क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एक्‍टर सुनील नगार ने सोशल मीडिया पर बया किया दर्द, कोरोना काल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं टीवी के भीष्‍म

Google Oneindia News

मुंबई, अप्रैल 30: कोरोना महामारी के चलते एक बार फिर महाराष्‍ट्र समेत अन्‍य राज्‍यों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है। ऐसे में बॉलीवुड और टीवी इंडस्‍ट्री में शूटिंग ठप्‍प पड़ गई है। जिसके चलते सैकड़ों कलाकारों पर रोजी-रोटी का संकट मंडराने लगा है। वहीं श्री कृष्‍ण में भीष्‍म पितामह की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सुनील नागर भी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। एक्‍टर की सारी जमा पूंजी खत्‍म हो गई और उनके घर वालों ने भी उन्‍हें घर से बाहर कर दिया है। जिसके बाद सुनील नागर ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई है।

pic

बता दें एक्‍टर सुनील नागर ने महाकाव्य श्रृंखला 'श्री कृष्ण' में भीष्म पितामह की भूमिका निभाई थी और 'महाबली हनुमान' में भगवान ब्रह्मा की भूमिका निभाई थी। कोरोना महामारी में कोई काम नहीं मिलने के कारण वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और उनकी सारी जमा पूंजी भी समाप्‍त हो चुकी है। इस आर्थिक तंगी में एक्‍टर सुनील नागर को मुंबई के ओशिवारा क्षेत्र में अपना घर बेचना पड़ गया। वह इस समय मुंबई में एक किराए के फ्लैट में रह रहे हैं और आलम ये है कि हर दिन के खाने के लिए भी उनके पास रुपए शेष नहीं बचे हैं।

सुनील नगार ने बया किया अपना दर्द

सुनील नागर ने सोशल मीडिया पर अपने खाल बैंक अकाउंट की तस्‍वीर साझा की है। उन्‍होंने मीडिया को बताया वो किसी से मदद नहीं मांगना चाहते लेकिन स्थिति अच्छी नहीं है। समय ऐसा है ... मुझे नहीं पता कि मैं अपनी हालत के लिए किसको दोष दूं। जब मैं काम कर रहा था तो मैंने बहुत कुछ कमाया। मैंने कई हिट शो किए, और मैंने कई फिल्मों में काम किया। लोगों को मेरा काम पसंद आया, उन्होंने मुझे और काम दिया। उद्योग में हममें से सर्वश्रेष्ठ के लिए भी कोई काम नहीं है। मैं एक प्रशिक्षित गायक भी हूं। इसलिए कुछ दिन पहले मुझे एक रेस्तरां में गाने का प्रपोजल मिला। जहां वे मेरे दिन-प्रतिदिन के खर्चों का भी ध्यान रख रहे थे, लेकिन फिर तालाबंदी की घोषणा की गई और उस रेस्तरां को बंद कर दिया गया। मैं पिछले कुछ महीनों से अपने घर का किराया भी नहीं दे पाया हूं अगर जल्‍द नहीं दिया तो शायद सिर पर छत भी नहीं बचेगी।

सुनील नागर की आर्थिक स्थिति के बारे में लोगों को कैसे पता चला?

सुनील नागर के करीबी दोस्त जो कास्टिंग डायरेक्टर है, उन्‍होंने एक्‍टर की आर्थित तंगी की स्थिति साझा की थी और उन्होंने फोटो को सोशल मीडिया पर डालने का फैसला किया। सुनील नागर ने बताया उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि मदद लेने का यह सबसे अच्छा तरीका है। सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) भी मेरे पास पहुंची और मैंने उन्हें बताया कि मैं एक भयानक वित्तीय संकट से गुज़र रहा हूँ और उन्होंने भी मदद करने का आश्‍वासन दिया है। , लेकिन मैं डॉन नहीं हूँ" पता है कि कितना समय लगेगा। मैंने उन्हें एक ईमेल लिखा है। मैं इस किराए के फ्लैट में अकेला हूँ। मैंने पिछले डेढ़ साल में अपनी सारी बचत का उपयोग किया है।

सुनील नागर का करियर

सुनील नागर ने 1999 में 'ताल', 2011 में 'चतुर सिंह टू स्टार' और 2011 में 'यू आर माई जान' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्होंने 'फियर फाइल्स' और 'अदालत' जैसी कई टीवी सीरीज में काम किया है। उन्होंने ऐतिहासिक नाटक also सिया के राम 'में भी काम किया है। अभिनेता ने श्री कृष्ण, ओम नमः शिवाय, श्री गणेश और बाद में क़ुबूल है जैसी टीवी श्रृंखला में महत्वपूर्ण किरदार और भूमिकाएँ निभाई हैं

सुनील नागर के परिवार ने नहीं दिया साथ

सुनील नागर ने कहा "मुझे पता है कि लोग सोचेंगे कि एक अभिनेता जिसके पास इतना पैसा था और जिसने इतने बड़े शो में काम किया था, वह ऐसी असहाय स्थिति में कैसे पहुंच गया, लेकिन यह जीवन का सच है। मुझे लगता है कि मैं एक व्यक्तिगत नुकसान से भी गुजरा। मैं इसके बारे में बात नहीं कर सकता, लेकिन मुझे अपने पैसे का उपयोग वहां भी करना था। मेरे परिवार ने मुझे छोड़ दिया है। मैंने अपने बेटे को सबसे अच्छी शिक्षा दी और उसे एक कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाया, और आज मैं यहाँ हूँ। मेरे भाई-बहन हैं। नागर ने कहा, "किसी को भी परवाह नहीं है। शुक्र है कि मुझे कोरोना नहीं हुआ है, लेकिन मुझे अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हैं। मुझे आशा है कि जीवन किसी दिन मुझे एक बेहतर सुबह दिखाएगा।

Comments
English summary
In the Corona era, TV actor sunil nagar is suffering from financial crisis
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X