क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'सुपरमैन' ने कश्मीर को 'विवादित' क्षेत्र कहकर 'हथियार मुक्त' किया, भारतीयों ने कहा-एंटी इंडिया

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर: बच्चों के लिए एनिमेटेड फिल्म बनाने वाली डीसी कॉमिक्स पर बहुत ही गंभीर आरोप लगे हैं। उसपर अपने फिल्म के जरिए भारत-विरोधी एजेंडा पर काम करने का आरोप लग रहा है। दरअसल, डीसी कॉमिक्स ने 'इंजस्टिस' नाम की एक एनिमेटेड फिल्म का क्लिप रिलीज किया है, जिसमें उसका भारत-विरोधी स्टैंड साफ नजर आ रहा है। क्लिप में कश्मीर को विवादित क्षेत्र कह जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि फिल्म के अहम किरदार ने वहां के तमाम मिलिट्री हार्डवेयर को तबाह करके उसे हथियार-मुक्त क्षेत्र बना दिया है। भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स डीसी कॉमिक्स की इस हरकत को नहीं पचा पा रहे हैं और उससे फौरन क्लिप डिलीट करने की मांग कर रहे हैं। (तस्वीरें- डीसी के यूट्यूब वीडियो के सौजन्य से)

फिल्म में कश्मीर को बताया 'विवादित' क्षेत्र

फिल्म में कश्मीर को बताया 'विवादित' क्षेत्र

डीसी कॉमिक्स की एनिमेटेड फिल्म 'इंजस्टिस' ने भारत में सोशल मीडिया पर बहुत बड़ा बवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल, इस फिल्म में कश्मीर को 'विवादित' क्षेत्र बता दिया गया है। डीसी कॉमिक्स की इस हरकत पर सोशल मीडिया पर भारतीयों की ओर से जबर्दस्त गुस्से का इजहार किया जा रहा है। यहां तक कि एंटी इंडिया सुपरमैन भी जबर्दस्त ढंग से ट्रेंड होने लगा है। यह फिल्म कॉमिक बुक के नाम पर ही वीडियो-गेम सीरीज का हिस्सा है। लेकिन, इसके लिए ऐसे कंटेंट का इस्तेमाल किया गया है, जो कि लोगों को भारतीय संप्रभुता के लिहाज से बहुत ही आपत्तिजनक लग रहा है।

फिल्म में कश्मीर को 'हथियार-मुक्त' घोषित किया

फिल्म में कश्मीर को 'हथियार-मुक्त' घोषित किया

फिल्म के मुताबिक 'इंजस्टिस' की कहानी कुछ इस तरह है कि एक अहम किरदार जोकर ने सुपरमैन की गर्लफ्रेंड लुईस लेन की हत्या कर दी, जिसके बाद वह बेकाबू हो गया और तानाशाह बन बैठा। उसने पूरी पृथ्वी पर आधिपत्य जमा लिया। इसके बाद बैटमैन और उसके बाकी बचे हुए सहयोगी भी बागी बन गए। सोशल मीडिया पर इस फिल्म की जो क्लिप वायरल हो रही है, उसमें कॉमिक की दुनिया के इस कथित सुपरहीरो लड़ाकू विमानों और बाकी मिलिट्री हार्डवेयर को तबाह करते दिखाया गया है और आवाजें आ आ रही हैं कि उसने वंडरवुमन के साथ मिलकर 'सभी सैन्य उपकरणों' को तबाह कर दिया है और कश्मीर को 'हथियार-मुक्त' क्षेत्र घोषित कर दिया है। इसमें दोनों सेना के फाइटर जेट और दूसरे उपकरणों को खत्म करते नजर आ रहे हैं।

'विवादित सीन को डिलीट करो!'

'विवादित सीन को डिलीट करो!'

लेकिन, भारतीय सोशल मीडिया को यह एनिमेटेड क्लिप पसंद नहीं आई है और ट्विटर पर #एंटीइंडियासुपरमैन ट्रेंड होने लगा और लोगों ने अपनी नाराजगी का बेहद गुस्से में इजहार किया है। कुछ लोगों ने तो डीसी कॉमिक्स को बायकॉट करने तक का आह्वान कर दिया है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, 'पश्चिम के लोग अब भारत-विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने के लिए एनिमेटेड फिल्मों का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह घटिया हरकत काम नहीं कर पाएगा। डीसी कॉमिक्स कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है और हमें बदनाम करने की इन आपत्तिजनक कोशिशों को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। विवादित सीन को डिलीट करो!'

डीसी कॉमिक्स के खिलाफ 'एंटी-इंडिया सुपरमैन' ट्रेंड हुआ

एक और यूजर ने आरोप लगाया है कि यह फिल्म, 'कश्मीर के खिलाफ प्रोपेगेंडा है। सुपमैन कश्मीर को विवादित क्षेत्र घोषित करता है। शर्म करो डीसी कॉमिक्स। #एंटीइंडियासुपरमैन'। एक और ट्विटर यूजर ने लिखा है कि 'डीसी कॉमिक्स पोपेगेंडा का प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। कश्मीर या पीओके के बारे में डीसी को कुछ भी नहीं पता है। यह डीसी कॉमिक्स आखिर अफगानिस्तान को हथियार-मुक्त क्यों नहीं कर सका। इसको बायकॉट करना चाहए।'

इसे भी पढ़ें- FATF क्या है, जिसने पाकिस्तान के 'भाईजान' तुर्की को भी ग्रे लिस्ट में डाला? जानिए क्या होगा असरइसे भी पढ़ें- FATF क्या है, जिसने पाकिस्तान के 'भाईजान' तुर्की को भी ग्रे लिस्ट में डाला? जानिए क्या होगा असर

'भारत सरकार इस फिल्म को न दे इजाजत'

एक शख्स का कहना है कि मैं बचपन से ही सुपरमैन और बैटमैन की फिल्में देखता रहा हूं, लेकिन आज मुझे गुस्सा आ रहा है। यह प्रचार करने का बहुत ही घटिया तरीका है। एक यूजर के मुताबिक, 'डीसी कॉमिक्स आखिर कब से भारत की संप्रभुता और अखंडता पर निशाना साधने लगा। यह कश्मीर को विवादित क्षेत्र कैसे कह सकता है, थोड़ा रिसर्च तो करना चाहिए। भारत सरकार को इस फिल्म को इजाजत नहीं देनीा चाहिए।' वैसे अभी तक डीसी कॉमिक्स की ओर से उसकी हरकत पर प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।

English summary
In DC Comics' animated film 'Injustice', Kashmir was described as a disputed area, Anti-India Sumnerman trended on social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X