
Tripura by election results 2022: त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने टाउन बारदोवाली से दर्ज की जीत
नई दिल्ली, 26 जून: त्रिपुरा के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता माणिक साहा ने उपचुनावों में टाउन बारदोवाली विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की है। बता दें, 23 जून को उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था। त्रिपुरा में सर्वाधिक चार सीटों पर उपचुनाव में वोट डाले गए थे। इन सीटों में अगरतला, जुबराजनगर, सूरमा और टाउन बारदोवाली शामिल है। उपचुनावों के नतीजे सामने आने लगे हैं। टाउन बारदोवाली से सीएम और बीजेपी नेता माणिक साहा ने जीत हासिल कर ली है। साहा राज्यसभा सदस्य हैं, जिन्होंने बिप्लव देब के अचानक इस्तीफा देने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में पिछले महीने पद और गोपनीयता की शपथ ली थी।

त्रिपुरा में चार सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने तीन सीटों पर दर्ज की जीत
त्रिपुरा में चार सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने तीन सीटों पर जीत दर्ज कर ली है। टाउन बोरदोवाली सीट से सीएम माणिक साहा के अलावा जुबराजनगर और सूरमा सीट पर भी बीजेपी का कब्जा हो गया है। कांग्रेस को अगरतला सीट पर जीत मिली है।
रामपुर उपचुनाव: आजम खान बोले- पुलिस ने बनाया दहशत का माहौल, रातभर बजते रहे सायरन, लोगों को पीटा गया
सीएम माणिक साहा ने कांग्रेस के आशीष साहा को 6,104 वोटों से हराया
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने टाउन बारदोवाली सीट पर कांग्रेस के आशीष कुमार साहा को 6,104 वोट से हराया है। बता दें, माणिक साहा को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए उपचुनाव में जीत हासिल करना जरूरी था।