क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत में आ सकती है Covid-19 की दूसरी लहर, क्या 10 नवंबर से पहले फिर लगेगा संपूर्ण Lockdown?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चीन के वुहान शहर से निकला कोरोना वायरस अब तक दुनिया भर में करोड़ों लोगों को बीमार कर चुका है वहीं, लाखों इस महामारी के चलते मौत का ग्रास बन गए। हालांकि इस बीच संपूर्ण लॉकडाउन के बाद कई देश महामारी की रफ्तार धीमी करने में कामयाब रहे लेकिन Covid-19 वैक्सीन आने तक महामारी के वापस आने की संभावना लगातार बनी रहेगी। इसी कड़ी में भारत के कई विशेषज्ञों ने देश में कोरोना वायरस के दूसरी लहर की संभावना जताई है।

क्या भारत में होगी लॉकडाउन-2 की घोषणा?

क्या भारत में होगी लॉकडाउन-2 की घोषणा?

गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार फिर तेज हो रही है। दुनिया भर में महामारी का प्रसार फिर से बढ़ रहा है, यही वजह है कि ब्रिटेन ने कोरोना के प्रकोप से बचने के लिए फ्रांस के बाद लॉकडाउन-2 की घोषणा कर दी है। इस खबर के सामने आने के बाद अब भारत में भी कोरोना की दूसरी लहर को लेकर विशेषज्ञों ने बड़ी चेतावनी दी है। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या भारत में भी 10 नवंबर से पहले संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा हो सकती है?

Recommended Video

Coronavirus: फरवरी तक लॉन्च हो सकती है Bharat Biotech की Covaxin | वनइंडिया हिंदी
शुरू हो चुकी है कोरोना की दूसरी लहर

शुरू हो चुकी है कोरोना की दूसरी लहर

हाल ही में एम्स दिल्ली के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने चेतावनी दी कि भारत में COVID-19 की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है। लोगों को बिना जरूरत घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। रणदीप गुलेरिया ने यह बयान तब जारी किया जब देशभर में कोरोना रोगियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। बतौर गुलेरिया, 'लापरवाही और वायु प्रदूषण के कारण कोरोना संक्रमण बढ़ता रहेगा। इस स्थिति पर ध्यान दिया जाना चाहिए अन्यथा, स्थिति भयावह हो सकती है।'

भारत में क्या है कोरोना की स्थिति

भारत में क्या है कोरोना की स्थिति

गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 46,967 नए मामले सामने आए हैं। पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 81,84,088 हो गई है और 475 नई मौतों के बाद मृत्यु दर बढ़कर 1,22,116 हो गई है। देश में एक्टिव कोरोना वायरस मामलों की संख्या 5,70,462 है, और ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 74,91,518 हो गई है। वहीं, त्योहारी सीजन के चलते दिल्ली समेत कई राज्यों के दैनिक मामलों में भारी वृद्धि देखी गई है। दिल्ली में अब 6 हजार से अधिक मामले रिपोर्ट किए जा रहे हैं।

फ्रांस के बाद ब्रिटेन ने की लॉकडाउन-2 की घोषणा

फ्रांस के बाद ब्रिटेन ने की लॉकडाउन-2 की घोषणा

यूरोप में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 5 नवंबर से अपने देश में दूसरे लॉकडाउन की घोषणा की है। यह लॉकडाउन 2 दिसंबर तक चलेगा। पीएम जॉनसन ने लॉकडाउन की घोषणा करने के बाद लोगों को घर के अंदर रहने के लिए कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि 2 दिसंबर के बाद, सरकार स्थिति की समीक्षा करने के लिए कड़ी मेहनत करेगी इसके बाद ही आगे के फैसले किए जा सकते हैं। पीएम के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से शेयर किए गए एक वीडियो संदेश में जॉनसन ने कहा, 'देश 5 नवंबर से लॉकडाउन के तहत होगा और यह लॉकडाउन 2 दिसंबर, 2020 को प्रभावी रहेगा।'

यूरोपीय देशों में कोरोना की दूसरी लहर से बढ़ी चिंता

यूरोपीय देशों में कोरोना की दूसरी लहर से बढ़ी चिंता

उधर, यूरोप में COVID-19 मामलों में अचानक स्पाइक के बाद, फ्रांस सरकार ने गुरुवार रात से फ्रांस में दूसरा लॉकडाउन लागू किया है। एक और लॉकडाउन की शुरुआत से कुछ घंटे पहले, पेरिसियों में शहर छोड़ने के लिए अफरा-तफरी देखी गई। ट्रैफिक बढ़ने के कारण शाम सात बजे तक फ्रांस की सड़कों पर 700 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। फ्रांस ने 1 दिसंबर तक देश में सख्त लॉकडाउन की घोषणा की है। पश्चिमी देशों द्वारा उठाए गए इस तरह के कदमों के चलते भारतीयों ने 10 नवंबर से पहले लॉकडाउन-2 की घोषणा को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।

भारत में लॉकडाउन-2 की संभावना कम

भारत में लॉकडाउन-2 की संभावना कम

हालांकि, भारत में कोरोना संक्रमण का ग्राफ नीचे की ओर है, इसलिए वर्तमान में ऐसी कोई संभावना नहीं है। हालांकि, सतर्क रहने की जिम्मेदारी हम सभी पर टिकी हुई है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए देश में अब तक 11 मिलियन (1 करोड़ 10 लाख) से अधिक कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। राहत की बात यह है कि जहां एक समय में 97,000 तक नए मामलों की संख्या पहुंच गई थी उसके मुकाबले वर्तमान में आधे नए केस रिपोर्ट हो रहे हैं। हालांकि कई राज्यों में यह नए केस में तेजी देखी गई है।

यह भी पढ़ें: चीन में भारत समेत कई देशों के यात्रियों की एंट्री बैन, बढ़ते कोरोना केस के चलते लिया फैसला

Comments
English summary
second wave of Covid-19 can come in India will there be complete lockdown before November 10
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X