क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मैंने बहुत पी क्‍योंकि... Air India में महिला पर पेशाब करने वाले शख्‍स ने को-पैसेन्‍जर से शेयर की थी दिक्‍कत

एयर इंडिया की फ्लाइट में अपने 70 साल की महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा के को-पैसेन्‍जर ने बताया है कि उसकी हालत शराब पीने के बाद बहुत खराब थी और उसने उन्‍हें बताया था कि क्‍यों वो इतनी शराब पी रहे।

Google Oneindia News

airindia

एयर इंडिया की फ्लाइट में पिछले दिनों आश्‍चर्यचकित कर देने वाली घटना हुई थी। जिसमें एक शख्‍स ने महिला के ऊपर पेशाब कर दिया था। नवंबर में हुई इस घटना के बाद शंकर मिश्रा नाम के शख्‍स को पुलिस ने पकड़ कर न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं अब 70 साल की महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा के को-पैसेन्‍जर ने मीडिया को दिए इंटरव्‍यू में कई खुलासे किए हैं उन्‍होंने बताया कि फ्लाइट में उस शख्‍स की हालत कैसी थी, और उसने अपनी प्राब्लम क्‍या शेयर की थी।

बहुत शराब पी ली थी और उनकी हालत ठीक नहीं थी

बहुत शराब पी ली थी और उनकी हालत ठीक नहीं थी

शंकर मिश्रा के फ्लाइट में को- पैसेन्‍जर जो यूएस में डॉक्‍टर हैं उन डॉ सुगाता भट्टाचार्य ने एडीवी टीवी को दिए इंटरव्‍यू में बताया कि शंकर मिश्रा, बहुत अधिक शराब पी ली थी और उनकी हालत ठीक नहीं थी वो असहज नहीं थे। इसका अंदाजा उन्‍हें इस बात से पता चला क्‍योंकि शंकर मिश्रा उनसे बार-बार एक ही सवाल पूछते रहे। ये वो ही शख्‍स शंकर मिश्रा है जिसने एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में महिला के ऊपर पैंट खोलकर पेशाब कर दिया था।

वह मुझसे एक ही सवाल कई बार-बार पूछ रहे थे

वह मुझसे एक ही सवाल कई बार-बार पूछ रहे थे

26 नवंबर की फ्लाइट में बिजनेस क्लास में शंकर मिश्रा के बगल में बैठे डॉक्टर सुगाता भट्टाचार्य ने बताया कि उन्होंने फ्लाइट के क्रू मेंबर्स के सामने शंकर मिश्रा की नशे की हालत के बारे में बताया था। डॉ भट्टाचार्य ने कहा "जब वह मुझसे एक ही सवाल कई बार पूछ रहे थे, तो मुझे एहसास हुआ कि वह असंगत हो सकते हैं। मैंने इसे क्रू को बताया तो वो मुस्कुराए।

शख्‍स ने अपने को-पैसेन्‍जर से शेयर की थी दिक्‍कत

शख्‍स ने अपने को-पैसेन्‍जर से शेयर की थी दिक्‍कत

डॉ. भट्टाचार्जी ने बताया कि शंकर मिश्रा ने उन्‍हें बताया था कि वो उसने इसलिए ज्‍यादा शराब पी क्योंकि उसके दिन का शेड्यूल बहुत हैट्टिक था और वे ठीक से सो नहीं पाए थे। डॉ भट्टाचार्जी ने कहा कि उसने मुझे बताया कि वह रात को अच्छी नींद लेने के लिए शराब पीता है।

रिकवेस्‍ट पर भी नहीं क्रू मेंबर्स ने नहीं बदली महिला की सीट

रिकवेस्‍ट पर भी नहीं क्रू मेंबर्स ने नहीं बदली महिला की सीट

इस बातचीत के कुछ ही देर बाद शंकर मिश्रा कथित तौर पर एक 70 वर्षीय महिला के पास गए, जिप खोली और उस पर पेशाब कर दी। डॉक्‍टर ने कहा कि महिला के लिए दूसरी सीट अरेन्‍ज करने के लिए हमने कहा लेकिन क्रू मेंबर ने मना कर दिया। जब विमान दिल्ली में लैंड किया तो शंकर मिश्रा एयर इंडिया द्वारा बिना किसी कार्रवाई के चले गए। एक दिन बाद महिला ने अपने साथ हुई घटना के बारे में एयर इंडिया ग्रुप के प्रेसिडेंंट को लिखा। एयर इंडिया ने 4 जनवरी को पुलिस शिकायत दर्ज की और रिपोर्ट में एयर इंडिया ने अपना बचाव करते हुए कहा चूंकि महिला पुलिस के पास नहीं गई तो उन्‍हें लगा कि दोनों पक्षों ने मामले को सुलझा लिया है।

पेशाब करने के बाद डर कर पूछ रहा था ये सवाल

पेशाब करने के बाद डर कर पूछ रहा था ये सवाल

बता दें शंकर मिश्रा को उनकी घिनौनी हरकत के छह सप्ताह बाद बीते शुक्रवार को बेंगलुरु से पुलिस ने उन्‍हें गिरफ्तार किया और ज्‍युडियल कस्‍टडी में भेज दिया है। डॉक्टर भट्टाचार्जी ने कहा कि उन्होंने एयरलाइन से भी शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने कहा मेरी नैतिक जिम्मेदारी एक को-पैसेन्‍जर का साथ देने के लिए, इसलिए मैंने दो पेज की कम्‍प्‍लेन लिखी। उन्‍होंने बताया पेशाब करने के बाद जब उसे लगा कि उसे गलती हो गई है तो वो उनसे पूछ रहा था कि क्‍या मुझे सजा होगी?

टाटा संस चेयरमैन ने मानी ये बात

टाटा संस चेयरमैन ने मानी ये बात

गौरतलब है कि नवंबर में फ्लाइट में हुई इस घटना को टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने स्वीकार किया है एयर इंडिया को तुरंत एक्‍शन लेना चाहिए था। चंद्रशेखरन ने कहा हम इस स्थिति से निपटने में असफल रहे। उन्‍होंने बताया कि आरोप शंकर मिश्रा को 15 दिनों से ज्‍युडिशयल कस्‍टडी में रखा गया है।

Recommended Video

Delhi To Patna Indigo Flight में Air Hostess से छेड़छाड़, कैप्टन से भी बदतमीजी | वनइंडिया हिंदी

अर्शदीप सिंह गिल कौन है, जिसे MHA ने खालिस्तानी आतंकवादी घोषित किया?अर्शदीप सिंह गिल कौन है, जिसे MHA ने खालिस्तानी आतंकवादी घोषित किया?

English summary
Shankar Mishra, who urinated on woman in Air India flight, shared his problem with his co-passenger
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X