क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली हिंसा का आरोपी शरजील इमाम गिरफ्तार, UAPA के तहत हुई कार्रवाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली में हुए हिंसक झड़प के आरोपी और जेएनयू में पीएचडी का छात्र शरजील इमाम को दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने यह कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत की है। शरजील इमाम को रविवार के दिन ही प्रोडक्शन वॉरंट पर असम से दिल्ली लाया गया था। बता दें कि दिल्ली पुलिस द्वारा अप्रैल में दाखिल की गई चार्जशीट में इमाम पर राजद्रोह का मुकदमा था।

Sharjeel Imam handcuffed by Delhi police action taken under UAPA

गौरतलब है कि शरजील इमाम पर आरोप है कि उसने दिल्ली हिंसा के दौरान देश की अखंडता और संप्रभुता को नुकसान पहुंचाने वाली गतिविधियों में लोगों को शामिल होने के लिए उकसाया था। उस पर आरोप है कि उसने खुलेआम देश के संविधान का अपमान किया और उसे फासीवादी दस्तावेज करार दिया था। दिल्ली लाए जाने से पहले गुवाहाटी की जेल में भड़काऊ भाषण देने के मामले में बंद था। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की एक टीम जुलाई में गुवाहाटी पहुंची थी। दिल्ली लाने से पहले उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया, जो पॉजिटिव निकला था। हालांकि, शरजील के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्पेशल सेल की टीम वापस दिल्ली लौट आई थी।

बता दें कि कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद दिल्ली पुलिस से उसे अब असम से दिल्ली लेकर आई। दिल्ली पुलिस उससे दिल्ली हिंसा मामले में साजिश के आरोप और फंडिंग को लेकर पूछताछ करने के लिए रिमांड पर लेना चाहती थी। उस पर आरोप है कि उसने अपने भाषण में असम को देश के बाकी हिस्सों से काटने की बात कही थी। जिसके बाद उसपर आपराधिक साजिश, राष्ट्रद्रोह और धर्म के आधार पर लोगों में मतभेद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस ने उसपर 124 ए, 153 ए और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: दुनिया भर में कोरोना फैलाने वाले वुहान में 8 महीने बाद खुल गए कॉलेज, विदेशी छात्रों को वापस आने की नहीं दी अनुमति

Comments
English summary
Sharjeel Imam handcuffed by Delhi police action taken under UAPA
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X