क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुषमा स्‍वराज की चिट्ठी के बाद भी कुलभूषण जाधव की मां को पाकिस्‍तान नहीं दे रहा वीजा

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने सोमवार को जानकारी दी है कि उन्‍होंने पाकिस्‍तान के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज को एक चिट्ठी लिखी है। सुषमा ने बताया है कि यह चिट्ठी उन्‍होंने अजीज को पूर्व इंडियन नेवी ऑफिसर कुलभूषण जाधव की मां अवंतिका जाधव को वीजा देने के लिए लिखी है ताकि वह जेल में बंद अपने बेटे से मिल सकें।

सुषमा स्‍वराज की चिट्ठी के बाद भी कुलभूषण जाधव की मां को पाकिस्‍तान नहीं दे रहा वीजा

चिट्ठी का जवाब भी नहीं

सुषमा ने सोमवार को कुछ ट्वीट किए और इस बात की जानकारी दी। सुषमा ने बताया कि उन्‍होंने खुद व्‍यक्तिगत तौर पर अजीज से अनुरोध करने वाली ये चिट्ठी लिखी। उन्‍होंने बताया कि अजीज में इतना भी शिष्‍टाचार नहीं है कि वह उनकी इन चिट्ठियों का जवाब दें। सुषमा ने कहा निश्चित तौर पर अजीज के पास भी उनके नागरिकों को लेकर कुछ विचार होंगे लेकिन फिर भी वह यह बात नहीं समझ पा रही हैं कि आखिर अजीज अवंतिका के वीजा को मंजूरी देने में इतनी देर क्‍यों लगा रहे हैं। आपको बता दें कि इससे पहले जाधव की मां की ओर से पाकिस्‍तान के कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। इस याचिका में उन्‍होंने अपने बेटे की सजा पर कोर्ट से पुनर्विचार की अपील की थी।

18 मई को आईसीजे ने दिया है फैसला

18 मई को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (आईसीजे ) की ओर से जाधव को सुनाई गई मौत की सजा पर रोक लगा दी गई थी। अब इस मामले में अगस्‍त में सुनवाई होगी। अप्रैल में पाकिस्‍तान की मिलिट्री कोर्ट की ओर से जाधव को मौत की सजा सुनाई गई थी। जाधव को मार्च 2016 में पाकिस्‍तान ने उस समय गिरफ्तार किया था जब वह ईरान के रास्‍ते बलूचिस्‍तान में पहुंचे थे। तब से ही पाक जाधव को भारत का जासूस बता रहा है जबकि भारत हमेशा इस बात से इनकार करता आया है।

Comments
English summary
Minister of External Affairs Sushma Swaraj wrote personal letters to Pakistan for granting visa to Kulbhushan Jadhav's mother.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X