क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महुआ पहुंचे तेज प्रताप ने किसानों से पूछा-घइला से पटा रहे हैं पानी, बाद में साधा मोदी पर निशाना

Google Oneindia News

पटना। जहां एक ओर राजद चीफ लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव 'संविधान बचाओ न्याय यात्रा' पर हैं वहीं दूसरी ओर लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों अपने कर्मभूमि यानी कि महुआ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं, इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर तेज प्रताप को मोदी सरकार और राज्य सरकार पर हमला करने का मौका मिल गया।

'घइला से पटा रहे हैं पानी'?

'घइला से पटा रहे हैं पानी'?

दरअसल, बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप की नजरें कुछ किसानों पर पड़ी, जो खेत में मटके से पानी डाल रहे थे, बस क्या था तेज को लगा कि शायद यहां पानी की समस्या है, बस वो किसानों से मिलने पहुंच गए और अपने पिता के ही अंदाज में किसानों से पूछे कि 'घइला से पटा रहे हैं पानी'?

यह भी पढ़ें: 'MY' समीकरण: आखिर लालू के लाल तेजस्वी यादव क्यों मिले शहाबुद्दीन की बीवी से? यह भी पढ़ें: 'MY' समीकरण: आखिर लालू के लाल तेजस्वी यादव क्यों मिले शहाबुद्दीन की बीवी से?

तेज प्रताप ने किसानों से कहा-पानी मतलब वॉटर

हालांकि किसानों के हैरत अंगेज चेहरों ने तेज प्रताप को बता दिया कि उनकी बात खैनी की खेती कर रहे किसानों को समझ नहीं आई है, इसके बाद तेज ने चुटकी लेते हुए कहा कि पानी मतलब वॉटर, यहां लग रहा है कि पानी की कमी है और इसी वजह से आप लोग घड़े के पानी का प्रयोग कर रहे हैं लेकिन अब लग रहा है कि सब ठीक है।

मैं जुमलेबाजी नहीं करता, जो कहता हूं वो करता हूं: तेज प्रताप

मैं जुमलेबाजी नहीं करता, जो कहता हूं वो करता हूं: तेज प्रताप

तेज प्रताप ने इसकी जानकारी खुद ट्टवीट पर दी, उन्होंने अपने ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। तेज ने लिखा कि अपने कर्मभूमि महुआ भ्रमण के दौरान किसानों को घड़ा लेकर एक-एक पौधा को पानी पटाते देखा, मुझे लगा कहीं बिजली, पानी की समस्या तो नहीं, गाड़ी से उतरा और पगडंडियों से होते हुए पहुंचा उन किसानों के पास, पूछा तो पता चला कि सब ठीक-ठाक है। मैं जुमलेबाजी नहीं करता, जो कहता हूं वो करता हूं।

यह भी पढ़ें: घूसकांड में फंसे अस्थाना ने लालू को किया था गिरफ्तार, मोदी-शाह के कहे जाते हैं करीबीयह भी पढ़ें: घूसकांड में फंसे अस्थाना ने लालू को किया था गिरफ्तार, मोदी-शाह के कहे जाते हैं करीबी

Comments
English summary
Tej Pratap Yadav tells a farmer in his constituency Mahua that paani means water.here is video, please have look.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X