क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुशांत सिंह केस: शौविक ने कबूला-बहन रिया के लिए खरीदता था ड्रग्स,NCB ने किया गिरफ्तार

Google Oneindia News

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम शुक्रवार को शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा से पूछताछ की। पूछताछ के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने सुशांत सिंह राजपूत के मामले में मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया है। शौविक ने एनसीबी के सामने कबूल किया था कि वह अपनी बहन रिया के लिए ड्रग्स खरीदते थे।

Recommended Video

Sushant Singh Case: Drugs मामले में Rhea के भाई Showik और Samual Miranda गिरफ्तार | वनइंडिया हिंदी
शौविक और बासित परिहार की मुलाकात फुटबॉल क्लब में हुई थी

शौविक और बासित परिहार की मुलाकात फुटबॉल क्लब में हुई थी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शौविक चक्रवर्ती ने कड़ी पूछताछ में बताया कि वह कैजान, बासित परिहार और जैद से सीधा संपर्क था। एजेंसी के मुताबिक शौविक और बासित परिहार की मुलाकात फुटबॉल क्लब में हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक बासित परिहार ने शौविक की मुलाकात सोहेल से करवाई थी, जो उन्हें ड्रग्स सप्लाई किया करता था। इसके अलावा जैद के जरिए सैम्युल मिरांडा बड्स लिया करता था। सैम्युल को जैद का नंबर शौविक ने ही दिया था। कैजान भी शोविक को ड्रग सप्लाई करता था।

सैम्युल मिरांडा ने स्वीकार -सुशांत के घर ड्रग्स खरीदकर लाया था

सैम्युल मिरांडा ने स्वीकार -सुशांत के घर ड्रग्स खरीदकर लाया था

टाइम्‍स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, शौविक चक्रवर्ती ने नारकोटिक्‍स ब्‍यूरो के सामने कबूल किया है कि उसने अपनी बहन रिया चक्रवर्ती के लिए ड्रग्स की खरीद की थी। इससे पहले शौविक चक्रवर्ती ने कहा था कि उन्‍होंने कभी ड्रग्‍स नहीं खरीदे हैं और इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है। टाइम्स नाउ के मुताबिक, सैम्युल मिरांडा ने एनसीबी के आगे स्वीकार किया कि वह सुशांत के घर ड्रग्स खरीदकर लाया करता था। सूत्रों के मुताबिक सैम्युल मिरांडा सुशांत के निधन के बाद जुलाई के महीने में भी ड्रग्स लाया करता था।

रिया के आज नसीबी ने छापा मारा था

रिया के आज नसीबी ने छापा मारा था

एनडीपीएस कानून का सेक्शन 67 नारकोटिक्स ब्यूरो के तहत शौविक की गिरफ्तारी की गई। अब रिया पर शिकंजा कसता जा सकता है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी के कयास भी लगाए जा रहे हैं। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम शुक्रवार को सुबह 6:40 बजे रिया चक्रवर्ती के घर प्राइम रोज अपार्टमेंट और सैमुअल मिरांडा के घर पर एनसीबी ने छापा मारा था। शौविक के घर पर साढ़े तीन घंटे सर्च ऑपरेशन चला। रिया के घर से एनसीबी की टीम शोविक के लैपटॉप के साथ-साथ रिया का पुराना मोबाइल भी साथ ले गई थी। गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती और उसके परिवार पर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उन्होंने सुशांत को ड्रग्स दी थी।

 PUBG बैन के बाद अक्षय कुमार लेकर आए देशी गेम FAU-G, कमाई का 20 % जाएगा सेना को PUBG बैन के बाद अक्षय कुमार लेकर आए देशी गेम FAU-G, कमाई का 20 % जाएगा सेना को

Comments
English summary
Sushant Singh Rajput Death Case Showik Chakraborty and Samuel Miranda arrested NCB
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X