क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली वालों पर सर्दी और स्मॉग का डबल अटैक, हवा हुई जहरीली, लोगों को सतर्क रहने की सलाह

Google Oneindia News

Recommended Video

Delhi NCR में Fog और Smog का डबल अटैक, बढ़ा प्रदूषण का स्तर | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली समेत इस वक्त पूरा उत्तर भारत हाड़ कंपाने वाली ठंड की चपेट में है, ऊपर से चल रही शीत लहर ने सर्दी में और इजाफा कर दिया है, राजधानी में रविवार को बीते 12 साल में दिसंबर का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया और पारा गिरकर 3.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, शहर में मध्यम धुंध छाये रहने से दृश्यता प्रभावित हुई तो वहीं आज भी सुबह से मध्यम धुंध छायी हुई है लेकिन ठंड के साथ ही दिल्लीवासियों को प्रदूषण की मार भी सहनी पड़ रही है।

दिल्ली की हवा हुई जहरीली

दिल्ली की हवा हुई जहरीली

रविवार को साल में दूसरी बार प्रदूषण का स्तर सबसे ज्यादा रहा जिसे देखते हुए अधिकारियों ने लोगों से कुछ दिनों तक घरों से बाहर कम निकलने सलाह दी है, अधिकारियों का कहना है कि मौसम की परिस्थितियां अनुकूल नहीं होने के कारण हवा की गुणवत्ता अगले कुछ दिनों तक गंभीर की श्रेणी में बनी रह सकती है और इस कारण लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है, खास करके सांस वाले मरीजों को, सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने दिल्ली के लोगों को प्राइवेट वाहन खासतौर पर डीजल वाहन का इस्तेमाल न करने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें: ठंड ने दिल्ली में तोड़ा रिकॉर्ड, 12 साल में दिसंबर का सबसे ठंडा दिन रहा रविवारयह भी पढ़ें: ठंड ने दिल्ली में तोड़ा रिकॉर्ड, 12 साल में दिसंबर का सबसे ठंडा दिन रहा रविवार

दिल्ली वालों पर सर्दी और स्मॉग का डबल अटैक

दिल्ली वालों पर सर्दी और स्मॉग का डबल अटैक

संडे को दिल्ली का एक्यूआई शाम 4 बजे 450 दर्ज किया गया, जो कि शनिवार के मुकाबले 29 प्वाइंट ज्यादा था।दिल्ली में एक्यूआई 37 जगहों में से 33 जगह सीवियर की श्रेणी में दर्ज किया गया। वहीं पीएम 10 का अधिकतम स्तर 780 और पीएम2.5 630 रहा। पूरे देश में सबसे खराब आबोहवा गाजियाबाद की दर्ज की गई है, यहां यह 478 रहा।

अगले तीन-चार दिनों तक यही रहेगा हाल

अगले तीन-चार दिनों तक यही रहेगा हाल

भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि कम हवा चलने और कम तापमान का दौर अगले तीन-चार दिन जारी रहेगा। इस वजह से प्रदूषकों का छितराव नहीं होगा और अगले दो-तीन दिन तक वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में बनी रह सकती है।

12 हॉट स्पॉट पर चीफ सेक्रेट्री की नजरें

12 हॉट स्पॉट पर चीफ सेक्रेट्री की नजरें

दिल्ली के हॉट स्पॉट में आनंद विहार, ओखला फेज 2, मुंडका, द्वारका सेक्टर-8, बवाना, आर के पुरम, रोहिणी, नरेला, जहांगीरपुरी, विवेक विहार, वजीरपुर और पंजाबी बाग शामिल हैं। इसके अलावा, टिकरी कलां से हजारों टन, नरेला बवाना से 36 हजार टन इंडस्ट्री वेस्ट हटाया गया है। नाहरपुर में 100 अवैध ऑटो वर्कशॉप को बंद किया गया है। प्रदूषण के लिहाज से चुने गए 12 हॉट स्पॉट पर अब सीधे चीफ सेक्रेट्री की नजरें रहेंगी। इसके लिए उन्होंने एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया है। इस ग्रुप में दिल्ली के बड़े अधिकारियों समेत फील्ड अफसर भी शामिल हैं। इस ग्रुप का मकसद प्रदूषण की समस्या को हल कराना है।

यह भी पढ़ें: ट्रांसजेंडर बच्चे पैदा कर सकता, लेकिन यह योजना सफल नहीं हो सकती- नितिन गडकरीयह भी पढ़ें: ट्रांसजेंडर बच्चे पैदा कर सकता, लेकिन यह योजना सफल नहीं हो सकती- नितिन गडकरी

Comments
English summary
Delhi's air on Sunday recorded its second worst day of 2018, as authorities said pollution will be "severe" for the next couple of days because of the weather.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X