क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने ट्विटर पर शुरू किया पोल, पूछा क्‍या इस तरह की ट्रोलिंग को मंजूरी है?

विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज जिन्‍हें पिछले कुछ दिनों सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है, उन्‍होंने एक ऑनलाइन पोल शुरू किया है। सुषमा ने टि्वटर पर शुरू इस सर्वे में सोशल मीडिया यूजर्स से पूछा है कि क्या वे इस तरह की 'ट्रोलिंग' को मंजूरी देते हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज जिन्‍हें पिछले कुछ दिनों सोशल मीडिया खासकर ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है, उन्‍होंने एक ऑनलाइन पोल शुरू किया है। सुषमा ने टि्वटर पर शुरू इस सर्वे में सोशल मीडिया यूजर्स से पूछा है कि क्या वे इस तरह की 'ट्रोलिंग' को मंजूरी देते हैं। रविवार को शाम तक 11 हजार से ज्‍यादा लोगों ने इस सर्वे में हिस्‍सा लिया और अपना जवाब दिया। जहां 57 प्रतिशत लोगों ने सुषमा का समर्थन किया तो 43 प्रतिशत लोग ट्रोल्स पक्ष में नजर आए।

sushma-swaraj.jpg

सुषमा के पति ने दिया जवाब

कई दिन तक चली ट्रोलिंग के बाद मामला रविवार को उस समय आगे बढ़ गया जब सुषमा स्‍वराज के पति स्‍वराज कौशल ने एक टि्वटर यूजर के एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया। इस यूजर ने सुषमा के पति से कहा था कि वह 'उनकी (सुषमा) पिटाई करें और उन्हें मुस्लिम तुष्टीकरण न करने की बात सिखाएं।' लखनऊ की दंपति को अपमानित करने के मामले में लखनऊ स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र के अधिकारी विकास मिश्रा के तबादले के एपिसोड में अपने खिलाफ किए जा रहे अपमानजनक ट्वीट में से कुछ को सुषमा रीट्वीट कर रही हैं। सुषमा ने शनिवार रात टि्वटर सर्वे शुरू किया था और लोगों से पूछा कि क्या इस तरह की ट्रोलिंग सही है। उन्होंने ट्वीट किया, 'मित्रो मैंने कुछ ट्वीट लाइक किए हैं और यह पिछले कुछ दिन से हो रहा है। क्या आप ऐसे ट्वीट को मंजूरी देते हैं ?'

सुषमा की ट्रोलिंग से दुखी पति

दूसरी तरफ सुषमा पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाने वाले व्यक्ति को जवाब देते हुए पति स्‍वराज कौशल ने कहा कि इस तरह के शब्दों ने उनके परिवार को असहनीय दुख दिया है। सुषमा के पति स्वराज कौशल ने ट्वीट किया, 'आपके शब्दों ने हमें असहनीय दुख दिया है। आपको एक बात बता रहा हूं कि मेरी मां का 1993 में कैंसर से निधन हो गया। सुषमा एक सांसद और पूर्व शिक्षा मंत्री थीं। वह एक साल तक अस्पताल में रहीं। उन्होंने मेडिकल अटेंडेंट लेने से मना कर दिया और मेरी मरती मां की खुद देखभाल की।' जाने माने वकील स्‍वराज कौशल ने कहा, 'परिवार के प्रति उनका (सुषमा) इस तरह का समर्पण है। मेरे पिता की इच्छा के अनुरूप उन्होंने मेरे पिता की चिता को मुखाग्नि दी। कृपया उनके लिए इस तरह के शब्दों का प्रयोग न करें। हम कानून और राजनीति में पहली पीढ़ी हैं। हम उनके जीवन से ज्यादा किसी और चीज के लिए प्रार्थना नहीं करते। कृपया अपनी पत्नी को मेरी ओर से अगाध सम्मान से अवगत कराएं।' विदेश मंत्री सुषमा ने भी उस व्यक्ति के कुछ ट्वीट को री-ट्वीट किया था।

Comments
English summary
External Affairs Minister Sushma Swaraj conducted a poll on Twitter asking users if they approve such trolling to which 57 per cent respondents said they oppose it.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X