राम से हुआ था, लेकिन ये वो अयोध्या नहीं जो भारत में है, बल्कि ये अयोध्या नेपाल में है। उन्होंने कहा कि नेपाल के बीरगंज के पश्चिम में अयोध्या स्थित है। भारत में अपने यहां नकली अयोध्या बनाया है। जितनी बेतुकी नेपाल के पीएम की ये बातें है उसके भी बेतुका उनका तर्क है। उन्होंने नेपाल में असली अयोध्या हेने के पीछे जो तर्क दिया वो और भी हैरान करने वाला है।

नेपाल में ही केपी शर्मा ओली का विरोध

केपी शर्मा ओली के इस दावे के बाद एक तरफ जहां नेपाल में ही उनकी आलोचना हो रही है वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर भरतीय यूजर्स भी उन पर एक से बढ़कर एक मीम्स बना रहे हैं। केपी शर्मा का नेपाल में उनके बयान का जमकर विरोध हो रहा है। नेताओं का कहना है कि केपी शर्मा की वजह से भारत और नेपाल के बीच तनाव है, इस तरह के दावों से बचना चाहिए। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब केपी शर्मा ओली ने इस तरह का विवादित बयान दिया है।

साल 2040 तक पूरा ब्रह्मांड होगा नेपाल

यूजर्स ने पीएम ओली के बयान पर नाराजगी जताते हुए वह भविष्य में कैसे-कैसे दावे कर सकते हैं इस पर मीम्स बनाए जा रहे हैं। ट्विटर यूजर आदित्य ने लिखा, केपी ओली बहुत जल्द पूरे ब्रह्मांड को जीत लेंगे। साल 2025 तक पूरा विश्व नेपाल होगा, 2030 तक सारे ग्रह नेपाल होंगे और 2035 तक पूरी आकाशगंगा नेपाल के नाम से जानी जाएगी और साल 2040 तक पूरा ब्रह्मांड नेपाल का होगा।

यह भी पढ़ें: अयोध्या को लेकर नेपाल के प्रधानमंत्री ने दिया विवादित बयान, अपने ही देश में हो रही है आलोचना

Comments
English summary
whole universe will be Nepal by 2040 after describing Ram as Nepali, Indian users enjoy PM KP Sharma Oli
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X