क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से, कई जगहों पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी का आज से दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू होने जा रहा है। ऐसे में शुक्रवार और शनिवार को दिल्ली में कई जगह ट्रैफिक प्रभावित रहेगा। अधिवेशन के चलते लोगों को अपने ऑफिस पहुंचने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे, साथ ही पार्टी के तमाम पदाधिकारी भी इसमे शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह सहित तमाम भाजपा के शीर्ष भाजपा नेता भी इस अधिवेशन में शामिल होंगे।

bjp

यह राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किया जा रहा है, जिसकी वजह से इस ओर के तमाम ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार जवाहरलाल नेहरू मार्ग, गुरुनानक चौक से सकलमा मार्केट के गोल चक्कर के बीच ट्रैफिक पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। इस रूट पर सिर्फ वीआईपी पार्किंग का स्टीकर लगी कारों को ही जाने की इजाजत होगी। इन तमाम गाड़ियों को सिविक सेंटर और आसपास सकी जगहों पर पार्क करवाया जाएगा।

भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन के चलतते रंजीत सिंह मार्ग, फ्लाइओवर, बाराखंबा क्रॉसिंग, मिंटो रोड, झंडेवालान, अजमेरी गेट, कमला मार्केट, सहित आस-पास के सभी रूट को डायवर्ट किया गया है। साथ ही कई जगह पर इन इलाकों में अलग-अलग समय पर डावर्जन किया जाएगा। आईटीओ, दिल्ली गेट, दरियागंज, आसफ अली रोड , मिंटो रोड, कनॉट प्लेस, पहाड़गंज के पास भी जाम लग सकता है। सबसे ज्यादा दिक्कत लोगों को दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने में होगी। लोगों को सलाह दी गई है कि वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट से ही स्टेशन जाएं।

Comments
English summary
Two day National executive meet of BJP Delhi traffic will be diverted.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X