क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बालासुब्रमण्यम ने किया 'प्रेम' से प्यार और बन गए सलमान की आवाज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का आज लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। पिछले काफी समय से वह अस्पताल में भर्ती थे। कई दिनों से अस्पताल मे उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी, गुरुवार को बालासुब्रमण्यम की हालत काफी ज्यादा खराब हो गई थी, जिसके बाद आज उनका निधन हो गया। एसपी बालासुब्रमण्यम को फिल्म इंडस्ट्री में मखमली आवाज का जादूगर कहा जाता था। उन्होंने कई फिल्मों में गाने गाए जोकि काफी लोकप्रिय हुए और सदाबहार बन गए। बालासुब्रमण्यम ने बॉलीवुड में सलमान खान की कई फिल्मों में गाने गाए और पर्दे के पीछे सलमान खान की वो आवाज बने। सलमान खान को 90 के दशक में अलग पहचान दिलाने का श्रेय भी एसपी बालासुब्रमण्यम को ही जाता है।

इसे भी पढे़ं- SP Balasubrahmanyam Hindi Songs: इन यादगारों गानों में हमेशा जिंदा रहेगी एसपी बालासुब्रमण्यम की दिल छू लेने वाली आवाजइसे भी पढे़ं- SP Balasubrahmanyam Hindi Songs: इन यादगारों गानों में हमेशा जिंदा रहेगी एसपी बालासुब्रमण्यम की दिल छू लेने वाली आवाज

Recommended Video

RIP SPB: Bollywood से लेकर Politicians ने SP Balasubrahmanyam को ऐसे दिया Tribute । वनइंडिया हिंदी
 सलमान-सूरज बड़जात्या-एसपी बालासुब्रमण्यम की जोड़ी

सलमान-सूरज बड़जात्या-एसपी बालासुब्रमण्यम की जोड़ी

सूरज बड़जात्या, सलमान खान और एसपी बालासुब्रमण्मय की तिकड़ी 90 के दशक में काफी लोकप्रिय हुई थी। इस तिकड़ी कि सबसे बड़ी हिट मैने प्यार किया को माना जाता है, इस फिल्म ने सलमान खान को बड़े पर्दे का सुपरस्टार बना दिया। इस फिल्म से सलमान खान तकरीबन हर किसी के घर तक पहुंचे और उन्हें एक पहचान मिली। 90 के दशक में सलमान खान प्रेम नाम से हर किसी के दिलों में बस गए, हर मां प्रेम के रूप में अपने बेटे को देखना चाहती थी, वह हर किसी भाभी के चहेते देवर बन गए।

आवाज का जादू

आवाज का जादू

सलमान खान जिस तरह से पर्दे पर अपनी मासूमियत से हर किसी का दिल जीत लेते थे, तो पर्दे के पीछे एसपी बालासुब्रमण्यम की मखमली आवाज ने सलमान खान को 90 के दशक का सबसे बड़ा स्टार बना दिया। उनकी फिल्म हम आपके हैं कौन बॉलीवुड की अबतक की चुनिंदा सुपरहिट फिल्मों मेमं गिनी जाती है। जिस तरह से फिल्म में सलमान खान हाथ में मेलोडियन लिए हम आपके हैं कौन में नजर आए उसने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया। एसपी बालासुब्रमण्मयम की आवाज ने लोगों के कानों में जादू सा कर दिया। फिल्म में एसपी बालासुब्रमण्यम की आवाज सलमान खान पर इतनी फिट बैठती थी कि इसे ही लोग सलमान की असल आवाज मानते थे।

लता मंगेशकर ने दिया था सुझाव

लता मंगेशकर ने दिया था सुझाव

सलमान खान को प्रेम के रूप में इंडस्ट्री में स्थापित करने वाले सूरज बड़जात्या को लता मंगेशकर ने एसपी बालासुब्रमण्यम के नाम का सुझाव दिया था। उन्होंने ही बड़जात्या को सुझाव दिया था कि सलमान खान नया चेहरा हैं और उन्हें नई आवाज की जरूरत है। मैंने प्यार किया के सभी गाने सुपरहिट हुए, लेकिन फिल्म में दिल दीवाना और मेरे रंग में बसने वाली गाने ने लोगों पर अपना जादू कर दिया। इन गानों में एक अलग सी आवाज थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। यहा आवाज ना सिर्फ मखमली बल्कि रोमांटिक और मधुर भी थी, जिसने हर किसी के दिल में अपनी अलग जगह बनाई।

किशोर के बाद पहले ऐसे सिंगर...

