क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

देश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 40,425 नए केस, एक दिन में 681 मरीजों की मौत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर थम नहीं रहा है। हर दिन रिकॉर्ड संख्या में नए केस सामने आ रहे हैं। अब एक बार फिर रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के सर्वाधिक 40,425 नए मामले सामने आए हैं और 681 मरीजों की मौत हुई हैं। अब कुल मामलों की संख्या 11,18,043 हो गई है, जिसमें 3,90,459 सक्रिय मामले, 7,00,087 ठीक / डिस्चार्ज /माइग्रेट और 27,497 मौतें शामिल हैं।

Recommended Video

Coronavirus India: देश में मरीजों की संख्या 11 लाख पार, 40,425 नए केस | वनइंडिया हिंदी
coronavirus, covid-19, health ministry, coronavirus cases in india, india coronavirus situation, coronavirus deaths in india, coronavirus news in hindi, coronavirus updates, coronavirus news, कोरोना वायरस, कोविड-19, भारत में कोरोना वायरस, कोरोना वायरस न्यूज, कोरोना वायरस से कितनी मौत, कोरोना वायरस के कुल मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 19 जुलाई तक कोविड-19 के लिए 1,40,47,908 सैंपलों का टेस्ट किया गया है। जिसमें से 2,56,039 सैंपलों का टेस्ट रविवार को किया गया है।

कहां कितने मामले?

झारखंड में 153 नए मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 5552 हो गई है। वहीं 1 मरीज की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 49 हो गई है। तेलंगाना ने 1296 नए मामले और 6 मौतें दर्ज की गई हैं। 12,224 सक्रिय मामलों, 415 मौतों और 32,438 रिकवर मामलों सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 45,076 हो गई है। गोवा में 173 नए पॉजिटिव सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 3657 हो गई है, जिनमें 1417 सक्रिय मामले, 2218 रिकवर मामले और 2 मौतें शामिल हैं। हरियाणा में 617 नए मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 26164 है।

जम्मू और कश्मीर में 701 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से जम्मू डिवीजन से 100 और कश्मीर डिवीजन से 601 हैं। 5844 सक्रिय मामलों, 7811 रिकवरी और 244 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या 13899 है। राजस्थान में 934 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 29434 हो गई है, जिसमें 7145 सक्रिय मामले शामिल हैं। पश्चिम बंगाल में 2,278 नए मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 42,487 हो गई है। एक दिन में 36 मौतों के बाद मृत्यु का आंकड़ा बढ़कर 1112 हो गया है।

मुंबई में पिछले 24 घंटों में 1,046 नए मामले और 64 मौतें दर्ज की गई हैं। अब तक कुल मामले 1,01,224 और मरने वालों का आंकड़ा 5,711 है। सक्रिय मामलों की संख्या 23,828 है। महाराष्ट्र में 9,518 नए कोविड-19 मामले, 258 मौतें और 3906 डिस्चार्ज दर्ज किए गए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,10,455 हो गई है, जिसमें 1,69,569 डिस्चार्ज और 11,854 मौतें शामिल हैं। गुजरात में 965 नए मामले और 20 मौतें दर्ज की गई हैं। 11,412 सक्रिय मामलों, 34,882 रिकवर/डिस्चार्ज और 2,147 मौतों सहित राज्य में कुल मामलों की संख्या 48,441 हो गई है।

मध्यप्रदेश में एक दिन में 837 मामले सामने आए हैं और 15 मौतें हुई हैं, अब कुल मामले 22600 तक पहुंच गए हैं, जिसमें 15,311 रिकवरी और 721 मौतें शामिल हैं। मणिपुर में 20 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं। 611 सक्रिय मामलों और 1235 रिकवर मामलों सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1911 हो गई। कर्नाटक में 4120 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 2156 मामले बेंगलुरु के हैं। 39370 सक्रिय मामलों सहित कुल मामलों की संख्या 63772 है। 91 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1331 हो गई है।

आंध्र प्रदेश में 5041 नए मामले और 56 मौतें दर्ज की गई हैं। 26118 सक्रिय मामलों, 22890 डिस्चार्ज और 642 मौतों सहित मामलों की कुल संख्या 49650 हो गई है। उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 239 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 4515 हो गई है, जिनमें 1311 सक्रिय मामले शामिल हैं। पंजाब में 310 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 10,100 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 3311 है। 8 मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 254 हो गई है।

दिल्ली में एक दिन में 1211 नए कोविड-19 पॉजिटिव मामले सामने आए, 1860 ठीक और 31 मौतें हुईं। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर 1,22,793 हो गई है, जिसमें 1,03,134 ठीक और 3,628 मौतें शामिल हैं। तमिलनाडु में 4,979 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं और 78 मौतें हुई हैं। 50,294 सक्रिय मामलों और 2,481 मौतों सहित कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,70,693 हो गई है। केरल में 821 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में 7063 सक्रिय मामले हैं और 5373 मरीज रिकवर हुए हैं। बिहार में 1412 नए मामले सामने आए हैं, कुल मामले 26,379 हो गए हैं।

IIT, AIIMS के शोध का दावा, मानसून-सर्दियों में कोरोना पहुंच सकता है अपने चरम पर

Comments
English summary
total cases of coronavirus in india stands at 1118043 including record 40425 new cases
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X