क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिजली और पानी चोरी में फंसे आजम खान, दर्ज हुआ एक और केस

Google Oneindia News

रामपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। एक के बाद एक कई केस दर्ज होने के बीच अब उनके उपर बिजली और पानी की चोरी को लेकर एक और केस दर्ज हो गया है। उनके और उनकी पत्नी राज्यसभा सदस्य डॉ. तजीन फात्मा के हमसफर रिसॉर्ट में बिजली और पानी की चोरी पकड़ी गई है। बिजली विभाग के जेई ने कार्रवाई की पुष्टि की है।

Azam Khan

जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह से भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने शिकायत की थी कि आजम खां के रिसॉर्ट में बिजली चोरी की जा रही है। यहां सरकारी धन से दो नलकूप लगे हैं, जिनके पानी की सप्लाई सिर्फ रिसॉर्ट और खेतों के लिए की जाती है। रिसॉर्ट में 50 से ज्यादा एसी लगे हैं, लेकिन कनेक्शन सिर्फ पांच किलोवाट का है। जिसके बाद सिंचाई और बिजली विभाग के अफसरों की टीम ने एसडीएम प्रेम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में छापा मारा।

मामले में जेई राहुल ने बताया कि यहां पांच किलोवाट का कनेक्शन लिया गया है। उन्‍होंने बताया कि रिसॉर्ट में चोरी की बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था, इसलिए बिजली विभाग के कर्मचारियों ने चोरी की जा रही बिजली कनेक्शन का केबल काट दिया है। इस पर तजीन के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं पानी के दुरुपयोग को लेकर भी कार्रवाई की गई है।

विभाग अब इस बात की छानबीन में जुटा है कि पानी का कनेक्शन वैध है या नहीं। इसके लिए नगरपालिका से भी संपर्क साधा गया है। जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि रिसॉर्ट के अंदर दो नलकूप लगे हैं। एक खेतों की सिंचाई के लिए है और दूसरा पानी की टंकी के लिए। टंकी गांव के लिए बनी है, लेकिन ग्रामीणों को पानी नहीं दिया जा रहा है। इसी तरह सिंचाई के लिए लगे नलकूप से सिर्फ आजम के खेतों की सिंचाई हो रही है। इस मामले में भी कार्रवाई की जाएगी।

अगले 2-3 दिनों में दिल्ली कांग्रेस को मिल जाएगा अपना अध्यक्ष, सोनिया ने बुलाई मीटिंगअगले 2-3 दिनों में दिल्ली कांग्रेस को मिल जाएगा अपना अध्यक्ष, सोनिया ने बुलाई मीटिंग

Comments
English summary
SP leader Azam Khan’s resort ‘Humsafar’ raided, power supply cut over electricity theft
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X