क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया आज दो गुटों में बंटी है, लेकिन भारत मानवता के पक्ष में खड़ा है- पीएम मोदी

भाजपा के स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने कहा कि आज देश का हर नागरिक गर्व से कह रहा है कि देश बदल रहा है और बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 6 अप्रैल: भारतीय जनता पार्टी आज अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'आज नवरात्रि का पांचवां दिन है और आज हम मां स्कंदमाता का पूजन करते हैं। हमने देखा है कि मां स्कंदमाता कमल के सिंहासन पर विराजमान हैं और अपने दोनों हाथों में कमल के फूल लिए हुए हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि उनका आशीर्वाद भाजपा के प्रत्येक नागरिक और कार्यकर्ता पर बना रहे।'

Recommended Video

BJP Foundation Day: 42वें स्थापना दिवस के मौके पर PM Modi ने क्या बड़ी बातें कहीं? | वनइंडिया हिंदी
'3 दशक बाद एक पार्टी ने राज्यसभा में 100 का आंकड़ा छुआ'

'3 दशक बाद एक पार्टी ने राज्यसभा में 100 का आंकड़ा छुआ'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'इस साल भाजपा का ये स्थापना दिवस तीन कारणों से बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है। पहला- हम स्वतंत्रता के 75 वर्ष मना रहे हैं... जो हमारी प्रेरणा का सबसे बड़ा अवसर है, दूसरा- तेजी से बदलते वैश्विक हालात, जिससे भारत के लिए लगातार नए अवसर आ रहे हैं, और तीसरा- हाल ही में 4 राज्यों में भाजपा की डबल इंजन सरकार को जनता ने एक बार फिर से चुना है। तीन दशकों के बाद एक पार्टी ने राज्यसभा में 100 सदस्यों का आंकड़ा छुआ है।'

'देश बदल रहा है और तेजी से आगे बढ़ रहा है'

'देश बदल रहा है और तेजी से आगे बढ़ रहा है'

अपने संबोधन में पीएम ने कहा, 'ऐसा भी एक वक्त था, जब लोगों ने मान लिया था कि चाहे किसी भी पार्टी की सरकार बन जाए, देश के लिए कुछ नहीं किया जाएगा। लोगों के अंदर के भारी निराशा थी। लेकिन, आज देश का हर नागरिक गर्व से कह रहा है कि देश बदल रहा है और बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। दुनिया के सामने आज एक ऐसा भारत है, जो बिना किसी डर या दबाव के अपने हितों के लिए मजबूती से खड़ा है। जब पूरी दुनिया दो प्रतिद्वंद्वी गुटों में बंटी हुई है, उस समय भारत को एक ऐसे राष्ट्र के रूप में देखा जा रहा है, जो मानवता के बारे में मजबूती से बोल सकता है।'

'भाजपा ने वोट बैंक की राजनीति को चुनौती दी है'

'भाजपा ने वोट बैंक की राजनीति को चुनौती दी है'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'आज भारत अपने देशवासियों को कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन की 180 करोड़ से ज्यादा डोज दे चुका है। पूरी दुनिया आज देख रही है कि कठिन हालात में भी भारत 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन उपलब्ध करा रहा है। कोई गरीब खाली पेट ना सोए, इसके लिए केंद्र सरकार 3.5 लाख करोड़ रुपये खर्च कर रही है। कुछ दलों ने दशकों तक केवल वोट बैंक की राजनीति की। केवल कुछ लोगों से वादे करना, ज्यादातर लोगों को चीजों के लिए तरसाना, पूर्वाग्रह और भ्रष्टाचार, वोट बैंक की राजनीति के साइड इफेक्ट रहे। भाजपा ने इस वोट बैंक की राजनीति को ना सिर्फ चुनौती दी है, बल्कि लोगों को इसके नुकसान समझाने में भी कामयाबी हासिल की है।'

ये भी पढ़ें- IMF ने नरेंद्र मोदी की खाद्य सुरक्षा योजना को सराहा, कहा- इसके चलते भुखमरी को टाला गया

Comments
English summary
Today World Is Divided Into Two Factions, But India Stands On Side Of Humanity: PM Modi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X