क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका से उड़कर आएगी बराक ओबामा की कार

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। दुनिया का सबसे ताकतवर शख्‍स और उतना ही ताकतवर उसका अंदाज। इस ताकतवर शख्‍स का नाम है अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा और इनके ताकतवर अंदाज की झलक है इनकी आधिकारिक कार बीस्‍ट। बीस्‍ट का मतलब होता है जंगली या पागल जानवर या फिर सबसे क्रूर इंसान। आज जानिए इसी बीस्‍ट के बारे में जिसके बारे में एक्‍सपर्ट कहते हैं कि यह किसी बैटल टैंक से कम नहीं हैं। एक ऐसी कार जिसे ट्रांसपोर्ट करने के लिए दुनिया के सबसे हैवी ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का प्रयोग किया जाता है।

क्‍या है बीस्‍ट

  • एयरफोर्स वन और मरीन वन की तरह ही इस कार को कैडियलिक वन भी कहा जाता है।
  • अमेरिकी राष्‍ट्रपति की आधिकारिक कार को शेवरलेट कंपनी ने तैयार किया है
  • बीस्‍ट अमेरिकी राष्‍ट्रपति की आधिकारिक कार है।
  • बीस्‍ट से पहले कई कारों को अमेरिकी राष्‍ट्रपति अपनी ऑफिशियल कार के तौर पर प्रयोग कर चुके हैं।
  • वर्ष 1930 से अमेरिका की फेडरल सरकार ने राष्‍ट्रपति के लिए एक आधिकारिक कार के प्रयोग की मंजूरी दी।
  • सिर्फ उन कारों का ही प्रयोग होता है जो एडवांस्‍ड कम्‍यूनिकेश्‍न इक्विपमेंट्स, आर्मर प्‍लेटिंग और एडवांस डिफेंस इक्विपमेंट्स से लैस हों।
  • बीस्‍ट राष्‍ट्रपति की वह कार है जिसे हाल ही में सुरक्षा के लिहाज से कस्‍टमाइज किया गया है।

फैक्‍ट फाइल
कीमत- 1.5 मिलियन डॉलर
लंबाई-18 फीट
ऊंचाई- 5 फीट 10 इंच
वजन-आठ टन
इंजन-6.5 लीटर डीजल
टॉप स्‍पीड-सिर्फ 15 सेकेंड में 60 मील की रफ्तार
सीट्स- राष्‍ट्रपति के साथ सात लोगों की जगह।

इसके बिना नहीं चल सकते हैं ओबामा

इसके बिना नहीं चल सकते हैं ओबामा

राष्‍ट्रपति बराक ओबामा को बीस्‍ट के अलावा किसी और दूसरी कार में सफर करने की जरा भी इजाजत नहीं है। वह जब कभी भी किसी दूसरे देश के दौरे पर जाते हैं तो सिर्फ इसी कार से ही सफर कर सकते हैं।

सीक्रेट सर्विस एजेंट्स देते हैं इजाजत

सीक्रेट सर्विस एजेंट्स देते हैं इजाजत

बीस्‍ट को अमेरिका से दूसरे देशों में ट्रांसपोर्ट करने के लिए सीक्रेट सर्विस एजेंट्स सी-17 ग्‍लोबमास्‍टर का प्रयोग करते हैं। सी-17 को दुनिया का सबसे भारी ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट माना जाता है।

ड्राइवर सीक्रेट सर्विस एजेंट

ड्राइवर सीक्रेट सर्विस एजेंट

इस कार को ड्राइव करने के लिए ड्राइवर सीक्रेट सर्विस एजेंट ही होता है। कार को ड्राइव करने से पहले उसे कई तरह के टेस्‍ट से गुजरना पड़ता है।

मिलिट्री सैटेलाइट से कनेक्‍ट

मिलिट्री सैटेलाइट से कनेक्‍ट

बीस्‍ट का निकनेम रोडरनर है और इस रोलिंग कम्‍यूनिकेशन ऑफिस भी कहा जाता है। यह कार सीधे मिलिट्री सैटेलाइट से कनेक्‍ट होती है।

गोली छू तक नहीं सकती ओबामा को

गोली छू तक नहीं सकती ओबामा को

बीस्‍ट में आठ इंच मोटी आर्मर प्‍लेटिंग लगी हुई है और इसके दरवाजों को वजन बोइंग 757 एयरक्राफ्ट के दरवाजों के जितना ही है। पांच इंच की मोटी बुलेटप्रूफ लेयर इसकी विंडो पर है। यानी किसी भी तरह से कोई बुलेट शॉट ओबामा का कुछ नहीं बिगाड़ सकता है।

डायरेक्‍ट हिट का भी कोई असर नहीं

डायरेक्‍ट हिट का भी कोई असर नहीं

इस गाड़ी के फ्यूल टैंक आर्मर प्‍लेट से फिट किया गया है और साथ ही इसमें स्‍पेशल तरीके से डिजाइन फोम भी लगाई गई है। इसकी वजह से कार पर डायरेक्‍ट अटैक होने के बाद भी फ्यूल टैंक पर कोई असर नहीं होगा और इसकी वजह से यह ब्‍लास्‍ट नहीं हो सकता।

नाइट विजन और पंप एक्‍शन शॉट गन

नाइट विजन और पंप एक्‍शन शॉट गन

बीस्‍ट में खास तौर पर डिजाइन किए गए नाइट विजन कैमरा और पंप एक्‍शन शॉटगन हमेशा रहती है। इसके अलावा इसमें ऑक्‍सीजन सप्‍लाई के लिए भी पूरे इंतजाम रहते हैं।

ओबामा के खून की बोतल भी साथ

ओबामा के खून की बोतल भी साथ

बीस्‍ट शायद दुनिया की पहली ऐसी कार है जिसमें एक स्‍पेशल बॉक्‍स बनाया गया जिसमें राष्‍ट्रपति के खून की बॉटल को सुरक्षित रखा जा सके। यह किसी भी इमरजेंसी सिचुएशन के दौरान हर समय रेडी रहती है।

टायर होंगे ब्‍लास्‍ट तो ओबामा सुरक्षित

टायर होंगे ब्‍लास्‍ट तो ओबामा सुरक्षित

इस कार के टायर इस तरह से डिजाइन किए गए हैं कि अगर यह ब्‍लास्‍ट भी हो जाएं तो भी कार सुरक्षित तरीके से निकल सकती है।

रॉकेट और ग्रेनेड अटैक से सुरक्षित

रॉकेट और ग्रेनेड अटैक से सुरक्षित

इस गाड़ी की चेसिस रिइंफोर्स्‍ड स्‍टील प्‍लेट से लैस है। यानी अगर कार पर रॉकेट या फिर ग्रेनेड से अटैक किया भी गया तो भी उसका कोई असर इस पर नहीं होगा।

Comments
English summary
Things you must know about Barack Obama beast a battle tank. The team of Secret Service makes use of a C-17 Globemaster to haul The Beast.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X