क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सावरकर के पोते ने उद्धव ठाकरे से की मांग- 'राहुल गांधी की पब्लिक के सामने हो पिटाई'

Google Oneindia News

Recommended Video

Savarkar के Grandson की Uddhav से मांग, Rahul Gandhi की हो सार्वजनिक पिटाई। वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली- विनायक दामोदर सावरकर के पोते महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को उनकी एक पुरानी टिप्पणी याद दिलाकर अपने दादा के 'अपमान' के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'पिटाई' करने की मांग की है। रंजीत सावरकर आरोप है कि राहुल लगातार उनके दादा पर अंग्रेजों से माफी मांगने का आरोप लगा रहे हैं, जो कि झूठ है। इससे पहले वे राहुल गांधी के खिलाफ आपराधिक मुकदमा और राष्ट्रद्रोह का केस दायर करने की भी मांग कर चुके हैं। उधर उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उनकी पार्टी सावरकर पर अपने पुराने स्टैंड पर कायम है।

उद्धव से राहुल की 'पिटाई' करने की अपील

उद्धव से राहुल की 'पिटाई' करने की अपील

वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने 'मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं' वाले राहुल गांधी के बयान के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। अब उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अपील की है कि हिंदुत्व के आइकन का 'अपमान' करने के लिए कांग्रेस नेता की जनता के सामने 'पिटाई' करें। अपनी इस अपील के लिए सावरकर ने शिवसेना सुप्रीमो को उनकी एक पुरानी टिप्पणी याद दिलाई है, जिसमें उनके मुताबिक उन्होंने कहा था कि सावरकर का अपमान करने वालों की जनता के बीच पिटाई होनी चाहिए।

दादा ने अंग्रेजों की अधीनता स्वीकार नहीं की- रंजीत सावरकर

दादा ने अंग्रेजों की अधीनता स्वीकार नहीं की- रंजीत सावरकर

बता दें कि रंजीत सावरकर राहुल के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग पहले ही कर चुके हैं। उनकी शिकायत है कि "राहुल गांधी ने लगातार आरोप लगाया है कि मेरे दादा ने ब्रिटिश शासन से माफी मांगी थी, जो कि सच नहीं है। मेरे दादा ने सिर्फ जेल से रिहा होने के लिए अंग्रेजों की शर्तें स्वीकार की थीं। उन्होंने कभी भी ब्रिटिश सरकार की अधीनता नहीं स्वीकार की।" इससे पहले वीर सावरकर के पोते राहुल गांधी के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दायर करने की भी मांग की थी। उन्होंने शिवसेना को कांग्रेस से गठबंधन तोड़ लेने को भी कहा था।

राहुल ने कहा क्या था?

राहुल ने कहा क्या था?

गौरतलब है कि शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने वीर सावरकर को लेकर बीजेपी पर निशाना साधने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा था कि संसद में मुझे सही कहने के लिए माफी मांगने को कहा गया। 'मैं उनको बता दूं कि मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं,राहुल गांधी है। मैं कभी माफी नहीं मांगूंगा, चाहे मेरी जान ही क्यों न चली जाय।' राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस से भी कोई माफी नहीं मांगेगा, देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने जो किया है उसके लिए उन्हें राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए। उनके सहायक और गृह मंत्री अमित शाह को भी देश से माफी मांगनी चाहिए।

सावरकर पर हम अपने स्टैंड पर कायम- उद्धव

सावरकर पर हम अपने स्टैंड पर कायम- उद्धव

इस बीच शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि प्रदेश सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत चल रहा है और इसमें शामिल सभी पार्टियों की विचारधाराएं अलग हैं। उनके मुताबिक, 'पार्टी के तौर पर हम अलग हैं और हमारी विचारधाराएं भी अलग हैं। यह पहले भी था और शायद आगे भी रहेगा। लेकिन, यह सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत बनी है और सरकार के रूप में हम एकजुट हैं। हमारी पार्टी पहले ही सावरकर पर अपनी स्थिति दोहरा चुकी है और हम उसी पर कायम हैं।'

सावरकर का अपमान न करें- राउत

सावरकर का अपमान न करें- राउत

इससे पहले पार्टी नेता संजय राउत ने कहा था कि राहुल का बयान बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और सावरकर का बलिदान समझने के लिए राहुल को कांग्रेस नेता कुछ किताबें गिफ्ट करें। संजय राउत ने मराठी में लिखा- 'हम पंडित नेहरू, महात्मा गांधी को भी मानते हैं, आप वीर सावरकर का अपमान ना करें, बुद्धिमान लोगों को ज्यादा बताने की जरूरत नहीं होती।' एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अगर आज भी आप वीर सावरकर का नाम लेते हैं तो देश के युवा उत्तेजित और उद्वेलित हो जाते हैं, आज भी सावरकर देश के नायक हैं और आगे भी नायक बने रहेंगे, वीर सावरकर हमारे देश का गर्व हैं।' उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी को कोट कर लिखा था- सावरकर माने तेज, सावरकर माने त्याग, सावरकर माने तप ,सावरकर माने तत्व ...।

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र: राहुल के बयान का विरोध, 'मैं भी सावरकर' वाली टोपी पहनकर विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायकइसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र: राहुल के बयान का विरोध, 'मैं भी सावरकर' वाली टोपी पहनकर विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायक

Comments
English summary
Savarkar's grandson demands Uddhav Thackeray,Rahul Gandhi be thrash in front of public
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X