क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तस्‍वीरों में देखें भाजपा नेताओं की 'लव स्‍टोरी'... जहां जेहाद नहीं केवल इश्क है

Google Oneindia News

नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। जहां 'लव' होता है वहां 'जेहाद' नहीं हो सकता और जहां 'जेहाद' है वहां 'लव' का होना नामुमकिन है। मगर भारतीय जनता पार्टी ने इन दो अलग-अलग शब्‍दों को मिलाकर एक ऐसा दर्दनाक मुद्दा सामने ला दिया है जिससे देश जल रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने जिस लव जिहाद का युद्ध छेड़ा है उसका असल मतलब है गलत नीयत से मुस्लिम लड़के का हिन्दू लड़की को मोहब्‍बत में फंसाकर निकाह करना।

मथुरा में प्रदेश भाजपा की बैठक में पार्टी ने इस 'लव जेहाद' के इस मसले को बड़े गर्मी से उठाया था मगर पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आ जाने से पार्टी का सुर थोड़ा नरम हुआ। प्रदेश स्तर पर लव जेहाद के खिलाफ भाजपा और हिंदू संगठनों ने खूब हो हल्ला मचा रखा है लेकिन उनको राष्ट्रीय नेताओं का समर्थन नहीं मिल रहा है।

इसका कारण यह हो सकता है भारतीय जनता पार्टी में ही चार प्रमुख नेताओं की लव स्टोरी। इस संबंध में जदयू नेता शरद यादव ने भाजपा पर निशाना साधाते हुए कहा है कि भाजपा में ही लव जेहादियों की लंबी कतार है। तो आईए तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखते हैं भाजपा नेताओं का 'लव जेहाद':

सिर्फ लव, नो जेहाद

सिर्फ लव, नो जेहाद

इन भाजपा नेताओं की लाइफ में सिर्फ लव है, जिहाद नहीं। सिर्फ प्यार ही प्यार।

मुख्तार अब्बास नकवी

मुख्तार अब्बास नकवी

भाजपा सांसद मुख्तार अब्बास नकवी की शादी जून 1983 में हुई थी। उन्‍होंने लव मैरिज की है। उनकी पत्नी सीमा एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती हैं। सीमा की मां शादी को लेकर खिलाफ थीं, लेकिन बाद में मुख्तार और सीमा की प्रेम कहानी सफल हो गई।

शहनवाज हुसैन

शहनवाज हुसैन

बिहार से भाजपा के युवा नेता शहनवाज हुसैन ने भी लव मैरिज ही किया है। उनकी पत्नी का नाम रेणु शर्मा है। दोनों की प्रेम कहानी कॉलेज के जमाने में शुरू हुई थी। शहनवाज कहते हैं कि रेणु की आंखें देखकर वह उनकी ओर अट्रैक्ट हुए थे।

सुशील कुमार मोदी

सुशील कुमार मोदी

बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की प्रेम कहानी काफी रोचक है। मुंबई रेल यात्रा के दौरान उनकी मुलाकात जेसी जॉर्ज से हुई थी, तब वह विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष हुआ करते थे। बाद में दोनों ने शादी कर ली। जेसी ईसाई हैं।

सुब्रह्मणयम स्वामी

सुब्रह्मणयम स्वामी

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रह्मणयम स्वामी की पत्नी रोक्सना स्वामी सुप्रीम कोर्ट में नामी वकील हैं। दोनों की शादी जून, 1966 में हुई थी। रोक्सना स्वामी बताती है कि उन दोनों की शादी अरेंज मैरिज नहीं थी। वह एक पारसी हैं।

क्‍या है 'लव जेहाद'

क्‍या है 'लव जेहाद'

गलत नियत से अगर मुस्लिम लड़के गैर मुस्लिम लड़कियों से निकाह करते हैं या इश्क़ करते है। उसका धर्म बदलवाते हैं। तो इसे लव जिहाद समझा जाता है। इंग्लैंड समेत कुछ यूरोपीय देशों में कई सालों से इस पर विवाद जारी है।

Comments
English summary
At a time when BJP has started 'Love Jihad' campaign,these are some of the leaders whose own story vindicates this point. check out who are these leaders?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X