क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

योगी आदित्यनाथ ने जहां बताई थी बजरंगबली की 'जाति', उस सीट पर भी हारी बीजेपी

By विनोद कुमार शुक्ला
Google Oneindia News

नई दिल्ली। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। हालांकि, इन चुनावों में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की रैलियों की चर्चा भी जोरों पर रही। इन राज्यों में उनका स्ट्राइक रेट 50 फीसदी से ज्यादा रहा। अपने बयानों के कारण सीएम योगी आदित्यनाथ अक्सर चर्चा में रहे। उनके कई बयानों को लेकर विवाद भी पैदा हुआ और विपक्षी दलों ने उनपर हमला भी बोला।

अलवर में भगवान हनुमान को दलित कहा था

अलवर में भगवान हनुमान को दलित कहा था

राजस्थान के अलवर (Rural) में एक सभा के दौरान उन्होंने भगवान हनुमान को दलित कहा था, इस सीट पर बीजेपी को जीत नहीं मिली। 'हमारे पास बजरंगबली हैं, आप अली को अपने पास रखो' वाले बयान पर भी जमकर हल्ला मचा। तेलंगाना में बीजेपी को खास सफलता नहीं मिली वहीं, छत्तीसगढ़ में पार्टी के अनुमानों के उलट परिणाम चौंकाने वाले रहे। बीजेपी राजस्थान और एमपी में सत्ता बरकरार नहीं रख सकी लेकिन कांग्रेस को कड़ी टक्कर जरूर दी।

तेलंगाना में 8 रैलियां की थी योगी आदित्यनाथ ने

तेलंगाना में 8 रैलियां की थी योगी आदित्यनाथ ने

योगी आदित्यनाथ ने तेलंगाना में 8 रैलियां की और इस दौरान उन्होंने कहा था कि जो हाल निजामों का हुआ था, बीजेपी के सत्ता में आने के बाद वही हाल ओवैसी का भी होगा। इस बयान पर भी जमकर हल्ला मचा था और ओवैसी ने भी योगी आदित्यनाथ को आड़े हाथों लिया था। यहां भी पार्टी को घोसा महल सीट से ही संतोष करना पड़ा। छत्तीसगढ़ में योगी आदित्यनाथ ने 23 रैलियां की लेकिन इन इलाकों में बीजेपी को 5 सीटों पर जीत हासिल हुई। छत्तीसगढ़ में बीजेपी के खाते में केवल 15 सीटें आईं।

राजस्थान और एमपी में अधिक रैलियां की

राजस्थान और एमपी में अधिक रैलियां की

मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। यहां योगी आदित्यनाथ ने तीन दिनों में 17 रैलियां की। यहां योगी आदित्यनाथ का स्ट्राइक रेट 70 फीसदी से अधिक रहा। राजस्थान में बीजेपी की हालत कुछ खास अच्छी नहीं थी और इस राज्य में उन्होंने 5 दिनों में 26 रैलियों को संबोधित किया था, इस राज्य में पार्टी काफी डैमेज कंट्रोल किया। जबकि राजस्थान में योगी आदित्यनाथ का स्ट्राइक रेट 60 फीसदी रहा।

English summary
Strike rate of Yogi Adityanath’s rallies over 50 per cent in Assembly polls
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X