किशोर के बाद पहले ऐसे सिंगर...

एसपी बालासुब्रमण्यम से पहले बॉलीवुड ने किशोर कुमार ही ऐसे गायक के तौर पर जाने जाते थे जिन्होंने अपनी गायकी में कॉमेडी का रस घोला था, वह फिल्म की जरूरत के हिसाब से अपनी आवाज के साथ एक्सपेरिमेंट किया करते थे। लेकिन बालासुब्रमण्यम ने भी कुछ ऐसा ही किया लेकिन अपने खास अंदाज में। उन्होंने आजा शाम होने आई गाने को एक अलग पहचान दी। मैंने प्यार किया के बाद सूरज बड़जात्या किसी भी पहचान के मोहताज नहीं थे। इस फिल्म के बाद उन्होंने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्मों में गाने गाए।

एक के बाद एक सुपरहिट

एक के बाद एक सुपरहिट

मैंने प्यार किया के बाद सलमान खान की फिल्म साजन, लव, पत्थर के फूल रिलीज हुई। तीनों ही फिल्म में बालासुब्रमण्यम ने गाने गाए और लोगों ने इसे खूब सराहा। इन फिल्मों के गाने लोगों की जुबान पर चढ़ गए। साजन फिल्म में सुब्रमण्यम के साथ कुमार सानू ने भी गाने गाए। कुमार सानू ने संजय दत्त तो बालासुब्रमण्यम ने सलमान को अपनी आवाज दी। फिल्म का गाना बहुत प्यार करते हैं आज भी बालासुब्रमण्यम के अबतक के सबसे बड़े हिट गाने के तौर पर जाना जाता है। लव फिल्म में साथिया तूने क्या किया गाने ने जमकर धूम मचाई, इसके अलावा कभी तू छलिया लगता है गाने ने फिल्म में एक अलग ही समा बांधा था।

 हम आपके हैं कौन बनी बॉलीवुड क्लासिक

हम आपके हैं कौन बनी बॉलीवुड क्लासिक

1994 में फिल्म हम आपके हैं कौन बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। इस फिल्म को बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में गिना जाता है। फिल्म का गाना पहला पहला प्यार है, ये रात और ये दूरी आज भी लोगों के पसंदीदा गानों में शामिल है। इन तमाम फिल्मों में रोमांटिक किरदार निभाने के बाद सलमान खान अपने मैचो इमेज यानि दबंग छवि बनाने की ओर आगे बढ़े, इसके साथ ही सलमान खान और सुब्रमण्यम की जोड़ी जुदा हो गई। हालांकि 1999 में सलमान खान सूरज बड़जात्या की फिल्म हम साथ साथ हैं में एक बार फिर से प्रेम के रूप में नजर आए, लेकिन फिल्म में सुब्रमण्यम की आवाज नहीं थी। फिल्म में उदित नारायणन, सोनू निगम, हरिहरन ने अपनी आवाज दी। इन तमाम सिंगर्स के अलावा कमाल खान ने ओ ओ जाने जाना गाने में सलमान को अपनी आवाज दी और सलमान को प्रेम की छवि से बाहर निकाल दिया।

खत्म हुआ वो जादुई दौर

खत्म हुआ वो जादुई दौर

2013 में एसपी बालासुब्रमण्यम की वापसी एक बार फिर से बॉलीवुड में हुई। लेकिन इस बार उन्होंने सलमान की बजाए शाहरुख खान को फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में अपनी आवाज दी। 2015 में सलमान खान ने सूरज बड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो में प्रेम के रूप में एक बार फिर से वापसी की, लेकिन इस फिल्म में भी एसपी बालासुब्रमण्यम की आवाज नहीं थी। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 90 के दशक में उनकी आवाज जबरदस्त थी। लेकिन अब उम्र के चलते उनकी आवाज बदल गई है, लेकिन हमे यह नहीं भूलना चाहिए कि समय के साथ सलमान भी अब प्रेम नहीं रहे, अब उन्हें दबंग, चुलबुल पांडे के रूप में जाना जाता है।

इसे भी पढ़ें- बालासुब्रमण्यम के निधन की खबर सुन रो पड़े सलमान खान, कहा-दिल टूट गयाइसे भी पढ़ें- बालासुब्रमण्यम के निधन की खबर सुन रो पड़े सलमान खान, कहा-दिल टूट गया

Comments
English summary
SP balasubramaniam made Salman Khan superstar of 90's as Prem.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X