क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

700 साल पुराने इस बरगद के पेड़ को स्लाइन से चढ़ाया जा रहा है पानी, जानिए क्यों

बरगद के पेड़ में कीटनाशक केमिकल से भरी सैकड़ों बोतलें पेड़ पर लटकाई गई हैं। इंजेक्शन के जरिए इस केमिकल को शाखाओं और तनों में पहुंचाया जा रहा है

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। तेलंगाना के महबूबनगर जिले में स्थित एक पुराने बरगद के पेड़ का इलाज ठीक वैसे ही हो रहा है जैसे बीमार इंसान का किया जाता है। इस बरगद के पेड़ को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बरगद का पेड़ माना जाता है। 700 साल पुराने इस बरगद के पेड़ का अस्तित्व संकट में है और इसे बचाने के लिए जद्दोजहद चल रही है। अब इसे सलाइन ड्रिप चढ़ाकर फिर से जीवित करने के लिए यह कोशिश की जा रही है। वनस्पति विज्ञानी इस पेड़ को केमिकल की ड्रिप चढ़ा रहे हैं। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इसकी शाखाओं में कीड़े लग चुके हैं। पेड़ पर दीमक का प्रकोप इतना है कि वह इसे खोखला किए जा रहे हैं।

3 एकड़ में फैला है यह विशालकाय पेड़

3 एकड़ में फैला है यह विशालकाय पेड़

बरगद के पेड़ में कीटनाशक केमिकल से भरी सैकड़ों बोतलें पेड़ पर लटकाई गई हैं। इंजेक्शन के जरिए इस केमिकल को शाखाओं और तनों में पहुंचाया जा रहा है ताकि यहां पनप रहे कीड़ों को खत्म किया जा सके। सैकड़ों साल पुराना यह पेड़ महबूब नगर के पिल्लामर्री इलाके में है। यह पेड़ तीन एकड़ जमीन पर फैला हुआ है। माना जा रहा है कि यह दुनिया का दूसरा सबसे विशालकाय पेड़ है। इस पेड़ की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि इसे देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी आते हैं। लेकिन पेड़ की सेहत खराब होने कारण दिसंबर से पर्यटकों का आना-जाना प्रतिबंधित किया जा चुका है।

पेड़ की जड़ों में केमिकल डायल्यूटेड पानी डाला जा रहा है

पेड़ की जड़ों में केमिकल डायल्यूटेड पानी डाला जा रहा है

वन विभाग ने अधिकारियों ने सलाइन ड्रिप में इंजेक्शन से डाल्यूटेड केमिकल्स मिलाया। इस तरह से सैकड़ों बोतलें तैयार की गईं। फिर बोतलों को पेड़ में दो-दो मीटर की दूरी पर लटकाया गया। सलाइन चढ़ाने के अलावा पेड़ का दो और तरीके से भी इलाज किया जा रहा है। पेड़ की जड़ों में केमिकल डायल्यूटेड पानी डाला जा रहा है। वहीं पेड़ को सपोर्ट देने के लिए आस-पास कंक्रीट का स्ट्रक्चर बनाया गया है, जिससे पेड़ की शाखाओं को सपोर्ट मिल सके और वो न गिरे। जिलाधिकारी रोनाल्ड रॉस ने कहा कि वो व्यक्तिगत तौर पर इस पेड़ के इलाज की निगरानी कर रहे हैं। अब पेड़ की हालत स्थिर है। जल्द ही यहां फिर से पर्यटक आ सकेंगे।

बरगद को बचाने की कोशिश जारी

बरगद को बचाने की कोशिश जारी

वन विभाग ने इस पेड़ के संरक्षण की जिम्मेदारी वापस ले ली और अब इसके जीर्णोद्धार के लिए काम हो रहा है। जिलाधिकारी रोनाल्ड रॉस ने बताया कि वह व्यक्तिगत तौर पर इस संरक्षित पेड़ के इलाज की निगरानी कर रहे हैं। अब पेड़ की हालत स्थिर है। उम्मीद है कि उसे कुछ ही दिनों में सामान्य कर लिया जाएगा। उच्चाधिकारियों से बात के बाद यहां पर्यटकों का आना फिर से शुरू किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- मां के आंचल से लिपटकर सोई थी बच्ची, सुबह इस हाल में देखकर सन्न रह गया परिवारये भी पढ़ें- मां के आंचल से लिपटकर सोई थी बच्ची, सुबह इस हाल में देखकर सन्न रह गया परिवार

ये भी पढ़ें- पिता लालू की गैर-मौजूदगी में हुई तेज प्रताप यादव की सगाई, देखिए पहली तस्वीरेंये भी पढ़ें- पिता लालू की गैर-मौजूदगी में हुई तेज प्रताप यादव की सगाई, देखिए पहली तस्वीरें

ये भी पढ़ें- होटल में अंतरंग मिले जोड़े, मायके आई दो बच्‍चों की मां भी थीये भी पढ़ें- होटल में अंतरंग मिले जोड़े, मायके आई दो बच्‍चों की मां भी थी

Comments
English summary
Telangana: A Dying 700-Year-Old Banyan Tree Has Been Put on Saline Drips
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X