क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब यूके में डॉन की 1,000 करोड़ की संपत्ति सीज कराएंगे पीएम!

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अपनी पहली यूएई यात्रा के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने यूएई की अथॉरिटीज से अनुरोध कर वहां पर मौजूद अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके साथियों की संपत्ति सीज कराई। अब अपने ब्रिटेन दौरे से पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी ने डॉन के लिए मुश्किलें पैदा कर दी हैं। खबरे हैं कि भारत के अनुरोध के बाद यूके में अब डॉन की 1,000 करोड़ की संपत्ति को भी सीज किया जाएगा।

ईडी को मिली जानकारी

भारत को यूके में दाऊद की संपत्ति के बारे में पूरा ब्‍यौरा मिल गया है। अब भारत यूके की एजेंसियों से बातचीत कर रहा है ताकि जल्‍द से जल्‍द डॉन के खिलाफ कोई सख्‍त कदम उठाया जा सके। यूके में दाऊद का साम्राज्‍य उसके करीबी इकबाल मिर्ची की ओर से तैयार किया गया था।

पढ़ें-यूएई में दाऊद की प्रॉपर्टी

मिर्ची की वर्ष 2013 में मौत हो गई थी। प्रवर्तन निदेशालय, ईडी के अधिकारी इस बात की तफ्तीश कर रहे हैं और उन्‍होंने यूके की एजेंसियों का इस बाबत जानकारी दे दी गई है।

ईडी के सूत्रों के मुताबिक उसे दुनिया भर में फैली डॉन की सभी संपत्तियों की जानकारी मिल चुकी है और इनमें से करीब 10 यूके में हैं। इनकी कीमत 1,000 करोड़ रुपए है। इस बात की पूरी संभावना है कि जब पीएम मोदी नवंबर में यूके रवाना होंगे, वह अधिकारियों से इस बारे में बात करेंगे।

यूके में कहां-कहां डॉन की संपत्ति

  • हर्बर्ट रोड
  • सेंट जॉन वुड रोड
  • हॉनचर्च रोड
  • एसेक्‍स
  • रिचमंड रोड
  • टॉम्‍सवुड रोड
  • चिगविल
  • रो हैंपटन हाई स्‍ट्रीट, लंदन
  • लैंसलेट रोड
  • थार्टन रोड
  • स्‍पाइटल स्‍ट्रीट, डार्टफोर्ड

दुनिया भर में डॉन का साम्राज्‍य

  • दुनियाभर में डी गैंग की संपत्ति करीब 3,000 करोड़ के आसपास है।
  • मोरक्‍को, स्‍पेन, यूएई, सिंगापुर, थाईलैंड, साइप्रस, तुर्की, भारत, पाकिस्‍तान और यूनाइटेड किंगडम तक फैला जाल।
  • 10 देशों में 50 तरह की संपत्ति डी गैंग के पास है।
  • सारी संपत्ति को बेनामी के तौर पर खरीदा गया है।
  • इकबाल मिर्ची ने मुंबई और यूके में डॉन के लिए संपत्ति खरीदी।
  • ईडी की मानें तो डी गैंग की मुंबई में नौ संपत्तियां हैं।
  • ईडी को इस काम में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की भी मदद मिल रही है।
  • करीब 20 बैंक खातों पर ईडी की नजर है।
  • खातें के जरिए 20 कंपनियों के साथ पैसे का लेन-देन हुआ।
Comments
English summary
After successfully locating properties owned by Dawood Ibrahim and his henchmen in the UAE, India has now managed to get list of his assets in the United Kingdom which is worth around Rs 1,000 crore.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X