क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गर्मी ने निकाला दम! यूपी के बांदा में 47.4 डिग्री पहुंचा तापमान, जानिए बाकी शहरों का हाल

मौसम विभाग ने देश के उन शहरों की लिस्ट जारी की है, जहां तापमान 44 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 30 अप्रैल: दिल्ली और यूपी सहित देश के कई हिस्से इस समय भीषण गर्मी और लू की मार झेल रहे हैं। गर्मी का आलम ऐसा है कि कुछ शहरों में अधिकतम तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया है। भारतीय मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर येलो अलर्ट जारी करते हुए बताया कि फिलहाल अगले तीन दिन हालात ऐसे ही रहेंगे और 2 मई के बाद कुछ राहत मिलने के आसार हैं। वहीं, मौसम विभाग ने देश के उन शहरों की सूची भी जारी की है, जहां शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया।

Recommended Video

Heat Wave Update: Delhi, UP में भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से लोगों का हाल बेहाल | वनइंडिया हिंदी
बांदा के बाद दूसरे स्थान पर प्रयागराज

बांदा के बाद दूसरे स्थान पर प्रयागराज

मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का बांदा जिला सबसे ज्यादा गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, दूसरे नंबर पर रहे यूपी के प्रयागराज में अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। इनके अलावा राजस्थान के श्रीगंगानगर और महाराष्ट्र के चंद्रपुर में अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री तक पहुंचा। गौरतलब है कि चंद्रपुर महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके का हिस्सा है।

दिल्ली से लेकर नागपुर तक गर्मी का तांडव

दिल्ली से लेकर नागपुर तक गर्मी का तांडव

देश के सबसे गर्म हिस्सों की सूची जारी करते हुए मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स इलाके और मध्य प्रदेश के नौगांव में अधितकम तापमान 46.2 डिग्री दर्ज किया गया। इनके साथ ही देश के जिन हिस्सों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंचा, उनमें- राजस्थान का चुरू, झारखंड का डाल्टनगंज, मध्य प्रदेश का खजुराहो, दमोह, ग्वालियर और उत्तर प्रदेश का लखनऊ, वाराणसी और फुर्सतगंज शामिल है। इनके अलावा हरियाणा के हिसार, नारनौल, गुरुग्राम और महाराष्ट्र के ब्रह्मपुरी, वर्धा, नागपुर में भी अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया।

उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में 2 मई तक लू की मार

उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में 2 मई तक लू की मार

इनके अलावा हरियाणा के हिसार, नारनौल, गुरुग्राम और महाराष्ट्र के ब्रह्मपुरी, वर्धा, नागपुर में भी अधिकतम तापमान 45 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अपना बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में लू की स्थिति 2 मई तक बनी रहेगी। इसके बाद बारिश होने और तापमान में गिरावट के आसार बन रहे हैं। हालांकि देश के पूर्वी हिस्से में 30 अप्रैल के बाद से ही लू की तेजी में कमी आनी शुरू हो जाएगी।

ये भी पढ़ें- Video:राफ्टिंग के दौरान गंगा के तेज बहाव में गिरी दो लड़कियां, सेना के जवानों ने ऐसे बचाई जानये भी पढ़ें- Video:राफ्टिंग के दौरान गंगा के तेज बहाव में गिरी दो लड़कियां, सेना के जवानों ने ऐसे बचाई जान

3 मई तक येलो अलर्ट जारी

3 मई तक येलो अलर्ट जारी

वहीं विदर्भ और मध्य प्रदेश में अगले चार से पांच दिनों तक लू की स्थिति कायम रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को दोपहर 12 बजे तक ही देश की राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। लू के गंभीर हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में 3 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है।

Comments
English summary
Temperature Reached Over 47 Degrees In Banda, Know Weather Conditions Of Other Cities
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X