क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्‍मू कश्‍मीर सरकार ने पर्यटकों पर पत्‍थरबाजी की खबरों को बताया झूठा, कहा मीडिया पर लेंगे एक्‍शन

। जम्‍मू कश्‍मीर में पर्यटकों पर पत्‍थरबाजी की खबरों को राज्‍य सरकार के दो मंत्रियों ने पूरी तरह से नकार दिया है। राज्‍य में मंत्री नईम अख्‍तर और तस्‍सादुक हसैन मुफ्ती का कह‍ना है कि ये खबरें पूरी तरह से गलत हैं और राज्‍य की छवि को खराब करने के मकसद से फैलाई जा रही हैं।

Google Oneindia News

श्रीनगर। जम्‍मू कश्‍मीर में पर्यटकों पर पत्‍थरबाजी की खबरों को राज्‍य सरकार के दो मंत्रियों ने पूरी तरह से नकार दिया है। राज्‍य में मंत्री नईम अख्‍तर और तस्‍सादुक हसैन मुफ्ती का कह‍ना है कि ये खबरें पूरी तरह से गलत हैं और राज्‍य की छवि को खराब करने के मकसद से फैलाई जा रही हैं। अख्‍तर ने कहा कि जम्‍मू कश्‍मीर देश का सबसे सुरक्षित पर्यटन स्‍थल है और ऐसे में मीडिया को राज्‍य की छवि खराब करने वाली झूठी खबरों को फैलाने से बचना चाहिए। अख्‍तर ने टूरिस्‍ट्स से अपील की है कि वे राज्‍य में आकर यहां के लोगों की मेहमाननवाजी से रूबरू हों।

jammu-kashmir-tourists-stone-pelting

शुरू हुआ है पर्यटकों को आने का मौसम

मंगलवार को एक राष्‍ट्रीय अखबार की ओर से कहा गया था कि कश्‍मीर में शोपियां एनकाउंटर के विरोध में हुई पत्‍थरबाजी में कुछ पर्यटकों को भी निशाना बनाया गया है। नईम अख्‍तर ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह से बकवास करार दिया है। उन्‍होंने कहा है कि इस तरह की कोई घटना पूरे राज्‍य में कहीं नहीं हुई है। उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में अभी पर्यटकों के आने का सीजन है और यहां पर पर्यटन बढ़ना शुरू हुआ है। ऐसे में इस तरह की खबरें राज्‍य के पर्यटन उद्योग का पटरी से उतारने की कोशिशों का हिस्‍सा हैं। उन्‍होंने कहा कि वह इस मसले को आगे लेकर जाएंगे और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ इस पर चर्चा करेंगे। उन्‍होंने मीडिया से अपील की कि राज्‍य की अर्थव्‍यवस्‍था और यहां के लोगों की रोजी-रोटी सिर्फ पर्यटन पर ही निर्भर है और मीडिया यहां के पर्यटन को फिर से पटरी पर लाने में मदद करे।

ट्यूलिप गार्डन पहुंचते हजारों पर्यटक

राजधानी श्रीनगर में इस समय एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन खुलाा है और स्‍थानीय लोगों के अलावा देश के अलग-अलग हिस्‍से से पर्यटक इसे देखने आते हैं। राज्‍य के पर्यटन मंत्री तस्‍सादुक हसैन मुफ्ती ने जानकारी दी कि मंगलवार को करीब 5,000 टूरिस्‍ट्स और स्‍थानीय लोगों ने ट्यूलिप गार्डन का दीदार किया तो वहीं, 2,100 से ज्‍यादा लोगों ने गुलमर्ग में गोंडोला राइड का आनंद उठाया। वहीं नईम अख्‍तर ने दावा किया हाल ही में हुए एक सर्वे में जम्‍मू कश्‍मीर को सबसे सुरक्षित पर्यटन स्‍थल करार दिया गया है।

English summary
जम्‍मू कश्‍मीर में पर्यटकों पर पत्‍थरबाजी की खबरों को जम्‍मू कश्‍मीर सरकार के मंत्री ने बताया पूरी तरह से गलत।
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X