क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आम्रपाली ग्रुप ने वर्ल्ड कप विजेता टीम के प्लेयर्स को विला देने का किया था वादा लेकिन...

Google Oneindia News

नयी दिल्ली (ब्यूरो)। धीरे-धीरे पनपते विवादों के बीच रियल एस्टेट कंपनी आम्रपाली ग्रुप से बतौर ब्रांड एंबेसडर अपना संबंध खत्म करने वाले टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अब टर्बिनेटर हरभजन सिंह का साथ मिल गया है। धोनी के इस्तीफे के बाद हरभजन सिंह ने ट्विट कर धोनी की तारीफ की है। अपने ट्वीट में हरभजन ने धोनी को 'Well Done' कहा है। सनसनीखेज खुलासा: आम्रपाली ग्रुप में धोनी की पत्नी साक्षी की है 25 फीसदी हिस्सेदारी!

Still haven't got our villas, well done Dhoni for breaking ties with Amrapali
इसके अलावा हरभजन सिंह ने आम्रपाली ग्रुप के मालिक अनिल शर्मा पर वादा पूरा ना करने का भी आरोप लगाया है। ट्वीट कर हरभजन ने कहा है कि 'आम्रपाली ग्रुप ने '2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के प्लेयर्स को विला देने का वादा किया था लेकिन इसे पूरा नहीं किया।' #AmrapaliMisuseDhoni: लोगों की गालियों से परेशान धोनी ने कहा, बात करूंगा आम्रपाली से

वहीं इस संबंध में ग्रुप के मालिक ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि ''वर्ल्ड कप के बाद मैंने 11 क्रिकेटरों को विला देने की बात कही थी। मैंने अपना वादा पूरा किया है। बीच में किसी ने संपर्क नहीं किया। आज भी उन क्रिकेटरों के नाम पर विला अलॉटेड हैं। आम्रपाली ग्रीन वैली के विला में प्रोजेक्ट बनकर तैयार है। वे प्रॉसेस फॉलो करें और आकर ले लें।''

मीडिया से बातचीत करते हुए अनिल शर्मा ने कहा कि आज तक हमसे कभी संपर्क नहीं किया गया। कोई सामान तो है नहीं कि हम उठाकर उन्हें दे दें। विला देने का एक प्रॉसेस होता है। हरभजन आज बयानबाजी कर रहे हैं। वे पहले सामने नहीं आए। सीधे तौर पर आरोप नहीं लगा सकते कि हमने वादा किया और निभाया नहीं।''

वहीं धोनी के बतौर ब्रांड एंबेसडर ग्रुप से कांट्रैक्ट खत्म करने पर अनिल शर्मा ने कहा है कि ''वो खुद नहीं चाहते कि धोनी अब उनकी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर रहें।'' शर्मा ने ग्रुप की कंपनी आम्रपाली माही डेवलपर्स को एक चैरिटेबल कंपनी बताया। आपको बताते चलें कि धोनी की पत्नी साक्षी इस कंपनी में 25 फीसदी की हिस्सेदार हैं। खबर ये भी है कि अब साक्षी ने भी ग्रुप से किनारा कर लिया है।

Comments
English summary
Indian cricketer Harbhajan Singh on Saturday welcomed skipper MS Dhoni decision to break ties with Amrapali group.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X