क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति का चुनाव हारने के बाद Twitter देगा ये झटका

Google Oneindia News

नई दिल्ली- 20 जनवरी, 2021 के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ट्विटर पर पाबंदी से प्राप्त सुरक्षा गंवा देंगे। ट्रंप कई बार पहले भी ट्विटर से उलझ चुके हैं। अब इस माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ने कहा है कि जब जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर कार्यभार संभाल लेंगे तो ट्रंप को भी ट्विटर के उन्हीं नियमों का सामना करना पड़ेगा, जो दूसरे यूजर्स पर लागू होता है। डोनाल्ड ट्रंप ट्विटर पर काफी ज्यादा ऐक्टिव रहते हैं, लेकिन राष्ट्रपति पद से हटने के साथ ही इस माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट पर उन्हें मिले सारे विशेषाधिकार छीन लिए जाएंगे। इसका मतलब ये हुआ कि उन्हें गलत सूचना फैलाने के आरोपों में ट्विटर पर बैन भी किया जा सकता है, जैसा कि कोरोना वायरस को लेकर उनपर कई बार झूठ फैलाने के आरोप लग चुके हैं। इसके अलावा भी वह ट्विटर पर गलत जानकारी देने के लिए जाने जाते रहे हैं।

Twitter will give this blow after losing the Presidential election to Donald Trump

दरअसल, सामान्यतौर पर अपनी नीतियों और गाइडलाइंस का उल्लंघन करने वाले एकाउंट्स के खिलाफ ट्विटर कार्रवाई करता है, लेकिन जब बात वैश्विक नेताओं की आती है तो वह इससे परहेज करता है। ट्विटर की पॉलिसी के मुताबिक, 'कई बार हम समझते हैं कि जनहित में कुछ ट्वीट को लोगों को देखने देना जरूरी होता है, जो कि आमतौर पर हटा दिए जाते हैं। हम उस कंटेंट को जनहित के लिए जरूरी समझते हैं जो सीधे तौर पर समझ विकसित करने में योगदान देते हैं या जनहित में उस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है।' लेकिन, जब ट्रंप की सत्ता से विदाई तय हो चुकी है तो ट्विटर उनके कुछ कुख्यात पोस्ट पर सख्त कार्रवाई के लिए तैयार है।

Recommended Video

US Election Results 2020: Donald Trump को एक और झटका, अब पत्नी Melania देंगी तलाक! | वनइंडिया हिंदी

जानकारी के मुताबिक ट्विटर के प्रवक्ता ने मीडिया के सामने इस बात की पुष्टि की है कि 'वैश्विक नेताओं, उम्मीदवारों और सरकारी अधिकारियों के साथ ट्विटर का व्यवहार इस सिद्धांत पर काम करता है कि लोगों को यह चुनने का पूरा मौका मिलना चाहिए कि उनके नेता जो कह रहे हैं, उसके असल मायने क्या हैं। इसका मतलब ये है कि हम चेतावनी दे सकते हैं और सचेत कर सकते हैं और कुछ ट्वीट के एंगेजमेंट को सीमित कर सकते हैं। यह पॉलिसी मौजूदा वैश्विक नेताओं और उस ऑफिस के उम्मीदवारों पर लागू होती है, निजी नागरिकों पर नहीं जो इस पद पर आगे नहीं रहते।' 20 जनवरी, 2021 के बाद ट्रंप के सरकारी एकाउंट @plotus, @Flotus और @whitehouse नई सरकार को ट्रांसफर हो जाएंगे। जब ट्विटर ने उनके ट्वीट को फ्लैग्ड किया था, तब वो ट्विटर के साथ उलझ गए थे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खिलाफ एग्जिक्यूटिव ऑर्डर पर दस्तखत भी कर दिए थे, लेकिन फिर भी ट्विटर उनके ट्वीट को फर्जी करार देता रहा। चुनाव के दौरान उनके कई ट्वीट्स को गलत और भ्रामक के तौर पर लेबल किया गया था।

अमेरिका में 3 नवंबर को हुए ऐतिहासिक राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रैटिक उम्मीदवार 77 साल के जो बाइडेन रिपब्लिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराकर अगले राष्ट्रपति चुन लिए गए हैं। एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक पेन्सिल्विनिया में बाइडेन 20 इलेक्ट्रोल वोट से जीत गए और उन्होंने व्हाइट हाउस में पहुंचने के लिए 270 का जादूई आंकड़ा प्राप्त कर लिया। बाइडेन ने अरिजोना, विस्कोन्सिन और मिशिगन में भी जीत हासिल की, जहां 2016 में ट्रंप को जीत मिली थी।

इसे भी पढ़ें- ओबामा की पत्नी मिशेल ने बाइडेन और कमला को दी जीत की बधाई, ट्रंप पर तंज करते हुए कही ये बातइसे भी पढ़ें- ओबामा की पत्नी मिशेल ने बाइडेन और कमला को दी जीत की बधाई, ट्रंप पर तंज करते हुए कही ये बात

Comments
English summary
Twitter will give this blow after losing the Presidential election to Donald Trump
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X