क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सोनू सूद फिर से बने रियल लाइफ हीरो, विदेश में फंसे 1500 छात्रों को पहुंचाया घर

Sonu Sood proves superhero again, sonu sood bring back 1500 medical students trapped in Kyrgyzstan

Google Oneindia News

मुबंई। कोरोना महामारी के बीच प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने वाले एक्‍टर सोनू सूद अपने नेक कामों से रियल लाइफ के हीरो बन चुके हैं। इस दौरान लोग उन्‍हें मसीहा, फरिश्ता, फिल्म इंडस्ट्री का नया रजनीकांत, रियल लाइफ हीरो, भाई, दोस्त और बेटा कहकर उनके कार्यों की सराहना कर रहे हैं। अब सोनू सूद ने विदेश में फंसे 1500 छात्रों को उनके वतन भारत बुलवाया है। सोनू सूद ने इसकी जानकारी ट्वीट करते हुए दी।

किर्गिस्‍तान में फंसे 1500 छात्रों को चर्टर प्‍लेन बुक कर वापस बुलवाया

किर्गिस्‍तान में फंसे 1500 छात्रों को चर्टर प्‍लेन बुक कर वापस बुलवाया

बता दें कुछ दिनों पूर्व ही सोनू सूद ने किर्गिस्‍तान में फंसे छात्रों को लाने का वादा किया था जिसे आज उन्‍होंने पूरा किया। किर्गिस्तान में फंसे 150 मेडिकल के छात्रों को चार्टर प्लेन से वापस लाकर सोनू एक बार फिर लोगों के हीरों बन गए हैं। किर्गिस्तान के इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस में पढ़ने वाले 1500 भारतीय छात्र वहां लॉकडाउन के कारण फंसे हुए थे। जिनको सोनू सूद ने चार्टर्ड प्लेन बुक करवाकर उनके घर पहुंचाया है। किर्गिस्तान में फंसे ये मेडिकल छात्र पूर्वांचल और बिहार समेत कई राज्यों के रहने वाले हैं। छात्रों ने सोनू सूद को थैंक्यू बोल कहा ये बॉलीवुड के रियल हीरो हैं। सोनू सूद की मदद से विदेश में फंसे मेडिकल के छात्रों को उनके वतन वापस पहुंचाया गया।

नौकरी की तलाश कर रहे प्रवासियों के लिए सोनू सूद ने लॉन्‍च किया ये ऐप, रोजगार दिलाने में करेगा मददनौकरी की तलाश कर रहे प्रवासियों के लिए सोनू सूद ने लॉन्‍च किया ये ऐप, रोजगार दिलाने में करेगा मदद

Recommended Video

Sonu Sood बने Superhero, Kyrgyzstan में फंसे 1500 Indian Students को पहुंचाया घर | वनइंडिया हिंदी
सोनू सूद ने साक्षा की ये बात

सोनू सूद ने साक्षा की ये बात

सोनू सूद ने छात्रों से किया वो वादा आज पूरा करते हुए वहां फंसे छात्रों को उनके घर पहुंचाया। सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपने ट्वीट में लिखा, "आज बहुत खुश हूं कि किर्गिस्तान से वाराणसी तक की पहली फ्लाइट ने आज उड़ान भरी। उन्‍होंने लिखा स्पाइस जेट को बहुत-बुहत धन्यवाद, जो उन्होंने मेरे मिशन को सफल बनाने में मेरी मदद की। अगली फ्लाइट किर्गिस्तान से विजग के लिए 24 जुलाई को उड़ान भरेगी। सभी छात्रों से यह अनुरोध है कि वह जल्द से जल्द अपनी जानकारी हमसे साझा करें। संदेश के अंत में सोनू सूद ने लिखा जय हिन्द।

स्पाइसजेट ने भी किया था ये ट्वीट

स्पाइसजेट ने भी किया था ये ट्वीट

सोनू सूद के इस मिशन को लेकर खुद स्पाइसजेट ने भी ट्वीट किया था। स्‍टपाइसजेट ने लिखा कि "ये एक ऐतिहासिक दिन है। स्पाइसजेट वास्तविक जीवन के हीरो सोनू सूद के साथ मिलकर किर्गिस्तान में फंसे 1500 भारतीय छात्रों को उनके परिवार से मिलाने के मिशन पर निकल चुका है। पहली 9 स्पेशल फ्लाइट दिल्ली से उड़ान भर चुकी हैं।

सोनू सूद फिर एक बार बने सुपर हीरो

महीनों तक विदेश में फंसे रहने के बाद अपने घर पहुंचने वाले छात्र बहुत खुश है और घर पहुंचकर इन छात्रों ने कहा कि सोनू सूद रियल हीरो हैं। सोनू सूद के इस मदद पर जमकर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोग उनकी इस नेक काम के लिए सराहना कर रहे हैं। वहीं कई लोग तरह-तरह की मदद मांग रहे हैं। यूजर सोनू सूद की फोटो की पूजा करने की बात कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा बहुत अच्छा काम कर रहे हो आप, भगवान का आशीर्वाद आप पर बना रहे।

सोनू सूद से छात्रों ने मांगी मदद

सोनू सूद से छात्रों ने मांगी मदद

सोनू सूद की मदद से आज वतन वापस आए किर्गिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों ने बताया कि वहां केवल भारतीय छात्र ही फंसे थे बाकी देशों के छात्र अपने देश वापव जा चुके थे। हम लोगों की मदद के लिए कोई भी आगे नहीं आया तब हम लोगों ने देखा की सोनू सूद ने प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने के लिए एक मुहिम चलाई है। ट्विटर के माध्यम से हमने अपनी समस्या को सोनू सूद तक पहुंचाया और घर वापस आने की इच्‍छा जाहिर की। जिसके बाद उनकी टीम ने फोन किया और और सोनू सूद ने हमसे बात की और जल्‍दी घर वापस लाने का वादा किया। जिसको उन्‍होंने आज पूरा किया। छात्रों के घर पहुंचने के बाद उनके मां-बाप भी सोनू सूद को दिल से दुआएं दे रहे हैं।

Comments
English summary
Sonu Sood proves superhero again, sonu sood bring back 1500 medical students trapped in Kyrgyzstan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X