क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Suspended MPs 50 घंटे से लगातार दे रहे धरना, पीछे नहीं हटने का ऐलान कहा- शुक्रवार तक डटे रहेंगे

निलंबित सांसद गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना दे रहे हैं। संसद के मानसून सत्र से कई सांसदों को हंगामे के आरोप में निलंबित किया गया है। Suspended MPs dharna near gandhi statue parliament monsoon session

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 27 जुलाई : Suspended MPs अपना धरना खत्म न करने के फैसले पर डटे हुए हैं। राज्य सभा से निलंबित आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि सांसदो ंका धरना शुक्रवार शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिन सांसदों की उम्र अधिक है, या सेहत से जुड़ी परेशानी है, ऐसे साथी सांसद शिफ्ट वाइज धरने पर बैठेंगे।

Suspended MPs dharna near gandhi

Suspended MPs पर क्या आरोप

बता दें कि संसद के मानसून सत्र में हंगामा करने और असंसदीय आचरण के आरोप में सांसदों को लोक सभा और राज्य सभा से निलंबित किया गया है। लोक सभा से चार, जबकि राज्य सभा से 20 सांसद निलंबित किए गए हैं। सरकार ने कहा है कि निलंबित सांसदों को अपने आचरण पर खेद प्रकच करना चाहिए। सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार है।

सभापति के सामने अशोभनीय आचरण

सभापति के सामने अशोभनीय आचरण

संसद के मानसून सत्र से निलंबित सांसद संसद परिसर में लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष पिछले 50 घंटे से अधिक समय से दिन-रात धरना दे रहे हैं। महंगाई और अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहे सांसदों पर राज्य सभा के वेल में घुसकर हंगामा करने और सभापति के आसन के समक्ष आकर अशोभनीय आचरण करने का आरोप है। सरकार ने सांसदों को खेद प्रकट करने और संसद सत्र में शामिल होने की सलाह दी है।

शिफ्ट में धरना देंगे वरिष्ठ सांसद

शिफ्ट में धरना देंगे वरिष्ठ सांसद

निलंबित सांसदों में आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सदस्य संजय सिंह भी शामिल हैं। उन्होंने कहा, निलंबित सांसद शुक्रवार शाम पांच बजे तक धरने पर बैठेंगे. कुछ महिला सांसद और बुजुर्ग सांसद शिफ्ट के हिसाब से बैठेंगे। आप सांसद संजय सिंह ने शिफ्ट में बैठने वाले सांसदों की उम्र और तबीयत का हवाला दिया।

सरकार को सांसदों की चिंता

सरकार को सांसदों की चिंता

सांसदों के धरने पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, उन्हें अपने आचरण पर खेद प्रकट पर संसद की कार्यवाही में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा, लोग अपनी गलती स्वीकार करते हैं और माफी मांगते हैं वे महान बन जाते हैं, लेकिन निलंबित सांसद अगर वे इस तरह का अहंकार प्रदर्शित करते हैं तो हम क्या कह सकते हैं? अगर वे यहां बैठे हैं, तो हम उन्हें बताना चाहेंगे कि हमें आपकी सेहत की चिंता है. ऐसा न करें।

सरकार की अपील, लगातार धरना न दें

सरकार की अपील, लगातार धरना न दें

निलंबित सांसदों के 50 घंटे से अधिक समय से जारी दिन-रात वाले धरने पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, सुबह से शाम तक यहीं बैठें। फिर घर जाकर आराम करें। अगले दिन वापस आएं और फिर अपना धरना-विरोध जारी रखें। उन्होंने कहा, सरकार चर्चा के लिए तैयार है। जनता निलंबित सांसदों के आचरण को देख रही है। ऐसा करना सही नहीं है।

यहां देखिए, सरकार की अपील का वीडियो----

सांसद खेद प्रकट कर संसद की कार्यवाही में आएं

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी ट्वीट किया। इसमें वे सांसदों से खेद प्रकट करने की अपील करते दिखे। जोशी ने कहा कि सांसदों को संसद की कार्यवाही में शामिल होना चाहिए।

ये भी पढ़ें- पार्थ चटर्जी अर्पिता के घर को 'मिनी बैंक' मानते थे, 'दूसरी महिला' के घर भी पैसे..., हर 10 दिन में विजिटये भी पढ़ें- पार्थ चटर्जी अर्पिता के घर को 'मिनी बैंक' मानते थे, 'दूसरी महिला' के घर भी पैसे..., हर 10 दिन में विजिट

Comments
English summary
Parliament Monsoon Session : Suspended MPs continue their 50-hour long day-night protest at the Gandhi statue in Parliament. AAP MP Sanjay Singh said, Suspended MPs will sit on dharna till Friday 5pm.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X