क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेजस्‍वी सूर्या का दावा-भाजपा एक के बाद एक चुनाव जीतेगी और पूरा दक्षिण भारत ‘भगवा रंग’ में रंग जाएगा

तेजस्‍वी सूर्या का दावा-भाजपा एक के बाद एक चुनाव जीतेगी और पूरा दक्षिण भारत ‘भगवा रंग’ में रंग जाएगा

Google Oneindia News

हैदराबाद। ग्रेटर हैदराबाद निकाय चुनाव जंग अब तेज हो गई है ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन AIMIM पुराने हैदराबाद इलाके की सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि बीजेपी और टीआरएस ने सभी 150 निगम पार्षद सीटों पर अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के युवा मोर्चा के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) यहां चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे और यहां पर उन्‍होंने एक बड़ा बयान दे डाला। भाजपा के युवा मोर्चा के अध्यक्ष और कर्नाटक के यूवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) में भाजपा चुनाव जीतेगी और ऐसे ही एक के बाद एक भाजपा चुनाव जीतने के साथ ही पूरा दक्षिण भारत 'भगवा रंग' में रंग जाएगा।

ts

GHMC) के लिए 1 दिसंबर को होने वाले चुनाव के पहले सूर्या ने इस चुनाव प्रचार में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) जो कि प्रदेश में सत्‍ता संभाल रही है उस पर आरोप लगाया कि तेलंगाना की राजधानी को विकसित करने के अपने चुनावी वादे को पूरा करने में फेल रही। इसके अलावा उन्‍होंने तेलंगाना मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव पर परिवार के शासन को बढ़ावा देने का आरोप लगया।

पूरा दक्षिण भारत भगवा रंग में रंग जाएगा

बीजेपी सांसद तेजस्‍वी सूर्या ने हैदराबाद में कहा 1 दिसंबर को हो रहे जीएचएमसी चुनाव तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए माहौल बनाएगा और हमारी पार्टी जीएचएमसी जीतेंगी और हम तेलंगाना विधानसभा चुनाव जीतेंगे, हम तमिलनाडु और केरल भी जीतेंगे और पूरा दक्षिण भारत भगवा रंग में रंग जाएगा।

राज्य के युवाओं के हाथ कुछ नहीं आया

तेजस्‍वी सूर्या ने कहा हैदराबाद एक महान शहर रहा है और इस शहर को नई दिशादृष्टि एवं शासन की जरूरत है, वह बीजेपी नेतृत्व ही दे सकता है। सूर्या ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा तेलंगाना अनेक संघर्षों और वीरों के बलिदानों के बाद यह शहर बना है और यह किसी एक परिवार की जागीर नहीं हो सकता। उन्‍होंने कहा केसीआर ने 'स्वर्णिम तेलंगाना' का जनता से किया वादा नहीं निभाया उन्‍होंने कहा 'स्वर्ण' केवल उनकी पार्टी एवं उनके परिवार को ही मिला जबकि राज्य के युवाओं के हाथ कुछ नहीं आया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ही एकमात्र ऐसा दल है जहां एक साधारण परिवार से आने वाला एक सामान्य कार्यकर्ता पार्टी का अध्यक्ष बन सकता है।

हम ओल्ड सिटी में सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे

वहीं मंगलवार को ही हैदराबाद में तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष बंदी संजय ने कहा टीआरएस और एआईएमआईएम रोहिंग्या, पाकिस्तानी और अफगान मतदाताओं के साथ जीएचएमसी चुनाव जीतने की कोशिश कर रही हैं। GHMC के चुनाव में जीत हासिल करने के बाद हम पाकिस्तानियों, अफगानिस्तानियों और रोहिंग्या मतदाताओं को वहां से हटाने के लिए हम ओल्ड सिटी में सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे। जिस पर एआईएआईएम सुप्रीमो असद्दीन ओवैसी ने तुरंत पलटवार करते किया। आवैसी ने कहा भाजपा के एक नेता ने कहा कि अगर वे चुनाव (जीएचएमसी) जीतते हैं तो वे पाकिस्तानियों, रोहिंग्याओं को वहां से हटाने के लिए ओल्ड सिटी में सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे। ओवैसी ने कहा यहाँ रहने वाले सभी भारत के नागरिक हैं। आवैसी ने चुनौती देते हुए कहा कि मैं आपको यह बताने के लिए 24 घंटे देता हूं कि यहां कितने पाकिस्तानी रहते हैं ?

मिलिए लद्दाखी Stanzin Padma से जिन्‍होंने अपनी जान पर खेल कर बचाई सियाचिन में जवानों की जिंदगीमिलिए लद्दाखी Stanzin Padma से जिन्‍होंने अपनी जान पर खेल कर बचाई सियाचिन में जवानों की जिंदगी

Comments
English summary
Tejaswi Surya claims - BJP will win one election after another and the whole of South India will paint in 'saffron color'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X