क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

परेशान करने वाले हैं भारत में कोरोना के ये आंकड़े, इन दो मामलों में अमेरिका और ब्रजील को भी पीछे छोड़ा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है, अब तक महामारी से दुनियाभर में 1.32 करोड़ से अधिक मामले सामने आ चुके हैं जबकि कोविड-19 से मौत का आंकड़ा 6 लाख के करीब पहुंच चुका है। भारत की बात करें तो यहां के हालात और खराब हो रहे हैं आने वाले समय में माहमारी से राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है। एक तरफ जहां भारत कोरोना प्रभावित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर वहीं दूसरी ओर प्रतिदिन आ रहे नए मामलों में हमने ब्राजील को भी पीछे छोड़ दिया है।

नए केस के मामले में ब्राजील से आगे निकला भारत

नए केस के मामले में ब्राजील से आगे निकला भारत

हाल ही में सामने आए एक आंकड़े पर नजर डालें तो भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों ने पिछले साले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रोजाना आ रहे नए केसों के मामले में अब अमेरिका के बाद भारत दूसरा देश बन गया है। बता दें कि मंगलवार की सुबह तक अमेरिका में सबसे अधिक 65,448 नए कोरोना केस आए इसके बाद भारत में 28179 नए केस के साथ दूसरे नंबर पर और 21,783 नए मामलों के साथ ब्राजिल तीसरे स्थान पर रहा। बता दें कि नए केस के मामले में मंगलवार को भारत दुनिया का दूसरा देश बना।

रोजाना होने वाली मौत मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ा

रोजाना होने वाली मौत मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ा

इसके अलावा मंगलवार को कोरोना से हुई कुल मौतों की बात करें तो इस मामले में भी भारत का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है यहां भी भारत ने दूसरे नंबर का स्थान हासिल किया। बता दें कि इस दौरान ब्राजील में सबसे अधिक 770 मौतें हुई उसके बाद भारत में 540 मौतें और तीसरे नंबर पर अमेरिका में 465 मौतें कोरोना वायरस के चलते हुई हैं। अमेरिका के बाद मैक्सिको (276) और ईरान (203) है। मंगलवार को 540 मौतों के साथ भारत में अब तक कुल 23,727 मौतें हो चुकी हैं।

इस मामले में भारत है दुनिया का आठवां देश

इस मामले में भारत है दुनिया का आठवां देश

हालांकि इस बीच राहत की बात यह है कि भारत में कोरोना से होने वाली मौत की दर अन्य देशों से कम है। इस मामले में अमेरिका 138,247 मौतों के साथ पहले स्थान पर है। इसके बाद ब्राजील (72,921), ब्रिटेन (44,830), मैक्सिको (35,006), इटली (34,967), फ्रांस (30,029), स्पेन (28,406) और 23,727 कोरोना मौतों के साथ भारत आठवें स्थान पर है। एक्टिव केस के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है, मंगलवार को भारत में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 907,645 दर्ज की गई है। अमेरिका 3,479,483 केस के साथ पहले और ब्राजील 1,887,959 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

यह भी पढ़ें: यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों पर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को घेरा, इशारों-इशारों में ही कही ये बात

Comments
English summary
These figures of Corona in India are disturbing also left behind America and Brazil
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X