क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पश्चिम बंगाल, ओडिशा के तटों के करीब पहुंचा अम्फान तूफान, कई जगहों पर आंधी तूफान और तेज बारिश, हाई अलर्ट पर राज्य

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान अम्फान अब सुपर साइक्लोन का रूप ले चुका है, इसने पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों पर दस्तक दे दी है। पश्चिमी मध्य बंगाल की खाड़ी के उपर से होता हुआ यह बंगाल और ओडिशा के तटों पर पहुंच चुका है और अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान का रूप ले चुका है। मौसम विभाग ने आज इसको लेकर चेतावनी जारी की है, यह तूफान आज भारी तबाही मचा सकता है, जिसके मद्देनजर एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है।

Recommended Video

Cyclone Amphan: तूफान ने Odisha और West Bengal में दी दस्तक, राज्य में High Alert | वनइंडिया हिंदी
हाई अलर्ट

हाई अलर्ट

तूफान के चलते आज भारी तबाही की आशंका है, बंगाल और ओडिशा के कई इलाकों में आज भारी बारिश शुरु हो गई है। उधर अम्फन तूफान को देखते हुए असम सरकार ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं पश्चिम बंगाल और ओडिशा के जिन इलाकों में खतरा है वहां लाखों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। पश्चिम बंगाल और ओडिशा हाई अलर्ट पर हैं। मौसम विभाग की ओर से जो बुलेटिन जारी किया गया है उसमे कहा गया है कि ओडिशा के पारादीप से तकरीबन 520 किलोमीटर दक्षिण में पश्चिम बंगाल के दीघा व दक्षिण पश्चिम तूफान का केंद्र रहेगा।

आंधी, तूफान, बारिश ने दी दस्तक

ओडिशा के पारादीप में 210 किलोमीटर प्रति घंटे की रप्तार से हवाएं चल रही हैं। भदरक में आज भारी बारिश और तूफान ने दस्तक दी, माना जा रहा है कि आज मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि आज सुबह तकरीबन 11.0 मिलीमीटर की बारिश हुई है, जोकि 144.1 मिलीमीटर तक पहुंच सकती है। वहीं प्रशासन की ओर से अम्फन तूफान को लेकर पुख्ता तैयारी की गई है। एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है।

एनडीआरएफ की टीमें तैनात

एनडीआरएफ सेकेंड कमांडेंट हावड़ा नीतीश उपाध्य्याय ने बताया कि नेशनल डिजास्टर रिस्पॉस फोर्स की 19 टीमों को पश्चिम बंगाल में तैनात किया गया है। जिसमे 6 टीमें 24 परगना, 4 टीमें ईस्ट मिदनापुर, 4 टीमें कोलकाता, 3 टीमें नॉर्थ परगना और एक टीम को हुगली व हावड़ा में तैनात किया गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अम्फान तूफान के मद्देनजर उच्च स्तरीय बैठक की और बंगाल व ओडिशा को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

अम्फन तूफान की पल-पल की अपडेट यहां पढ़िएअम्फन तूफान की पल-पल की अपडेट यहां पढ़िए

Comments
English summary
Super cyclone Amphan hit Odisha West Bengal heavy rain winfall IMD alert issued.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X