क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

5 राज्यों के चुनाव बीजेपी ही नहीं कांग्रेस के लिए भी सबक, ये है वजह

By विनोद कुमार शुक्ला
Google Oneindia News

नई दिल्ली। 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव भाजपा ही नहीं बल्कि हिंदी बेल्ट के तीन राज्यों में वापसी करने वाली कांग्रेस के लिए भी एक सबक कहा जा सकता है। कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों में प्रभावशाली प्रदर्शन करने में नाकाम रही। इन चुनावों में कांग्रेस उत्तर-पूर्व का अपना आखिरी किला भी नहीं बचा पाई और तेलंगाना में टीडीपी के साथ गठबंधन के बावजूद पार्टी को बड़ी हार झेलनी पड़ी है।

तेलंगाना में सोनिया गांधी की भावुक अपील और राहुल का रैली काम न आई

तेलंगाना में सोनिया गांधी की भावुक अपील और राहुल का रैली काम न आई

यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तेलंगाना में केवल एक रैली की थी और लोगों से भावुक अपील कर कांग्रेस के नजदीक लाने की कोशिश की थी। तेलंगाना में राहुल गांधी ने 17 रैलियां की जबकि राजस्थान में कांग्रेस अध्यक्ष ने 19 रैलियां की थी। मिजोरम में पार्टी के पुराने वफादार साथ छोड़ रहे थे और पूरी जिम्मेदारी तब लल थनवाला के कंधों पर थी खुद ही जो दोनों सीटों पर चुनाव हार गए। हालांकि लगातार हार के बावजूद बीजेपी इस चुनाव में मिजोरम में अपना खाता खोलने में कामयाब रही।

सत्ता-विरोधी लहर के बावजूद एमपी-राजस्थान में बहुमत से दूर कांग्रेस

सत्ता-विरोधी लहर के बावजूद एमपी-राजस्थान में बहुमत से दूर कांग्रेस

राजस्थान और मध्य प्रदेश में सरकार बनाने के करीब पहुंच चुकी कांग्रेस के लिए यहां भी सीखने के लिए बहुत कुछ है। सत्ता-विरोधी लहर और सीएम के खिलाफ नाराजगी के बावजूद कांग्रेस बहुमत का आंकड़ा पार नहीं कर सकी। वसुंधरा राजे के खिलाफ नाराजगी के कारण राजस्थान में चुनाव परिणामों को लेकर पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस कम से कम 140 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। लेकिन बीजेपी ने 73 सीटों पर जीत हासिल कर काफी हद तक डैमेज कंट्रोल किया। ये कांग्रेस के लिए सबक से कम नहीं कहा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: Assembly Election Results 2018 Live: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ही सरकार बनाएगी- सिंधिया ये भी पढ़ें: Assembly Election Results 2018 Live: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ही सरकार बनाएगी- सिंधिया

मिजोरम के रूप में नॉर्थ-ईस्ट का आखिरी किला भी ढहा

मिजोरम के रूप में नॉर्थ-ईस्ट का आखिरी किला भी ढहा

राज्य में चार सचिवों के किरदार को लेकर भी संशय की स्थिति थी। एक महिला सचिव ने तो राज्य का दौरा किए बगैर रिपोर्ट भी सौंप दी थी। मध्य प्रदेश में कांग्रेस को सपा, बसपा और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से हाथ न मिलाने का खामियाजा भी भुगतना पड़ा। जबकि कांग्रेस को कम से कम 25 सीटों का नुकसान उस बयान के कारण होता दिखाई दिया जब पार्टी ने कहा था कि RSS से जुड़े सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने जहां बताई थी बजरंगबली की 'जाति', उस सीट पर भी हारी बीजेपीये भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ ने जहां बताई थी बजरंगबली की 'जाति', उस सीट पर भी हारी बीजेपी

Comments
English summary
There are many lessons for the Congress too to learn from these Assembly elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X