क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आधार कार्ड व्यक्तिगत स्वंत्रता के हनन मामले पर 5 जजों की बेंच करेगी सुनवाई

आधार कार्ड व्यक्तिगत गोपनीयता के अधिकार का उल्लंघन करता है, मामले पांच जजों की बेंच करेगी सुनवाई

By Ankur
Google Oneindia News

नई दिल्ली। आधार कार्ड के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट ने पांच जजों की एक बेंच का गठन किया है, जो इस बात की सुनवाई करेगी कि क्या आधार कार्ड व्यक्तिगत गोपनीयता के अधिकार का हनन करता है। पांच जजों की यह बेंच उन तमाम याचिकाओं पर सुनवाई करेगी जो आधार कार्ड के खिलाफ दायर की गई है। इन तमाम याचिकाओ में याचिकाकर्ताओं का आरोप है कि आधार कार्ड की जानकारी मूल अधिकार का हनन करती है, जो लोगों को व्यक्तिगत गोपनीयता का अधिकार देती है।

supreme court

आधार कार्ड को लेकर तमाम याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि आधार कार्ड के लिए ली जाने वाली जानकारी जिसमें, उंगलियों का निशान, आंखों की पुतली का स्कैन लिया जाता है, जोकि व्यक्तिगत गोपनीयता का उल्लंघन है। भारत के एटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित बेंच जिसकी अगुवाई सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जेएस खेहर कर रहे हैं से कहा कि इस मामले को नौ जजों की बेंच को सौंपना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की आठ जजों की बेंच ने अपने फैसले में कहा था कि व्यक्तिगत गोपनीयता मूलभूत अधिकार नहीं है।

इसे भी पढ़ें- कोलकाता, रांची के 30 स्थानों पर सीबीआई का छापा, मिले अहम दस्तावेज

वेणुगोपाल ने सुप्रीम कोर्ट की आठ जजों के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि पांच जजों की बेंच इस मामले की सुनवाई नहीं कर सकती है। वहीं कोर्ट का कहना है कि पांच जजों की बेंच आधार कार्ड मामले की सुनवाई करते समय अपने फैसले को और मजबूत तरीके से देगी। कोर्ट ने कहा कि इस बात पर फैसला बाद में लिया जाएगा कि मामले की सुनवाई के लिए क्या नौ जजों की बेंच की आवश्यकता है या नहीं। इसके साथ ही कोर्ट ने इस बात से साफ कर दिया है कि पांच जजों की बेंच 18 जुलाई से इस मामले की सुनवाई शुरू करेगी और तमाम याचिकाकर्ताओं के पक्ष को सुनेगी।

English summary
The Supreme Court has decided to set up a 5 judge Bench to decide on whether Aadhaar violated right to privacy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X