क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शिवसेना ने 'सामना' में नेवी के पूर्व अधिकारी पर साधा निशाना, कहा- कोई मुंह तोड़ दे तो मुद्दे का राजनीतिकरण करते हैं

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुंबई शहर में कुछ दिन पहले नेवी के पूर्व अधिकारी के साथ शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की थी। जिसकी वजह थी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लेकर एक कार्टून शेयर करना। 65 वर्षीय पूर्व अधिकारी मदन शर्मा पर हुए इस हमले की काफी निंदा की गई। जब आरोपियों को गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद ही जमानत मिल गई तो शिवसेना की भी काफी आलोचना हुई। साथ ही मदन शर्मा ने कह दिया कि अगर सरकार नहीं चला सकते तो इस्तीफा दें। अब शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में मदन शर्मा पर जमकर निशाना साधा है।

'कार्टून को शेयर करके क्या मिल गया'

'कार्टून को शेयर करके क्या मिल गया'

मदन शर्मा पर हुए इस हमले को शिवसेना ने न्यायसंगत नहीं ठहराया और कहा कि क्यों उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ आपत्तिजनक बीतें लिखीं। शिवसेना ने कहा, 'मुंबई में नेवी के सेवानिवृत अधिकारी मदन शर्मा पर शिवसैनिकों ने हमला किया, इसका कोई समर्थन नहीं कर रहा है, इसकी आलोचना की जानी चाहिए लेकिन उस सेवानिवृत अधिकारी को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर व्यंग्यात्मक कार्टून को शेयर करके क्या मिल गया, जिन्हें राज्य की जनता ने चुना है। संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का सम्मान करें, क्या इन सज्जन को ये बात नौसेना में नहीं बताई गई?'

'क्या अब उन्हें पुरस्कार दिया जाएगा?'

'क्या अब उन्हें पुरस्कार दिया जाएगा?'

इसमें आगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पर तंज कसा गया है। बता दें रक्षा मंत्री ने घायल पूर्व अधिकारी की सेहत को लेकर उनसे बात की थी और उनपर हुए हमले की निंदा की थी। शिवसेना ने सामना में कहा है, 'क्या अब उन्हें (मदन शर्मा) पुरस्कार दिया जाएगा? आप उस राज्य के नेताओं के खिलाफ बोलते हैं, जहां रहते हैं, कमाते हैं, खुशी से जीते हैं और अगर कोई आपका मुंह तोड़ दे तो मुद्दे का राजनीतिकरण करने के लिए 'अन्याय, अत्याचार, आजादी पर हमला' का इस्तेमाल करते हैं।' इसमें आगे कहा गया है, 'कल को अगर कोई प्रधानमंत्री को, राष्ट्रपति को, उप राष्ट्रपति को या फिर नेवी चीफ को अपशब्द कहेगा, तो चिंता ना करें, उसे पद्मश्री दिया जाएगा।'

भाजपा पर भी साधा निशाना

भाजपा पर भी साधा निशाना

शिवसेना ने आगे भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि ऐसे बहुत से उदाहरण हैं जब यूपी, बिहार जैसे राज्यों में सेवानिवृत्त सशस्त्र बल के जवानों पर हमला किया गया, लेकिन भाजपा चुप रही। हमले के सिलसिले में अब तक शिवसेना के कमलेश कदम सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें मदन शर्मा ने कहा था, 'मैं देख रहा हूं कि बॉम्बे में किस तरह का प्रशासन चल रहा है, इसको देखकर सिर्फ बंबई के लोग नहीं पूरे महाराष्ट्र और भारत के लोग परेशान हैं। मैं आग्रह करूंगा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को कि अगर आपकी सरकार संविधान नहीं चला सकती है तो आप इस्तीफा दें।' इससे पहले उन्होंने कहा था कि इस देश में सबको अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार है।

पूर्व अफसर की पिटाई: संजय राउत बोले- UP में पूर्व सैनिकों पर हमले हुए, लेकिन रक्षा मंत्री ने उन्हें फोन नहीं किया पूर्व अफसर की पिटाई: संजय राउत बोले- UP में पूर्व सैनिकों पर हमले हुए, लेकिन रक्षा मंत्री ने उन्हें फोन नहीं किया

Comments
English summary
shiv sena slams navy veteran madan sharma in its editorial saamna also mention bjp
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X